चंडीगढ़, 4 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पात्र नागरिकों को सुविधाएं देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से साढ़े 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए हैं। फिर भी यदि किसी लाभार्थी का बीपीएल सूची से नाम बाहर हो गया है तो वे अतिरिक्त जिला उपायुक्त के कार्यालय में जाकर अपना डेटा ठीक करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अधिक से अधिक गरीब लोगों को बीपीएल सूची में शामिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने बिजली बिल की सीमा को भी 9 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। अब अन्य राज्य भी पीपीपी का अनुसरण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री रविवार को अपने करनाल प्रवास के दौरान जन संवाद कार्यक्रम की श्रृंखला में वार्ड नम्बर 5 के लोगों के साथ संवाद कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड बनाए गए थे। इस लंबी अवधि के दौरान कुछ परिवारों ने आर्थिक उन्नति कर बीपीएल सीमा से ऊपर उठ गए। फिर भी कुछ लोग बीपीएल सूची में शामिल थे और ऐसे अपात्र लोगों के स्थान पर सरकार ने पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की कवायद शुरू की।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है, जिसके फलस्वरूप अब युवा पढ़ाई पर फोकस करके अपनी परीक्षा की तैयारी करते नजर आते हैं। जबकि इससे पहले युवा और उनके अभिभावक पर्ची और खर्ची के लिए नेताओं के पीछे दौड़ते थे और भारी भरकम राशि देकर नौकरी प्राप्त करते थे।
जन संवाद कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने बताया कि अब बगैर पैसे के नौकरी मिल रही है। जिनक पैसे का ब्योंत नहीं था, उन गरीब परिवार के बच्चे अब सरकारी नौकरी में आ रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार से लड़ रही है। किसी भी नेता व अधिकारियों व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जा रहा है। इस कार्य में जनता का सहयोग जरूरी है।
सरकारी अस्पतालों में मिलेगी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार अब सरकारी अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बना रही है ताकि गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
सीवरेज व एसटीपी ड्रेन की एक माह में विशेष अभियान चलाकर करवाएं सफाई
मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून का सीजन से पहले करनाल शहर की सभी सीवरेज व एसटीपी ड्रेन की एक माह का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के दिनों में लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीवरेज व नालों के रास्तों को चौड़ा किया जाए ताकि बरसाती पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।
उन्होंने वार्ड नम्बर 5 की विकास कॉलोनी, गोपी वाली गामड़ी, पाम एनक्लेव, कटाबाग तथा असंल डीआरटी एनक्लेव के लोगों की पीने के पानी की समस्या को लेकर निवारण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले एक माह के दौरान जहां नए ट्यूबवैल की जरूरत है वहां लगवाना सुनिश्चित करें तथा जल्द से जल्द पाईपलाईन बिछाने का कार्य भी पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर में पानी व सीवरेज को लेकर 13 करोड़ रुपये की राशि के कार्यों के टेंडर 6 जून को लग जाएंगे और इसके तुरंत बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कश्यप ने बताया कि वार्ड नम्बर 5 के अंदर पहले 352 बीपीएल राशन कार्ड थे और वर्तमान में बीपीएल राशन कार्डों की संख्या बढ़कर 874 हो गई है यानि 522 नए बीपीएल राशन कार्ड बन गए हैं।
सीवरेज को लेकर अंसल सिटी को उपायुक्त दे नोटिस
मुख्यमंत्री ने असंल सिटी में सीवरेज की समस्या को लेकर उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे अंसल सिटी को एक सप्ताह का नोटिस दें और नगर निगम तथा अंसल के बीच आपसी बातचीत करवाकर इस समस्या का समाधान निकालें ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
नगर निगम व एचएसवीपी कार्यालय में शिकायत काउंटर स्थापित करने के दिए निर्देश
श्री मनोहर लाल ने नगर निगम व एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में शिकायत काउंटर स्थापित करें और जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसके एक सप्ताह के अंदर-अंदर निरीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारी आम जनता की शिकायतों व समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका प्राथमिकता के आधार पर निवारण करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए आए हैं। जबकि पहले सत्ता के माध्यम से नेता लूट-खसौट तथा सत्ता सुख का भोग करते थे, लेकिन जब से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, तब से लेकर विकास कार्यो के साथ-साथ एक बहुत बड़ा व्यवस्था परिवर्तन दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर लोगों को बरगलाने का काम करेंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सरकार के द्वारा पिछले 8 वर्षो के दौरान जितने विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है उनको जनता के बीच में लेकर जाए तथा उनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाएं।
जन संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों ने की मुख्यमंत्री के व्यवस्था परिवर्तन की सराहना
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम की सराहना करते हुए लाभार्थियों ने कहा कि अब उन्हें घर बैठे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और 60 वर्ष की आयु होने पर बुढ़ापा पेंशन का लाभ मिल रहा है। जबकि पहले बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। आयुष्मान कार्ड की लाभार्थी ने बताया कि यदि आयुष्मान कार्ड नहीं बना होता तो वे कर्जे के नीचे दब जाती और शायद जिंदा भी नहीं रहती।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, मेयर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।