शनिवार, February 9, 2019
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का 10 फरवरी व 11 फरवरी को जींद का दौरा रहेगा।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान दो विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा लगभग दो दर्जन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि जींद में मुख्यमंत्री 15 करोड़ रूपये की लागत से जींद- पानीपत रेलवे लाईन के नीचे बनाये गये अण्डर पास तथा बुटाना ब्रांच के नीचे तीन करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से बनाये गये अण्डरब्रिज का उद्घाटन करेंगे। सफीदों विधानसभा क्षेत्र की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास सफीदों में जाकर ही करेंगे तथा जींद, जुलाना विधानसभा क्षेत्र की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में एक साथ करेंगे।
- उन्होंने बताया कि जींद के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा ईगराह गांव में बनने वाले स्वतंत्र जलघर, गोबिन्दपूरा गांव में बनने वाले जलघर, शामलों कलां से किनाना सडक़, शामलों खुर्द से किनाना, बुराडहैर से किनाना, घिमाना से किनाना, घिमाना से बिशनपुरा, शाहपुर से श्री राग खेड़ा, शाहपुर से जीवनपुर तथा जींद सफीदों रोड़ को जींद- गोहाना रोड़ से जोडऩे वाली सडक़ों का शिलान्यास करेंगे।
- उन्होंने बताया कि सफीदों के नागक्षेत्र का जीर्णोद्वार मुआना गांव में बनने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा रिहायसी मकान, महाग्राम योजना में शामिल मुआना गांव में नये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा सीवरेज लाईन तथा एक अन्य जलघर के निर्माण, हसंराज तीर्थ के जीर्णोद्वार तथा नर्सिंग कॉलेज के भवन निर्माण समेत कई विकास परियोजनाओं की आधारशीला रखेंगे। उन्होंने बताया कि जींद शहर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नरवाना- जींद - रोहतक रोड़ के जीर्णोद्वार का नींव पत्थर भी रखा जायेगा।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- हरियाणा सरकार ने पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार गुलाटी को हरियाणा मिनल्र्स लिमिटेड का चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। उनके पास पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का भी कार्यभार रहेगा।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी - हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार 15 से 17 फरवरी तक इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट गन्नौर के परिसर में चौथी एग्री लीडरशीप समिट आयोजित करने जा रही हैं। इस समिट में प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 60 हजार से अधिक किसान व देश विदेश की अनेकों हस्तियां शामिल होंगी। हम यह चौथी एग्री लीडरशीप समिट आयोजित कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि यह समिट पहली तीन समिट से भी ज्यादा शानदार ढंग से आयोजित हों। श्री धनखड़ शनिवार को इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट गन्नौर में प्रदेश के कृषि व किसानों से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
- श्री धनखड़ ने कहा कि हम खेती को किसानों के लिए फायदे का सौदा बनाने का मिशन लेकर निकले हैं। इसी को लेकर हम इस एग्री लीडरशीप समिट आयोजित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समिट से हमें प्रदेश के प्रत्येक किसान को जोडऩा है। पिछली समिट में हम प्रदेश के हर दसवें किसान को जोडऩे में सफल रहे थे और इस बार हम प्रत्येक किसान को यहां से जोडऩे के लिए मेहनत करें। श्री धनखड़ ने कहा कि चूंकि हम अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन करने जा रहे हैं इसलिए इस कार्यक्रम से जुड़ी हुई सभी तैयारियों को समय से पूरा किया जाए। इसके साथ ही समिट में आने वाले लोगों के लिए वाहनों की व्यवस्था, अंदर इंट्री की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था, सेमिनारों की व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था से लेकर आयोजन से जुड़ी हर छोटी बड़ी व्यवस्था को बेहतर ढंग से पूरा करें।
