गुरूवार, December 6, 2018
- चंडीगढ़, 6 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 19 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
- विज्ञान एवं तकनीक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वरिन्द्र सिंह कुण्डू को लेखन एवं मुद्रण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है।
- बिजली विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रणब किशोर दास को स्कूल शिक्षा विभाग व खनन एवं भू-विज्ञान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है।
- स्कूल शिक्षा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, अभिलेख एवं वास्तुकला एवं संग्राहलय विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, अभिलेख एवं वास्तुकला एवं संग्राहलय विभाग और पर्यावरण एवं वातावरण बदलाव विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है।
- नागरिक उड्डयन, पर्यावरण एवं वातावरण बदलाव विभाग और उद्योग एवं वाणिज्य विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह को नागरिक उड्डयन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है।
- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार, मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित कार्य, हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सुशासन सुधार प्राधिकरण के सदस्य सचिव त्रिलोक चन्द गुप्ता को बिजली विभाग, रोजगार विभाग, मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित कार्य, हरियाणा प्रशासनिक सुधार विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सुशासन सुधार प्राधिकरण का सदस्य सचिव नियुक्त किया है।
- चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सलाहकार अमित झा को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा विज्ञान एवं तकनीक विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है।
- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और हरियाणा भवन, नई दिल्ली के मुख्य आवास आयुक्त राजीव अरोड़ा को हरियाणा भवन, नई दिल्ली का मुख्य आवास आयुक्त और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।
- शहरी स्थानीय विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
- हरियाणा पावर जनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक और हिसार मण्डल के आयुक्त विनीत गर्ग को हरियाणा पावर जनरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड का प्रबन्ध निदेशक और करनाल मण्डल का आयुक्त लगाया गया है।
- गुरुग्राम मण्डल के आयुक्त डी. सुरेश को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया है।
- करनाल मण्डल के आयुक्त और अभिलेख विभाग के महानिदेशक तथा सचिव पंकज यादव को रोहतक मण्डल का आयुक्त तथा हिसार मण्डल का आयुक्त भी लगाया गया है।
- कार्मिक, प्रशिक्षण, चौकसी और संसदीय कार्य विभागों के सचिव तथा निदेशक प्रशिक्षण (पदेन) नितिन कुमार यादव को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा विजिलेंस हरियाणा का जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
- हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक, फरीदाबाद नगरनिगम के आयुक्त, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद शाईन को गुरुग्राम मण्डल का आयुक्त लगाया गया है।
- सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार जगदीप सिंह को वित्त विभाग का विशेष सचिव लगाया है।
- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक जे.गणेशन को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया है।
- फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद नगरनिगम का आयुक्त नियुक्त किया है।
- गृह-2 विभाग के विशेष सचिव और गुरुद्वारा चुनाव के आयुक्त तथा अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त राजीव रतन को गृह-2 विभाग का विशेष सचिव, गुरुद्वारा चुनाव का आयुक्त और विज्ञान एवं तकनीक विभाग का निदेशक तथा विशेष सचिव लगाया गया है।
- कुरुक्षेत्र जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त तथा आरटीए कुरुक्षेत्र के सचिव अनीश यादव को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त लगाया गया है।
- मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) तथा विशेष सचिव यशेन्द्र सिंह को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सहकारी समितियों को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
- चंडीगढ़, 6 दिसंबर- हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 17 से 19 दिसंबर 2018 तक हिसार में राजकीय कालेजों की तीन दिवसीय वर्कशॉप लगाई जाएगी जिसमें ऑनलाइन बजटिंग, टैंडरिंग तथा फाइनेंसियल कंट्रोल के बारे में जानकारी दी जाएगी।
- विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में अधिकतर कार्य डिजिटली तौर पर किए जा रहे हैं। कुछ राजकीय कालेजों में ऑनलाइन बजटिंग, टैंडरिंग तथा फाइनेंसियल कंट्रोल के कार्यों में कर्मचारियों व अधिकारियों को ऑनलाइन की सही जानकारी न होने के कारण परेशानी होती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने आगामी 17 से 19 दिसंबर 2018 तक हिसार में जिला फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, जींद, महम व हांसी के अंतर्गत आने वाले राजकीय कालेजों की तीन दिवसीय वर्कशॉप लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमें ऑनलाइन बजटिंग, टैंडरिंग तथा फाइनेंसियल कंट्रोल के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र के सभी राजकीय कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी इस कार्य को करने में रूचि रखते हैं उनके नाम हिपा गुरूग्राम में भेजने के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा विभाग को भी प्रेषित करें।
