बुधवार, March 6, 2019
- चण्डीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा के गुरुग्राम में आज गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में गुरुग्राम शहर में मैट्रो के नेेटवर्क का विस्तार करने पर भी चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इसमें काफी रूचि दिखाते हुए मैट्रो से पुराने और नए गुरूग्राम को जोडऩे की बात कही।
- जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी उमाशंकर ने बताया कि हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन से पुरानी दिल्ली रोड़ पर कृष्णा चौक तक मैट्रो की अलायनमेंट को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद इसका विस्तार कृष्णा चौक से एन.एच. 48 अर्थात दिल्ली-जयपुर हाईवे तक के रूट को भी स्वीकृति मिल चुकी है और इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है जिसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट कॉर्पोरेशन लिमिटिड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से भी मंजूर किया जा चुका है।
- श्री उमाशंकर ने बताया कि यह लाईन दोनों मैट्रो अर्थात् डीएमआरसी तथा रैपिड मैट्रो के साथ लिंक होगी। दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के साथ यह लाईन हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन पर लिंक होगी तथा रैपिड मैट्रो के साथ इन्डस इंड साईबर सिटी मैट्रो स्टेशन पर मिलेगी। उन्होंने बताया कि एनएच 48 पर फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव किया गया है।
- इस विचार विमर्श के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम में मैट्रो के विस्तार पर चर्चा के लिए एक विशेष बैठक अलग से बुलाई जानी चाहिए क्योंकि यह बड़ा मामला है और आज थोड़े से समय में इसके सभी पहलुओं पर विचार करना संभव नही है। सदन ने इस विषय पर अलग बैठक बुलाने के सुझाव को स्वीकार कर लिया है।
- क्नैक्टिविटी के विषय में सिटी बस के प्रोजैक्ट पर भी बैठक में चर्चा की गई जिसमें श्री उमाशंकर ने बताया कि गुरूगमन नामक सिटी बस सेवा के अंतर्गत आने वाली जून-जुलाई तक 200 बसें चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिटी बसों को फरीदाबाद तक भी चलाएं। उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष सिटी बस चलाने के लिए भी कहा। इस बस का रंग भी अन्य सिटी बसों से अलग होगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस बस सेवा को सफल बनाने के लिए गुरूग्राम के स्थानीय नागरिकों की एक कमेटी बनाकर इसके रूट तय किए जाएं क्योंकि स्थानीय नागरिकों को ही ज्यादा आभास है कि सवारियां किस रूट पर ज्यादा मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लोगों की राय लेकर सिटी बस के दो रूटों में बदलाव किया गया है। इसके परिणाम पूछे जाने पर मुख्यमंत्री को श्री उमाशंकर ने बताया कि रूटों में बदलाव से सवारियों में बढोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि अब सिटी बस में मासिक यात्रियों की संख्या 4.5 लाख तक पहुंच गई है।
- श्री उमाशंकर ने बताया कि सिटी बस सेवा के अंतर्गत वर्तमान में 48 बसें तीन रूटों पर चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही दो और नए रूटों पर यह बस सेवा शुरू होगी जिसमें सैक्टर 106 द्वारका एक्सपै्रस वे से हुडा सिटी सैंटर, एंबीयंस मॉल से गुरूग्राम बस अड्डा (वाया हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन तथा राजीव चैक ) शामिल हैं। श्री उमाशंकर ने बताया कि जल्द ही 25 नई बसें भी सिटी बस सेवा के बेड़े में शामिल की जाएंगी।
- आज की बैठक में केंद्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर , मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, जिला परिषद के चेयरमैन कल्याण सिंह चैहान, नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर परमिला गजे कबलाना, शहरी स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, डीएलएफ के वाईस चेयरमैन राजीव सिंह, मेदांता द मैडिसिटी से डा. नरेश त्रेहन, मेक माई ट्रिप से दीप कालरा, सूकैम पॉवर सिस्टम्स लिमिटिड से कुवर सचदेवा, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी सी गुप्ता, पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल, मण्डलायुक्त मोहम्मद साईन, पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल, उपायुक्त अमित खत्री, जीएमडीए के अतिरिक्त सीईओ उतम सिंह व नरेश नरवाल उपस्थित थे जबकि वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद, ट्रांसपोर्ट विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह, नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग के प्रधान सचिव ऐ के सिंह, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ राकेश मनोचा ने चण्डीगढ मुख्यालय से वीडियों कान्फे्रंसिंग के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाई।
- देश में स्वच्छता में दसवें से नौंवे पायदान पर पहुंचा हरियाणा
- : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में हरियाणा के शहरों में आया सुधार
- : उत्तर भारत में 25-50 हजार आबादी में असंध को मिला सबसे स्वच्छ शहर का तमगा