- श्री धनखड़ ने कहा कि चूंकि यह किसानों के लिए कार्यक्रम है इसलिए बड़ी संख्या में पशुपालक किसान भी यहां अपने पशुओं को लेकर पहुंचेंगे। ऐसे में उनसे जुड़े आयोजनों को लेकर भी बेहतर ढंग से व्यवस्था हो। कृषि मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- इसके साथ ही उन्होंने आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाई। इस अवसर पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत, कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी, मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे गणेशन, हार्टिकल्चर विभाग के निदेशक हरदीप कुमार, उपायुक्त विनय सिंह, एडीसी जयबीर सिंह आर्य, सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सतीश जैन, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र पाल, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेश गहलावत, कृषि उपनिदेशक अनिल सहरावत, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कुलदीप नांगल, गन्नौर नगर पालिका के चेयरमैन ईश्वर कश्यप, निशांत छौक्कर सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस ढ़ेसी ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को प्रभावी तरीके से लागू करवाएं। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों में 25 फरवरी तक पात्र किसानों की सूची तैयार करवाने को कहा ताकि इनके खातों में 1 मार्च तक सम्मान निधि की पहली किश्त पहुंचाई जा सके।
- श्री ढ़ेसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों व योजना से जुड़े अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
- मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के रूप में किसानों के हित में ऐतिहासिक नीति को लागू किया गया है। इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों को एक साल में 6 हजार रुपये की राशि सम्मान स्वरूप दी जाएगी। यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में पात्र किसानों की सूची तैयार करने का कार्य शुरू करवा दें।
- मुख्य सचिव ने कहा कि जिला मुख्यालय पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला के कृषि उप निदेशक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को भी शामिल किया गया है। बीडीपीओ व तहसीलदार को भी खंड व तहसील स्तरीय टीमों में शामिल किया गया है। ग्राम स्तर पर पटवारी, ग्राम सचिव तथा कृषि विभाग के एडीओ या अन्य विभागों के जेई आदि को कमेटी में शामिल किया गया है, जो पात्र किसानों को सूचीबद्ध कर उनकी सूची जिला मुख्यालय पर उपलब्ध करवाएंगे।
- उन्होंने बताया कि ग्राम स्तरीय कमेटियों से मिलने वाले विवरण को जिला मुख्यालय पर फीड व अपलोड किया जाएगा। सूची को फाइनल करके उसे गांव में सार्वजनिक जगह पर चस्पा किया जाएगा ताकि कोई पात्र किसान योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। अगर कोई पात्र किसान छूट जाता है तो वह कृषि विभाग के उप निदेशक के सम्मुख अपना आवेदन कर सकता है जिसे बाद में शामिल किया जाएगा।
- 15 से 17 फरवरी तक गन्नौर के इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट में आयोजित होगी चौथी एग्री लीडरशिप समिट: श्री ओमप्रकाश धनखड़
- समिट के समापन अवसर पर 17 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे अध्यक्षता
- केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह 15 फरवरी को करेंगे उद्घाटन, इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह भी रहेंगे उपस्थित
- दूसरे दिन 16 फरवरी को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला होंगे मुख्य अतिथि
- चंडीगढ़, 9 फरवरी - हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सोनीपत की गन्नौर स्थित इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट में 15 से 17 फरवरी तक प्रदेश की चौथी एग्री लीडरशिप समिट का आयोजन किया जाएगा। समिट का उद्घाटन 15 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह करेंगे। वहीं दूसरे दिन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर 17 फरवरी को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। श्री धनखड़ ने आज यह जानकारी इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट गन्नौर, सोनीपत में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात दी ।
- श्री धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के किसानों व कृषि के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने 2015 में गुडग़ांव में पहली एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट शुरू की थी। इसके बाद हमने प्रत्येक दो वर्ष में यह समिट आयोजित करने का निर्णय लिया था और वर्ष 2018 में सूरजकुंड फरीदाबाद में दूसरी एग्रीकल्चर समिट का आयोजन किया गया। किसानों के हित में हमने इसे प्रतिवर्ष करने का निर्णय लिया और 2018 में रोहतक में तीसरी समिट आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि रोहतक में प्रदेश के 16 लाख किसान परिवारों के एक लाख 60 हजार किसानों ने हिस्सा लिया। यानिके प्रत्येक दसवां किसान इस समिट से जुड़ा। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इसी समिट की सफलता के बाद हमने अब चौथी समिट सोनीपत के गन्नौर में करने का निर्णय लिया है।