- चंडीगढ़, 6 दिसंबर- हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 में जिन परीक्षार्थियों की अंगूठे/उंगलियों का मिलान परीक्षा केंद्र पर नहीं हो पाया था और बाद में उनको कई अवसर दिए गए फिर भी 200 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए थे, बोर्ड द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों को एक और अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसम्बर-2017 में जिन परीक्षार्थियों की अंगूठे/उंगलियों का मिलान परीक्षा केंद्र पर पूर्ण नहीं हो पाया था, ऐसे सभी परीक्षार्थियों का परिणाम आर.एल.ई. घोषित किया गया था। परीक्षा उपरांत ऐसे परीक्षार्थियों को अंगूठे/उंगलियों का मिलान प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु बोर्ड के निर्णयानुसार समय-समय पर एस.एम.एस., पंजीकृत पत्र व दूरभाष के माध्यम से 23 फरवरी, 2018 को सभी 22 जिलों में स्थापित केंद्रों पर बुलाया गया था। इसके अतिरिक्त बोर्ड मुख्यालय में स्थापित अध्यापक भवन में 24 फरवरी व 25 फरवरी, 10 मार्च से 15 मार्च, 15 अप्रैल व 16 अप्रैल, 25 मई से 28 मई तथा 17 अक्तूबर से 21 अक्तूबर को पुन: आधार आधारित बायोमैट्रिक पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने का मौका दिया गया था।
- प्रवक्ता ने बताया कि निर्धारित शैड्यूल अनुसार बार-बार अवसर प्रदान करने उपरांत भी 200 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए हंै व जिनका परिणाम आर.एल.ई. घोषित है। ऐसे 200 परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
- उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों को 15 दिसम्बर, 2018 व 16 दिसम्बर, 2018 (सुबह 09:30 बजे से सायं 04:30 बजे) तक बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपने अंगूठे/उंगलियों का मिलान सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने का एक और अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
- चंडीगढ़, 6 दिसंबर- हरियाणा पुलिस द्वारा बीते 26 नबम्बर को सिरसा शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक वाली गली में हुई 20 लाख रुपये की लूट की घटना के मास्टर मांइड सुनील निवासी रंगड़ी खेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच लाख चार हजार रुपये की लूटी गई राशि भी बरामद कर की है।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आरोपी सुनील निवासी रगड़ी खेडा को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सीआईए की टीम ने डवबाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
- इस घटना के दो आरोपियो अभय सिह निवासी केलनियां व बलकार निवासी चैबुर्जा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चार लाख बीस हजार रुपये की लूटी गई राशि बरामद कर चुकी है। पकड़े गए मास्टर मांइड सुनील को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उसकी निशान देही पर बाकी लूटी गई राशि बरामद की जाएगी।
- उल्लेखनीय है कि बीते 26 नबम्बर की दोपहर को सिरसा निवासी अनुपम सिंगला का मुनीम अविनाश जब भारतीय स्टेट बैंक वाली गली से 20 लाख रुपये की राशि लेकर शहर की तरफ जा रहा था, तो मोटर साईकिल सवार युवकों ने मुनीम पर हमला कर उस से 20 लाख रुपये की राशि लूटकर मौके से फरार हो गये थे। इस संबंध मे अविनाश की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
- पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने लूट की इस वारदात को अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व थाना शहर सिरसा पुलिस की टीमों का गठन किया और पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुऐ घटना के मास्टर मांइड सुनील को काबू कर लिया है।
- चंडीगढ़,6 दिसंबर- हरियाणा गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा विभाग का 52वां स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 6 दिसंबर को सभी जिलों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ० बी.के.सिन्हा,भा.पु.से.महानिदशेक द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयसेवको को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा की गृह रक्षी का उद्देशय निष्काम सेवा है तथा नागरिक सेवा का उदेशय सभी का हित हो। हरियाणा गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रत्येक आधिकारियो,कर्मचारियो तथा स्वयसेवकों ने अपने कत्र्वयों को सत्यनिष्ठा एवंम ईमानदारी से निभाया है जिस कारण विभाग प्रगति की और अग्रसर है जो हमारे लिए बड़े ही ख़ुशी की बात है।
- हरियाणा गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा विभाग का हरियाणा राज्य में कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सदभावना उत्पन करने में अतयंत सरहानीय कार्य रहा है। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य में जब भी बाढ़, सूखा एवम भूकंप आदि प्राकर्तिक आपदायें आई है उसमे भी गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने बढ़ चढ़ कर अपने कर्तव्यों को निभाया है। इसी प्रकार भविष्य में भी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं गृह रक्षी एवं स्वयसेवक अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त करते रहेंगे।
- इसके अतिरिकत उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी शपथ दिलाई की वे सभी विभाग की उन्नति के लिए सच्ची लगन ,मेहनत व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करके अपने विभाग का नाम रोशन करते रहेंगे।
- चंडीगढ़, 6 दिसंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए इस दिवस पर लोगों को झण्डे लेकर अधिक से अधिक राशि का योगदान देने का आह्वïान किया है। उन्होंने बताया कि यह राशि देश के वीर सैनिकों के कल्याण में काम आएगी।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 दिसंबर का दिन पूरे राष्टï्र में ‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। यह दिन राष्टï्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि इस दिन हम अपने शहीदों का स्मरण करते हैं और सशस्त्र सेनाओं के प्रति एकजुटता दर्शाते हैं।