- चण्डीगढ़, 6 मार्च - हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने प्रदेश के शहरी इलाकों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में बेहतर प्रदर्शन पर नागरिकों का आभार जताया है और भविष्य में भी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शुमार करने का आह्वान किया, ताकि हरियाणा को सबसे स्वच्छ प्रदेश बनाया जा सके।
- आज यहां जारी बयान में मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान में आमजन की भागीदारी के साथ लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में पूर्व सर्वेक्षण के मुकाबले सभी पालिकाओं को शामिल किया गया था। पालिकाओं की संख्या में बढोतरी और प्रतिस्पर्धा बढने के बावजूद हरियाणा ने बेहतर प्रदर्शन किया।
- पूर्व सर्वेक्षण में राज्यों में दसवें स्थान पर रहा हरियाणा वर्तमान सर्वेक्षण में एक पायदान उपर बढक़र नौंवे स्थान पर पहुंच गया है। इसी प्रकार 25 हजार से 50 हजार आबादी के वर्ग में उत्तर भारत में असंध ने स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता है।
- उन्होंने बताया कि नगर निगम करनाल की रैंकिंग 41 में सुधार होकर 24, नगर निगम रोहतक की रैंकिंग 89 में सुधार होकर 69, नगर निगम पंचकूला की रैंकिंग 142 में सुधार होकर 71 तथा गुरुग्राम नगर निगम की रैंकिंग 105 में सुधार होकर 83 हो गई है। बीते वर्ष देश के 100 स्वच्छ शहरों में हरियाणा के दो निगम को स्थान मिला था, जबकि इस बार चार निगम शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम अंबाला की रैंकिंग 159 में सुधार होकर 146, नगर निगम पानीपत की रैंकिंग 255 में सुधार होकर 188, नगर निगम यमुनानगर की रैंकिंग 313 में सुधार होकर 218 हुआ है।
- उन्होंने बताया कि आज दिल्ली विज्ञान भवन में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्री हरदीप पुरी ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को इसके लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने अधिकारियों और पालिकाओं को स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के प्रयास के लिए की गई मेहनत की सराहना की और आमजन के समर्थन पर आभार जताया।
- चण्डीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तीसरी बैठक में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 1443 करोड़ रूपए के बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें से लगभग 508 करोड़ रूपए वर्तमान में जीएमडीए द्वारा करवाए जा रहे कार्यों पर खर्च होंगे।
- आज की बैठक में चालू वित्त वर्ष के संशोधित प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई और जीएमडीए के पिछले डेढ़ साल के कार्यों की समीक्षा भी की गई। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, वी. उमा शंकर ने जीएमडीए का वर्ष 2019-20 के बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि 1443 करोड़ रूपए के बजट प्रस्तावों में से लगभग 508 करोड़ रूपए की राशि वर्तमान में चल रहे सुधारीकरण परियोजनाओं पर खर्च होगी। इन परियोजनाओं में लैफिटनेंट अतुल कटारिया चैक, उमंग भारद्वाज चैक से एनपीआर तक की सडक़ को 6 लेन की बनाना, महावीर चैक तथा हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन के चारों तरफ के सुधारीकरण के कार्य शामिल हैं।
- मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बताया कि गुरूग्राम में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजैक्टों के लिए भी 90 करोड़ रूप्ए की राशि का प्रावधान किया गया है जिसमें इन्टीग्रेटिड कमांड एण्ड कंट्रोल सैंटर की स्थापना, टैऊफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ सिटी वाईड पब्लिक सेफटी सीसीटीवी सिस्टम को चालू करना तथा सैंट्रलाईज्ड इंटीग्रेटिड वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के अंतर्गत बस क्यू शैल्टरों तथा सरकारी कार्यालयों में पब्लिक के लिए एक घंटे फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी इनीशिएटिवज में गुरूग्राम ना केवल हरियाणा में पहले नंबर पर है बल्कि शायद उत्तर भारत में भी पहले स्थान पर है।
- जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमा शंकर ने बताया कि इन इनीशिएटिवज के तहत गुरूग्राम में लगभग 600 किलोमीटर लंबी ऑप्टिकल फाईबर बिछाई जाएगी जिसमें से अब तक 105 किलोमीटर लंबी ऑप्टिकल फाईबर केबल बिछाई जा चुकी है तथा 250 किलोमीटर से ज्यादा डक्ट बिछाई गई हैं। यह कार्य 3 ऐजेंसियंा कर रही हैं और जून 2019 तक इसके पूरा होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि सिटी वाईड सीसीटीवी बेस्ड पब्लिक सेफटी तथ अडेप्टिव टैऊफिक मैनेजमेंट सिस्टम के प्रथम चरण के टैंडर हो चुके हैं। इस प्रणाली से पुलिस के थानों के अलावा स्ट्रीट लाईट, कचरा प्रबंधन सहित शहर की 16 सेवाएं जुड़ेंगी। श्री उमाशंकर ने बताया कि मॉल तथा अन्य प्राईवेट जगहों पर भी लगे लगभग 60 हजार कैमरे इस प्रणाली से जुड़ेगे।
