मंगलवार, जनवरी 8, 2019
- चंडीगढ़, 8 जनवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
- हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक तथा कुण्डली-मानेसर-पलवल प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक तथा विशेष सचिव, हरियाणा लोक सेवा आयोग श्री नरहरि सिंह बांगड़ को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है।
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे श्री कुलवंत सिंह कलसन को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का जांच अधिकारी नियुक्त है।
- चंडीगढ़, 8 जनवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से डीएसपी, कानून एवं व्यवस्था (पुलिस मुख्यालय) श्रीमती ममता सौदा को डीएसपी, मानव अधिकार आयोग चंडीगढ़ का कार्यभार दिया है।
- चंडीगढ़, 8 जनवरी- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी ने सभी विभागों के उच्चाधिकारियों को विभागीय बजट को समय पर उपयोग करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा केंद्र से प्रायोजित योजनाओं के लिए भारत सरकार से आने वाले फण्डस का व्यवस्थित प्रबंधन करने के भी निर्देश दिये।
- यह निर्देश श्री ढेसी ने आज यहां सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों की बैठक में दिये।
- बैठक में श्री ढेसी ने विभागों, निगमों, बोर्डों और अन्य राज्य निकायों के लिए, उनसे सम्बंधित मामले की स्थिति की निगरानी हेतु डिजाइन और विकसित लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) को सही ढंग से लागू करवाने एवं प्रत्येक विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को न्यायालय से सम्बन्धित लम्बित मामलों का डाटा 31 जनवरी तक सिस्टम में दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
- बैठक में बताया गया कि इस सिस्टम के दायरे में मुकदमेबाजी के डाटा का अधिग्रहण, संयोजन और भंडारण तथा केस स्टेटस की अपडेटिंग और प्रोसैसिंग शामिल है। इसके अलावा, यह सिस्टम सभी विभागों के न्यायालय से सम्बंधित मामलों के बारे में मांग पर सूचना उपलब्ध करवाने के अलावा उच्च न्यायालय के डाटाबेस से एकीकरण और डाटा अधिग्रहण की भी देख-रेख करेगा।
- बैठक में असेैसमेंट मैनेजमेंट सैल की भी समीक्षा की गई, इस प्रणाली से प्रदेश की सरकारी भूमि की जानकार प्राप्त की जा रही है ताकि इसका सदुपयोग हो सके। बैठक में श्री ढेसी ने परिवर्तन के तहत सभी एंट्रियों को पुरा करने एवं हरियाणा गर्वनेंस रिर्फोम के कार्य करने के भी निर्देश दिये।
- चंडीगढ़, 8 जनवरी- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी की अध्यक्षता में आज यहां श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए गठित की गई कार्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
- बैठक में बताया गया कि हरियाणा में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में मोबाइल ‘लाईट एंड साऊंड’ शो के माध्यम से श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाया जायेगा। यह भी बताया गया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी जोकि उन स्थानों से होकर गुजरेगी जिन-जिन स्थानों पर श्री गुरु नानक देव जी ने चरण रखे थे। इसके अलावा, प्रदेश सरकार द्वारा एक ‘एप्प’ बनाई जाएगी, जिसमें श्री गुरु नानक देव जी के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी।
- इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और उनकी आज के दौर में प्रासंगिकता विषय पर विश्वविद्यालयों, कालेजों में अंतरराष्टï्रीय स्तर के प्रबुद्धजनों को बुलाकर गोष्ठïी तथा समागम करने,सिख समाज व अन्य लोगों के आगामी नवंबर तक हरियाणा में श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर स्कूलों में भी संगोष्ठïी, व्याख्यान, खेल व अन्य कार्यक्रम आयोजित किया। इसके अलावा, प्रदेश में पानी की समुचित मात्रा में उपलब्धता वाली किसी लेक पर ‘गगन में थाल आरती’ का आयोजन शुरू किया जाएगा। बैठक में केंद्र सरकार से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने पर भी समीक्षा की गई।
- बैठक में श्री गुरु नानक देव जी की 100 कहावतों का संकलन करवाने, प्राईमरी स्कूलों में पंजाबी भाषा को शामिल करने, प्रत्येक गांव में 550 पौधारोपण करने, स्वच्छता अभियान चलाये जाने, जिन स्थानों में पर गुरु नानक देव जी ने चरण रखे,उन स्थानों के विवरण पर पुस्तिका तैयार करने के, गुरू नानक देव जी के जीवन पर पे्ररणा दायक फिल्म बनाने व सुखमनी साहिब व जपजी साहिब के गुटखे को हिन्दी में ट्रांसलेट करवा कर वितरित करने के अलावा प्रदेश में किसी इमारत को श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
- इस अवसर पर असंध के विधायक श्री बख्शीश सिंह विर्क, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो के अलावा कार्यकारी समीति के अधिकारी उपस्थित थे।
- चंडीगढ़, 8 जनवरी- हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 105.37 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 9.33 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
- हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल ने सर्वाधिक 19.51 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.83 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि रोहतक सहकारी चीनी मिल ने 17.43 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.47 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 12.06 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.10 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 11.07 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके एक लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
- इसी प्रकार, सहकारी चीनी मिल, महम ने 11.15 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 88,500 क्विंटल चीनी, जबकि सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 7.55 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 70,575 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, गोहाना ने 7.97 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 66,120 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 6.81 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 62,875 चीनी, जबकि सहकारी चीनी मिल, सोनीपत ने 2.83 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 22,000 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
- प्रवक्ता ने बताया कि कि हैफेड चीनी मिल, असंध ने 12.65 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.07 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में अब तक की औसत शुगर रिकवरी 9.33 प्रतिशत रही है।
- चंडीगढ़, 8 जनवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से हरियाणा सचिवालय सेवा के नौ सहायकों को उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है।
- जिन्हें पदोन्नत किया है उनमें कर्मचारी विलम्ब निरीक्षण के मेवा सिंह, लेखा शाखा के निर्मल कुमार शर्मा, स्वास्थ्य-3 शाखा के महेन्द्र सिंह, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें)शाखा की निम्मी जैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के राजीव सिंधु, मुद्रण एवं लेखन सामग्री शाखा की संगीता कौशल, हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड,पंचकूला कार्यालय के ओम प्रकाश तथा एफ.ए.शाखा की ऊर्मिला देवी शामिल हैं।