- उन्होंने कहा कि हम अपने सैनिकों के बलिदान और सेवाओं का कर्ज तो नहीं उतार सकते, लेकिन उन्हें बेहतर सुविधाएं व सम्मान देकर इनके प्रति अपना फर्ज निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर देशभर में झण्डे वितरित करके एकत्रित की जाने वाली राशि युद्घ में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के पुनर्वास तथा भूतपूर्व सैनिकों,सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण पर खर्च की जाती है।
- मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक राशि का योगदान देकर देश के वीर सैनिकों के कल्याण के पुनीत कार्य में अपना अमूल्य योगदान अवश्य दें।
- चंडीगढ़, 6 दिसम्बर-हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने समाज के सभी लोगों का आह्वïान किया कि वें हर परिस्थिति में अपने बच्चों को शिक्षित करें और एकता से रहना सिखाएं। यही संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
- श्री आर्य आज पंजाब युनिवर्सिटी चण्डीगढ़ के गोल्डन जुबली हॉल में डॉ. भीम राव अम्बेडकर के 63वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। यह सम्मेलन पंजाब युनिवर्सिटी के डॉ. भीम राव अम्बेडकर सेंटर द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री आर्य ने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर से जुड़े कार्यक्रम पूरे साल तक आयोजित करने के लिए पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
- उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोगों को बाबा साहेब के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी होगी। उन्होंने शिक्षा, संघर्ष और संगठन का जो सूत्र दिया था, वह राष्ट्र की प्रगति और एकता के लिए बहुत जरूरी है। संगठन और संघर्ष में शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास का विचार संविधान में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की देन है। आज उसी विचार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं।
- राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में समतामूलक समाज की व्यवस्था की और सबको आगेे बढऩे का अवसर प्राप्त हो। इसलिए उन्होंने गरीब और पिछड़ों के लिए सरकारी नौकरियों में और राजनैतिक व्यवस्था में आरक्षण का प्रावधान किया।
- उन्होंने डॉ. भीम राव अम्बेडकर को एक सच्चा राष्ट्रवादी बताते हुए कहा कि संविधान की रचना की जिम्मेवारी उनके कंधों पर आई। उन्होंने देश को विस्तृत संविधान दिया।
- श्री आर्य ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर कर्म, संघर्ष और विश्वास की त्रिमुर्ति थे। उन्होंने विकट परिस्थितियों में जीवन व्यतीत कर उच्च शिक्षा ग्रहण की और दुनिया के महान विद्वान कहलाए। उन्होंने आह्वïान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही सभी को शिक्षित और संगठित होकर संघर्ष करना होगा, तभी देश व समाज आगे बढ़ सकता है।
- पंजाब युनिवर्सिटी चण्डीगढ़ के कुलपति प्रो. राज कुमार ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा साहेब के जीवन से हम सबको जीवन प्रबंधन, संगठन और प्रशासनिक प्रक्रिया भी सिखनी होगी। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पंजाब युनिवर्सिटी के डॉ. भीम राव अम्बेडकर सेंटर के समन्वयक देवेन्द्र सिंह ने अपने विचार रखे इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागीय अध्यक्ष, प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 6 दिसम्बर - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने इंडिया गेट पर ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह प्रर्दशनी’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि गीता का ज्ञान मनुष्य के लिए सहस्त्राब्दियों से प्रेरणा स्त्रोत रहा है।
- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने नई दिल्ली में इंडिया गेट पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह प्रर्दशनी’ का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। हरियाणा के कृषि व किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि गीता की उद्गम स्थली हरियाणा में कुरुक्षेत्र में है। श्री धनखड़ ने ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह प्रर्दशनी’ का अवलोकन भी किया। कुरुक्षेत्र में आयोजित होने जा रहे ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह-2018’ से संबंधित ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह प्रदर्शनी’ का गत दिनों लाल किला मैदान पर आयोजन किया गया। इसी क्रम में ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह प्रदर्शनी’ का आयोजन इंडिया गेट पर 10 दिसंबर,2018 तक किया जा रहा है।
- उल्लेखनीय है कि गत वर्षों की भांति इस बार भी कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा कुरुक्षेत्र में 7 दिसंबर से 23 दिसंबर,2018 तक ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह-2018’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस बार मारीशस एक भागीदार राष्ट्र के रूप में तथा गुजरात एक भागीदार राज्य के रूप में भागीदारी कर रहे हैं। गीता महोत्सव में मारीशस के कला एवं संस्कृति मंत्री भी शामिल होंगे। इस बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिल्प मेला भी आयोजित किया जा रहा है।
- हरियाणा की लोक संस्कृति से संबंधित हरियाणा पैवेलियन भी स्थापित रहेगा। परंपरागत रूप से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आयोजन किया जायेगा। संत सम्मेलन 16 दिसंबर होगा। समारोह में 18 दिसंबर को 18 हजार विद्यार्थियों सहित 21 हजार व्यक्तियों द्वारा एक साथ अष्टादशी गीता श्लोक उच्चारण किया जाएगा। संतों द्वारा तीन दिनों तक व्याख्यान दिए जाएंगे।
- प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर हरियाणा के अतिरिक्त प्रधान आयुक्त श्री विवेक सक्सेना व थानेश्वर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) श्री अनिल यादव, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सचिव श्री मदन मोहन छाबड़ा भी मौजूद रहे।