- बजट प्रस्तावों में बताया गया कि 59 करोड़ रूप्ए की राशि मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलपमेंट पर खर्च होगी। इसमें गुरूग्राम महानगर सिटी बस लिमिटिड के लिए सैक्टर- 10 में बस अड्डे का निर्माण, फुट ओवर ब्रिज, चैराहों का सुधारीकरण तथा अन्य कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, सीएसआर के तहत जुटाई जाने वाली 23 करोड़ रूपए की राशि ग्रीन बैल्ट और पार्कों के विकास के अलावा वजीराबाद में जलाशय विकसित करने पर खर्च होगी। यही नहीं लगभग 59 करोड़ रूप्ए की राशि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जिसमें खेडक़ी माजरा सैक्टर-102 में मैडिकल अस्पताल का निर्माण, सैक्टर 67 में मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल तथा ताऊ देवीलाल स्पोट्र्स कम्पलैक्स में सिन्थैटिक टैऊक बिछाने जैसे चल रहे कार्यों के लिए प्रावधान किया गया है।
- लगभग 535 करोड़ रूप्ए की राशि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए निर्धारित की गई है जोकि इडीसी के प्राप्त होगी। इसमें सडक़ों का विकास, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज सिस्टम, स्टोर्म वॉटर डेऊनेज, पर्यावरण संरक्षण तथा वॉटर री-साईकलिंग के कार्य शामिल हैं। ईडीसी से प्राप्त होने वाली लगभग 43 करोड़ रूप्ए की राशि सैक्टर-72 व 72ए की मास्टर डिवाईडिंग रोड़ बनाने के अलावा, सैक्टर 58 से 115 के नए सैक्टरों में सडक़े बनाने पर खर्च होगी। श्री उमाशंकर ने बताया कि लगभग 86.95 करोड़ रूपए की राशि सडक़ों के ऑपे्रशन तथा मैन्टेनैन्श के लिए निर्धारित की गई है। पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, डेऊनेज तथा वॉटर री-साईकलिंग के लिए 208 करोड़ रूपए की राशि निर्धारित की गई है।
- वर्ष 2019-20 में 44.77 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान अस्टाब्लिसमेंट, वेतन, वेजिज, मैन पॉवर, आईटी तथा कम्युनिकेशन व जीआईएस इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगी। ईडीसी से मिलने वाले लगभग 534.90 करोड़ रूप्ए में से 120 करोड़ रूपए की राशि पानी और सीवरेज के चार्जिज से प्राप्त होगी।
- चण्डीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में गुरूग्राम के सैक्टर 52ए में फलॉवर मार्केट तथा सैंटर ऑॅफ एक्सीलैंस बनाने को मंजूरी दी
- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा गुरूग्राम के सैक्टर 52ए में लगभग 11.41 एकड़ भूमि पर फलॉवर मार्केट विकसित की जाएगी। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी उमाशंकर ने बताया कि फलॉवर मार्केट बनाने के लिए एसपीवी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में फूलों की बिक्री का काफी स्कोप है और इसको रैगुलेट करने के लिए फलॉवर मार्केट की स्थापना जरूरी है।
- श्री उमाश्ंाकर ने बताया कि यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में फलॉवर मार्केट बनाई जाएगी जिसमें प्री फैब्रिकेटिड स्ट्रक्चरों, शैड और प्री इंजीनियर्ड वस्तुओं का उपयोग होगा। दूसरे चरण में सैंटर ऑफ एक्सीलैंस बनाया जाएगा जिसमें आधुनिक ऑक्शन हॉल का निर्माण किया जाएगा। इस ऑक्शन हॉल में नवीनतम इलैक्ट्रॉनिक ऑक्शन की सुविधाएं होगी। किसानों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की किस्में उगाने के लिए वहां पर प्रशिक्षित किया जा सकेगा तथा किसान विदेशी एक्सपर्टो तथा उत्पादकों से भी रूबरू हो पाएंगे।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा के जिला पंचकूला में 8 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2019 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य मुख्य अतिथि होंगे, जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
- इस सम्बंध में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 23 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार जिला रेवाड़ी की श्रीमती रेखा लक्ष्मी सिंह चोकन को दिया जाएगा, जिसमें उन्हें 50000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार,खेल श्रेणी के अंतर्गत सुश्री नेहा गोयल, करनाल की सोनिया, चरखी दादरी की श्रीमती शंकुतला देवी, हिसार की एकता भ्याणा और कृष्णा देवी को 21000-21000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
- इसी प्रकार, राजकीय कर्मचारी श्रेणी में भिवानी की श्रीमती सरिता वार्डर और हिसार की श्रीमती रेणुका गंभीर, एसोशिएट प्रोफेसर, महिला उद्यमी श्रेणी के अंतर्गत सोनीपत की प्रवीण कुमार और पानीपत की शोभना, सामाजिक कार्य श्रेणी में पंचकूला की मिनाक्षी सिंगला, फरीदाबाद की डॉ० अर्चना भारतीय और सोनीपत की श्रीमती शालू त्यागी, आंगनबाड़ी कार्यकताओं में भिवानी की सविता, कुरुक्षेत्र की कर्मजीत कौर, कैथल की प्रवीण कुमार, सोनीपत की सुदेश व सुमन, हिसार की सुमनबाला, हिसार के जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रधानाचार्य टयूटर श्रीमती कामजीत को 21000-21000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार, नारी शक्ति पुरस्कार में सोनीपत की मंजू पहल, सुमन और पूनम आर्य तथा रोहतक की प्रवेश आर्य को 21000-21000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
