चंडीगढ़, 12 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सिंग व्यवसाय से जुड़े सभी पैरा मैडिकल स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का थीम ‘ए विजन फॉर फ्यूचर हैल्थ केयर’ दिया गया है, जो शायद कोविड-19 को देखते हुये दिया गया हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सिंग व्यवसाय का नाता मानवता से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन नर्सिंग स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जताने का दिन है जो कोविड-19 से लडऩे में अग्रिम पंक्ति में हैं। पिछले एक वर्ष से कोविड-19 महामारी से जूझ रहे देश-प्रदेश को इस महामारी से उभारने में नर्सिंग समुदाय का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि अपनी पारवारिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ अस्पतालों में भी नर्सिंज अपने कत्र्तव्य को स्नेह एवं करुणा के साथ बखूबी से निभाती है, तभी तो इनको सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है।