- प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय पोषण पुरस्कार में वर्ष 2018-19 में राज्य के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली उपायुक्तों जिनमें पंचकूला, रेवाड़ी और कुरुक्षेत्र हैं, जिन्होंने छ: साल से नीचे के बच्चों के पोषण स्तर में अधिकतम वृद्धि दिखाई है, जिसके तहत 2 लाख रुपये का पहला पुरस्कार जिला पंचकूला, एक लाख रुपये का दूसरा पुरस्कार जिला रेवाड़ी और 25 हजार रुपये का तीसरा पुरस्कार जिला कुरुक्षेत्र को मिला है। उन्होंने बताया कि एक और अन्य राज्य स्तरीय पुरस्कार लिंगानुपात में वृद्धि वर्ष 2017-18 के लिए जींद, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के उपायुक्तों को दिया जाएगा, जिसके तहत 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपये क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले को दिया जाएगा। इस श्रेणी में जींद ने 29 अंकों की वृद्धि (898 से 927) दर्शायी है, जिसे प्रथम स्थान मिला है। इसी प्रकार, रेवाड़ी ने 19 अंकों की वृद्धि (893 से 912) दर्शायी है, जिसे दूसरा स्थान मिला है और महेन्द्रगढ़ ने 17 अंकों की वृद्धि (881 से 898) दर्शायी है, जिसे तीसरा स्थान मिला है।
- उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वूमन हैल्पलाइन 181 पर एक हैल्पबुक और महिलाओं पर कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ के अधिनियम, 2013 पर एक टूलकिट का शुभारंभ किया जाएगा।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से सात एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जय कृष्ण आभीर को अभिलेख विभाग का निदेशक और विशेष सचिव लगाया गया है।
- सैकेण्डरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव, महावीर सिंह को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
- यमुनानगर जिला परिषद व डीआरडीए यमुनानगर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कमलेश कुमार भादू को सैकेण्डरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।
- एचएसवीपी अम्बाला के सम्पदा अधिकारी, सुरेश कुमार (कासवान) को हिसार मण्डलायुक्त कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है।
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सुभाष चन्द्र सिहाग को सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और अतिरिक्त सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राजेश कुमार को खेल एवं युवा मामले विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विजेन्द्र सिंह को आयुषमान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा के युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए और उनके कौशल को निखारने के लिए हरियाणा सरकार ने 21 नये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और 24 अन्य को अपग्रेड करने की योजना तैयार की है। यह कार्य कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के अंतर्गत किया जाएगा।
- यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 से 11 आईटीआई संचालित की गई हैं और इसी सत्र से निजी क्षेत्र में 10 अन्य भी शुरू की गई हैं। सरकार द्वारा शुरू की गई आईटीआई में हिसार के बकलाना और सूरेवाला, महेन्द्रगढ़ के भौजावास, फरीदाबाद के तिगांव, पलवल के डिगौट, फरीदाबाद के मोहना, गुरुग्राम के ऊंचामाजरा, सोनीपत के जुआं, जींद में सफीदों के खेराखेमावती, यमुनानगर के नाचरौंद और सिरसा के अलीका में स्थापित की हैं।
- प्रवक्ता ने बताया कि दोपहिया चालक प्रशिक्षण केन्द्रों को स्थापित करके लड़कियों और महिलाओं को चालक प्रशिक्षण मुहैया करवाने के लिए यूएनडीपी, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग और हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड के साथ लेटर आफ अंडरस्टेडिंग किया गया है। ऐसे केन्द्र 21 राजकीय महिला आईटीआई में स्थापित किये जाएंगे जो अम्बाला, सोनीपत, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, करनाल, महेन्द्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, रोहतक, भिवानी, कैथल, चरखी दादरी, डूमरखां, जींद, फिरोजपुर झिरका, कुरुक्षेत्र, कालका के बिटना, टोहाना, बाहदुरगढ़ और सिरसा में खोले जाएंगे।
- उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली गे्रडिंग प्रणाली के तहत 83 राजकीय आईटीआई ने भाग लिया, जिसमे सढ़ौरा की राजकीय आईटीआई को देशभर में सातवां रैंक प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत एसयूआरवाईए (सूर्या) योजना के तहत 16338 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया गया है।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 के अंतर्गत 16152 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया गया है और इस योजना के अंतर्गत हरियाणा कौशल विकास मिशन राज्यों के सर्वश्रेष्ठ मिशनों में एक है। अप्रैंटिसशिप अधिनियम, 1961 के अंतर्गत राजकीय विभागों के कार्यालयों, बोर्डों और निगमों इत्यादि में वर्ष 2018-19 में अप्रैंटिसशिप पोर्टल पर 25035 सीटों को सृजित किया गया, जिसके अंतर्गत 20058 अप्रैंटिसशिप अनुबंधित किए गए। इस मामले में हरियाणा देशभर में पहले स्थान पर है।
- पार्ट-फाइंसनिंग नई आईटीआई स्थापित करने और अन्य को अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकार ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के लिए बीई 2019-20 के लिए 680.06 करोड रुपए के परिव्यय का प्रस्ताव किया है जबकि आरई 2018-19 में 547.83 करोड रुपए का परिव्यय रखा गया था जो 24.1 प्रतिशत की वृद्घि दर्शाता है।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता और संसदीय कार्य विभागों के सचिव और प्रशिक्षण (पदेन) के निदेशक और सतर्कता, हरियाणा के जांच अधिकारी नितिन कुमार यादव को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा श्रम आयुक्त, हरियाणा नियुक्त किया है।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर लगने वाली आदर्श आचार संहिता से पहले चुनावों से सम्बन्धित सभी तैयारियों को पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जा सके।
- श्री राजीव रंजन ने आज यहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव से संबंधित कार्यों के लिए कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार करने के साथ-साथ सेक्टर ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो-ऑब्जर्वर, सहायक खर्च पर्यवेक्षक के साथ-साथ चुनाव, आदर्श आचार संहिता और चुनाव खर्च निगरानी टीम के गठन की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने फॉर्म नम्बर 6, 6ए 7, 8, 8ए से सम्बन्धित फीडबैक हासिल की और प्रत्येक जिले के अधिकारी को इन फॉर्मों से सम्बन्धित लम्बित कार्यो को आगामी 10 दिनों के अंदर पूरा करने के आदेश भी दिए।
- उन्होंने चुनाव के दौरान जलसा, जूलूस व मतदान प्रकिया की विडियोग्राफी, फोटोग्राफी आदि के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से दर निर्धारित करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी जिलों द्वारा इस दिशा में की गई कार्यवाही की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के मतदान केंद्रो की पहचान कर मानचित्र तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के भवनों की स्थिति का अवलोकन कर वहां बिजली, पानी, रैंप व टॉयलेट आदि की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
- उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी राजनैतिक दलों के माध्यम से मतदाता सूचियों की त्रुटियों को ठीक करने का काम करे और सभी से बैठक कर इस बारे जागरुक करने का भी काम करे। उन्होंने डीएससी, लॉजिकल डाटा के बारे में फीडबैक लेते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों के सेक्टर अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दे और मैजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति कर सूचि पहुंचाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रेजाइडिंग अधिकारी को अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर करवाएं ताकि चुनावों में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
- श्री रंजन ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए वीवीपेट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक जिला में उपलब्ध ईवीएम व वीवीपेट मशीनों की संख्या आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो ईवीएम व वीवीपेट मशीन प्राप्त हुई हैं उनकी चेकिंग निर्धारित मापदंडों अनुसार कर ली गई है और सही प्रकार से कार्य कर रही हैं। इसी प्रकार उन्होंने मतदान उपरांत ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन के भंडारण एवं स्ट्रोंग रूम की स्थिति बारे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान उपरांत ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन को सुरक्षित तरीके से स्ट्रोंग रूम में रखा जाना है।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा आम चुनाव-2019 के लिए नागरिकों को उनके नाम, नए पंजीकरण, ब्यौरे में बदलाव और मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम (वीवीआईपी) लॉन्च किया हैं। निर्वाचन आयोग ने इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न माध्यमों की शुरूआत की है। देश के सभी जिलों में संपर्क केंद्र बनाए गए हैं।
- इस संबंध में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि लोक सभा आम चुनाव 2019 के संचालन में सूचना और संचार तकनीक के उपयोग पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला के दौरान वीवीआईपी कार्यक्रम लॉन्च किया गया। प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, आईटी इंचार्ज, नोडल अधिकारियों, राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के तकनीकी संसाधन सदस्यों ने भाग लिया।
- प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सी-विजिल एप्लीकेशन की जानकारी दी गई। इस एप्लीकेशन में आदर्श आचार संहिता/ खर्च सीमा का उल्लंघन के साक्ष्य आधारित सबूत और स्वचालित स्थान निर्धारण के साथ लाइव फोटो/वीडियों की सुविधा है। मोबाइल एप्प के माध्यम से कोई भी नागरिक शिकायत दर्ज कर सकता है। शिकायत मिलने के बाद फ्लाइंड स्क्वॉड मामले की जांच करेंगे और रिटर्निंग अधिकारी निर्णय लेंगे।
- उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान एंड्राएड आधारित ‘वोटर हेल्पलाईन’ एप्प को भी लॉन्च किया गया। इस एप्प से सभी नागरिक विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे मतदाता सूचि में अपना नाम तलाशना, ऑनलाइन फार्म जमा करना, आवेदन की स्थिति जानना, शिकायत दर्ज करना और एप्प पर जवाब प्राप्त करना। इस मोबाइल एप्प पर सभी फार्म, चुनाव परिणाम, उम्मीदवारों का शपथ पत्र, प्रेस विज्ञप्तियां, मतदाता जागरूकता और प्रमुख दिशा निर्देश उपलब्ध हैं।
- प्रवक्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगजनों के लिए पीडब्ल्यूडी एप्प लॉन्च की है। इस एप्प के माध्यम से दिव्यांगजन अपनी पहचान पंजीकृत, नया पंजीकरण, पते और अन्य ब्यौरे में बदलाव कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा सिर्फ संपर्क जानकारी दर्ज करने पर ही बूथ स्तर का अधिकारी उन्हें घर पर सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान दिव्यांगजन व्हिलचेयर की मांग भी कर सकते हैं।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा सरकार ने 13 लाख से अधिक नए बिजली के कनेक्शन जारी किए हैं। अब प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढक़र 64 लाख 80 हजार 585 हो गई है।
- बिजली निगमों के एक प्रवक्ता ने बताया कि नए कनेक्शन देने के साथ-साथ बिजली वितरण कपंनियों के लाइन लॉस भी घटे हैं। वर्ष 2016-17 में सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटा 30.02 प्रतिशत था, जो वर्ष 2017-2018 में घटकर 20.29 प्रतिशत रह गया है। इतना ही नहीं वर्ष 2017-18 के दौरान वितरण कम्पनियों ने लक्षित वर्ष से दो वर्ष पहले ही वित्तीय बदलाव हासिल कर लिया और 412.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है। वहीं, पिछले तीन माह से बिजली बिल सेटलमेंट स्कीम चल रही थी, जिसके तहत 4246 करोड़ रुपए डिफाल्टिंग अमाउंट सेटल हो गई है।
- उन्होंने बताया कि हरियाणा में बिजली वितरण का काम उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के पास है, इन दोनों कंपनियों की 22 फरवरी को हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) में एआरआर की जो पब्लिक हियरिंग थी, उसमें एचईआरसी ने भी दोनों कपंनियों के काम पर संतुष्टि जाहिर की थी। वहीं, इसी सरकार ने पहली बार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी प्रदान कर बिजली की दरें घटाकर लगभग आधी कर दी हैं। इससे प्रदेश के 41 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ हुआ है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत से अधिक है। इसके साथ ही भुगतान के विभिन्न ऑनलाइन तरीकों की शुरूआत से डिजिटल लेनदेन की संख्या अप्रैल 2018 के 43.30 लाख से बढक़र दिसंबर 2018 में 57.80 लाख हो गई है।
- उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में एक और स्मार्ट ग्रिड परियोजना के कार्यान्वयन का कार्य चल रहा है। इससे लगभग 2.5 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इसके अलावा, हरियाणा डिस्कॉम ने जुलाई, 2018 में अगले 3 वर्षों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एनर्जी एफिशिएंट सर्विस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
- उधर, म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता वाले गांवों की श्रेणी बढक़र 3474 हो चुकी है और प्रदेश के 7 संपूर्ण जिलों पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, फतेहाबाद, सिरसा और रेवाड़ी में शहरी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है। इस योजना को अपनाने वाले गांवों में सभी पुरानी व जर्जर तारों को बदलकर एरियल बंच केबल लगाई जाती हंै, पुराने व खराब मीटरों को निगम द्वारा बदला जाता है, साथ ही डिफॉल्टिंग बिजली बिलों का भुगतान करवाया जाता है।
- चण्डीगढ़, 6 मार्च- हरियाणावासियों को एक ओर नई शुगर मिलने जा रही है जिसका उदघाटन 7 मार्च को किया जाएगा। यह शुगर मिल जिला पानीपत के गांव डाहर में तैयार की गई है।
- इस उदघाटन कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा और समलखा के विधायक रविन्द्र मछरौली विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में जानकारी हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने दी।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज पंचकूला के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 4.11 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये आई.टी ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 29278 वर्ग फुट क्षेत्र में बने आई.टी ब्लॉक में विद्यार्थियों के लिये दो कंप्यूटर लैब के साथ-साथ सेमिनार हॉल, लेक्चर रूम, परीक्षा हॉल सहित सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है।
- इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हजारों वर्ष पहले से भारत शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राखीगढ़ी की खुदाई के दौरान मिले प्रमाणों से भी देश की सभ्यता और ज्ञान के विकास के प्रमाण सामने आए हंै। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से शिक्षा में उल्लेखनीय सुधार आये हंै और भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
- उन्होंने कहा कि भारत वीरों की भूमि है और समय आने पर भारतीय युवाओं ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि 2016 में उड़ी क्षेत्र में आतंकी हमले का जवाब देने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्णय पर सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक करके पड़ोसी देश की सीमा में जाकर आतंकियों को सबक सिखाया था। अब पुलवामा में आतंकियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण कार्यवाही के लिये भी भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है।
- शिक्षामंत्री ने इस मौके पर विद्याार्थियों द्वारा बनाई गई सुंदर व आकर्षक रंगोली की सराहना की और रंगोली बनाने वाले विद्याार्थियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की मांग पर इस महाविद्यालय में चार मंजिला छात्रावास बनाने के लिये 4 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।
- चण्डीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 18 पुलिस इस्पेंक्टरों को पुलिस उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है।
- पदोन्नत किए गए पुलिस इस्पेंक्टरों में जगदीश चंद्र, नरेन्द्र कुमार, मित्र पाल, हेमंत कुमार, राजेन्द्र सिंह, हंसराज, रोशनी देवी, सुशील कुमारी, लक्ष्मी देवी, अंग्रेज सिंह, संदीप सिंह, रमेश कुमार, सुंदर सिंह, नरेश कुमार, भारत भूषण, सतीश कुमार, विरेन्द्र सिंह और धर्मवीर सिंह शामिल है।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने युवाओं से आहवान किया है कि वे राष्ट्रीय कैडेट कोर व राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें ताकि वे अनुशासित युवा बनकर कुशल नेतृत्व प्रदान करने मे सक्षम हों।
- श्री आर्य बुधवार को एन.सी.सी. व एन.एस.एस के कैडेट्स व स्वयंसेवियों के सम्मान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस समारोह में एन.सी.सी. के उन सभी 27 कैडेट्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित परेड व प्रधानमंत्री रैली में भाग लिया था। इन में आठ गल्र्स कैडेट्स भी शामिल थी। हरियाणा की एन.सी.सी. की इस टुकड़ी ने लगातार चौथे वर्ष परेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से एन.एस.एस के आठ स्वयंसेवी को सम्मानित किया गया। जिनमें चार गल्र्स स्वयंसेवी (वालन्टियर्स) शामिल हंै। इन्होंने भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया। उन्होंने कैडेट्स व स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ 11-11 हजार रूपए की राशि का चैक प्रदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कैडेटों के सम्मान में अगले वर्ष इस राशि को बढ़ाकर 21 हजार किया जाएगा।
- राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर एन.सी.सी.का आदर्श ‘एकता एवं अनुशासन’ है, जबकि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श ‘मैं नही बल्कि आप’ है। ये दोनों संस्थाएं अपने आदर्शों पर कार्य कर युवाओं में राष्ट्र व समाज सेवा की भावना भरती हंै। इन संस्थाओं के कैडेट्स व स्वयंसेवियों को मानवता की सेवा करने के लिए रक्तदान, नेत्रदान का संकल्प लेते हैं।
- इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने हरियाणा को देश का सबसे बहादुर राज्य बताते हुए कहा कि क्षेत्रफल में हरियाणा देश का दो प्रतिशत भू-भाग है, जबकि भारतीय सेना में हरियाणा के 10.8 प्रतिशत जवान देश की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब-जब भी दुश्मन ने देश पर आक्रमण किया है, हरियाणा के वीर-जवानों ने डटकर मुकाबला किया है। आज पूरा देश उनकी वीरता का गान कर रहा है। आज जरूरत है कि देश का युवा वर्ग ऐसे जांबाजों के कारनामों से सीख लेकर देश सेवा के लिए आगे आएं।
- समारोह में राष्ट्रीय कैडेट कोर के अतिरिक्त महानिदेशक श्री आर.एस.मान ने एन.सी.सी. की गतिविविधयों का ब्यौरा देता हुए कहा कि एन.सी.सी. विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है। यह देश में 17 निदेशालयों के तहत कार्य कर 14 लाख से भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दे रहा है।
- कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल कुमार ने कहा कि एन.सी.सी. व एन.एस.एस. ने सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में कुशल नेतृत्व प्रदान किया है। उन्होंने आज सम्मानित हुए सभी युवाओं को बधाई दी।
- इस अवसर पर राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य को एन.सी.सी. कैडेट्स ने उनके द्वारा तैयार किए गए लड़ाकू विमान मिग-29 का मॉडल भी प्रदान किया गया। इस समारोह में राज्यपाल के सचिव श्री विजय सिंह दहिया, एन.सी.सी. के वरिष्ठ अधिकारी और सम्मान प्राप्त करने वाले सभी कैडेट व स्वयंसेवी के अभिभावक भी उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 9 आईएएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सलाहकार अमित झा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
- हरियाणा भवन, नई दिल्ली के मुख्य आवास आयुक्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग(नामित) के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को हरियाणा भवन, नई दिल्ली का मुख्य आवास आयुक्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
- शहरी स्थानीय निकाय विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रधान सचिव आनन्द मोहन शरण को शहरी स्थानीय निकाय विभाग और खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
- सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन-1 विभाग के सचिव, स्टेट रेजिडेंट डाटाबेस अथोरिटी के प्रोजैक्ट डायरेक्टर, हरियाणा इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम लिमिटेड (हारट्रोन) के प्रबन्ध निदेशक और इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के महानिदेशक एवं सचिव विजयेन्द्रा कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग तथा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन-1 विभाग कासचिव और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का महानिदेशक एवं सचिव नियुक्त किया गया है।
- अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, हरियाणा अनुसूचित जाति विकास निगम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबन्ध निदेशक प्रवीण कुमार को विज्ञान एवंं प्रौद्योगिकी विभाग का महानिदेशक एवं सचिव लगाया गया है।
- सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, शिकायत निवारण विभाग तथा सत्कार विभाग के महानिदेशक एवं सचिव समीरपाल सरो को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य शहरी विकास प्राधिकरण का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है।
- पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के महानिदेशक एवं विशेष सचिव, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक एवं विशेष सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन व राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के मिशन निदेशक शेखर विद्यार्थी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव, हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यकारी और हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य सचिव लगाया गया है।
- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव संजीव वर्मा को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का महानिदेशक एवं विशेष सचिव, हरियाणा अनुसूचित जाति विकास निगम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है।
- हरियाणा गृह-2 विभाग के विशेष सचिव और गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव राजीव रतन को गृह-2 विभाग का विशेष सचिव और गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा राज्य की सभी 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में 5910 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी आयु 100 वर्ष या इससे अधिक है। यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि इतनी अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं।
- हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी, 2019 को सभी प्रकाशन केंद्रों पर मतदान केंद्रों सहित किया गया है। इस सूची के अनुसार 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सर्वाधिक 553 मतदाता करनाल में हैं जबकि सबसे कम 111 मतदाता पंचकूला में हैं।
- उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में 90 से 99 वर्ष आयु वर्ग के 89711 मतदाता हैं, जिसमें सर्वाधिक 7946 मतदाता भिवानी में और सबसे कम 1436 मतदाता पंचकूला में है। उन्होंने बताया कि जो मतदाता अभी भी वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं, वे फार्म नं. 6 भरकर या ऑनलाईन वेबसाइट पर जाकर अपना वोट बनवाने के लिए फार्म भर सकते हैं ।
- उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सूची में शामिल किए गए नए नामों की संख्या 368494 है। 85613 ऐसे अपात्र मतदाताओं के नाम हैं, जो मतदाता सूची से हटाए गए हैं और मतदाता सूची में दर्ज 60995 नामों के विवरणों में शुद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि अभी भी यदि किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो अपना पंजीकरण या अपने नाम तथा विवरणों में शुद्धि करवा सकते हैं।
- उन्होंने बताया कि प्रदेश के मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर- 18003361950 स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त मतदाता अपने जिले में वोटर हैल्पलाइन टोल फ्री नंबर- 1950 पर कॉल करके एवं एसएमएस के माध्यम से अपने फॉर्म के स्टेटस, पॉलिंग स्टेशन की जानकारी प्राप्त कर सकें।
- चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा मंत्रिमण्डल की आगामी बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 8 मार्च, 2019 को प्रात: 11 बजे चण्डीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित सभा कक्ष में होगी।
- चंडीगढ, 6 मार्च- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से अमरहेड़ी रोड़, जींद के जवाहर सैनी को हरियाणा वन विकास निगम का चेयरमैन तथा कंडेला, जींद के टेकराम कंडेला को हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंघ का चेयरमैन नियुक्त किया है। इसी प्रकार, अम्बाला के नागेन्द्र कुमार शर्मा व शहरी सम्पदा गुरूग्राम के संजय भसीन को क्रमश: हरियाणा कला परिषद का निदेशक तथा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।