- उन्होंने कहा कि यह समिट काफी तेजी से लोकप्रिय हुई और हमने कृषि से जुड़़े सभी विभागों जिनमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्यसय पालन विभाग, हार्टिकल्चर विभाग, मार्केटिंग बोर्ड के अलावा जिसका भी किसानों के साथ सीधा जुड़ाव है उन सभी संस्थाओं व संगठनों को भी समग्र रूप से इसके साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां विभाग खुद को खुले में रखकर सभी सामने अपनी विकास योजनाओं को प्रस्तुत करता है।
- उधमशीलता को खेती की स्मृद्धि का आधार बताते हुए उन्होंने खेती में नवाचार को लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक खेती से नवाचार नहीं जुड़ेगा तब तक खेती लाभ का सौदा नहीं बनेगी। 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाली एग्री समिट के दौरान तीनों दिन इसी को आधार बनाकर अलग-अलग थीम रखे गए हैं। पहले दिन के कार्यक्रम का थीम नवाचार एवं उधमशीलता रखा गया है जिसमें विभिन्न खाद्यान उत्पादक किसानों को आमंत्रित किया गया है। दूसरे दिन का थीम खेती प्लस धन प्लस को रखा गया है और इसमें इलाईट क्लास के किसानों को बुलाया गया है जिसमें पोल्ट्री, पशुपालन, मत्स्य जैसे व्यवसायों को अपनाने वाले किसानों को बुलाया गया है। वहीं तीसरे दिन का डायरेक्ट मार्केटिंग व एग्री सर्विस को विषय रखा गया है और इस दिन होट्रिकल्चर फार्मेट के तहत कृषि को फायदे का सौदा बनाने वाले किसानों को आमंत्रित किया गया है।
- श्री धनखड़ ने कहा कि एग्री लीडर वह किसान हैं जिन्हें देखकर हम सीखते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेस में 400 से 500 ऐसे किसान हैं जो हमारे मोटिवेटर हैं और उन्हें देखकर दूसरे किसान प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय समिट में हमारे किसानों ने, हमारे विभागों ने और हमने जो किया है उसे भी प्रस्तुत करेंगे। यहां किसानों को अपने उन उत्पादों की बिक्री की भी अनुमति है जिसमें उन्हें महारथ हासिल है। श्री धनखड़ ने कहा कि तीन दिवसीय इस समिट में कृषि व किसानों से जुड़े विभिन्न मोर्चों, यूनियनों, एमएलए, एमपी, राजनैतिक दल, नौकरशाहों से भी चर्चा की होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान इनपुट में हार्टिकल्चर और आउटपुट में कृषि सैलर व इनोवेशन से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाएगा।
- कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि किसानों के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार इस साल से हरियाणा किसान रत्न सम्मान के नाम से नया पुरस्कार देगी। यह पुरस्कार हरियाणा के किसानों व कृषि के विकास के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले एक किसान को दिया जाएगा। इसमें पांच लाख रुपये व एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के लिए कृषि व किसानों के विकास हेतू ओवरआल कार्य करने वाले किसान, संस्था, विश्वविद्यालय, विभाग, वैज्ञानिक को भी यह पुरस्कार मिल सकता है। हरियाणा के लिए काम करने के लिए हरियाणा या बाहर के व्यक्ति को भी यह पुरस्कार दिया जा सकता है।
- उन्होंने कहा कि हमने दूसरी एग्री समिट में कृषि की 38 विधाओं जिनमें दलहन, तिलहन, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, हार्टिकल्चर में महारत हासिल की है उन्हें कृषि रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। इस पुरस्कार में एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। इनमें से तीन किसान पद्मश्री तक पहुंचे हैं और यह पूरे देश का 25 प्रतिशत तक है। इस अवसर पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत, कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी, मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे गणेशन, हार्टिकल्चर विभाग के निदेशक हरदीप कुमार, उपायुक्त विनय सिंह, एडीसी जयबीर सिंह आर्य, सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक सतीश जैन, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र पाल, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेश गहलावत, कृषि उपनिदेशक अनिल सहरावत, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कुलदीप नांगल, गन्नौर नगर पालिका के चेयरमैन ईश्वर कश्यप, निशांत छौक्कर सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
- कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हम पिछले चार वर्षों में एग्री समिट को सफलता की तरफ लेकर गए हैं। इस बार प्रतिदिन 60 हजार किसान इस समिट में शामिल होंगे। काफी किसानों को यहां तक लाने के लिए हम वाहनों का इंतजाम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में किसान खुद यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि जो किसान यहां पर आएंगे उनके लिए हमने पुरस्कार भी रखे हैं। प्रतिदिन सभागार में जो किसान होंगे उन्हें कूपन मिलेगा और ड्रा निकाला जाएगा। इसमें एक किसान को बड़ा ट्रैक्टर, एक को छोटा ट्रैक्टर, एक पुरुष को बुलेट मोटरसाईकिल और एक महिला को स्कूटी देंगे। पदमश्री किसानों का भी यहां सम्मान किया जाएगा।
- कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने गन्नौर स्थित इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट के विकास के बारे में बताते हुए कहा कि हमने मंडी के विकास को लेकर स्पेशल पपर्ज व्हीकल बनाया गया है। देश की सबसे बड़ी इस मंडी का कार्य आगे बढ़े इसके लिए इस बार की समिट में कई कदम उठाए जाएंगे और मंडी के भविष्य के का प्रारूप मॉडल भी यहां प्रस्तुत किया जाएगा।
- कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि गन्नौर में 15 से 17 अगस्त तक एग्री लीडरशीप समिट आयोजित होगी वहीं 14 अगस्त को यहीं पर पंचायती राज विभाग यहां ग्रामीण विकास के लिए तरूण (गर्वित) सम्मेलन का आयोजन करेगा। इस सम्मेलन में 18 से 25 वर्ष के 10 हजार युवक युवती हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि भारतमाता विंध्यवासिनी है और इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण सहित इसी तरह की मुहिम से जुड़े यह युवा शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल होंगे। बिशनपुर झारखंड में ग्रामीण सेवा के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले पद्मश्री अशोक भगत इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
- चौथी एग्री लीडरशीप समिट में शामिल होने वाले किसानों के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा डिजीटल किसान एप लांच किया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि इस एप के जरिए यहां आने वाले किसानों को नि:शुल्क टिकट मिलेगा। इसके लिए अपने मोबाईल में एप अपलोड कर अपने मोबाईल व फोटो अपलोड कर बारकोड लिया जा सकता है। यही बारकोड मुख्य प्रवेश द्वार पर मिलाया जाएगा और प्रवेश होगा। फूड काउंटर पर भी इसी बारकोड से नि:शुल्क इंट्री होगी। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने इस एप में किसान की गाड़ी कहां खड़ी है यह जानकारी भी शामिल करने के निर्देश दिए।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्री राजीव रंजन ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं में पढऩे वाले तथा 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र युवाओं के वोट बनाए जाएं। हरियाणा में पढऩे वाला कोई भी विद्यार्थी संबंधित संस्थान के मुखिया से प्रमाण-पत्र लेकर वोट बनाया जा सकता है।
- वे आज हिसार में छह जिलों, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, जींद व चरखी दादरी के चुनाव से जुड़े उच्चाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों तथा शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव करवाने के संबंध में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में हिसार के उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, फतेहाबाद उपायुक्त डॉ. जेके आभीर, सिरसा उपायुक्त प्रभजोत सिंह, जींद उपायुक्त अमित खत्री व चरखी दादरी के उपायुक्त अजय तोमर भी मौजूद थे।
- श्री राजीव रंजन ने कहा कि सभी सरकारी व निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आईटीआई, बहु-तकनीकी सहित अन्य संस्थानों में पढऩे वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र युवाओं के वोट बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
- उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए अनेक सुधार किए हैं। अब से पहले सर्विस वोटर्स के वोट पहुंचने में देरी हो जाती थी। अब इसमें सुधार करते हुए सर्विस वोटर्स तक बैलेट पेपर इलेक्ट्रोनिक माध्यम से तुरंत भिजवाए जाएंगे। इतना ही नहीं कर्मचारियों द्वारा अपना वोट सामान्य डाक से नहीं बल्कि स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था की गई है जिसका खर्च भी चुनाव आयोग द्वारा वहन किया जाएगा।
- श्री रंजन ने कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले से लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होगी तथा निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर्स को मतदान के संबंध में जागरूक व प्रशिक्षित भी किया जाएगा ताकि मतदान प्रफ्यि के संबंध में उनकी भ्रांतियों को दूर किया जा सके तथा वे अपने मताधिकार का सही तरीके से व बढ़-चढक़र प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी को मतदान की रिपोर्टिंग करने के संबंध में भी प्रशिक्षित किया जाए ताकि वह मतदान प्रतिशत के संबंध में नियंत्रण कक्ष को सही रिपोर्ट दे सके।
- श्री रंजन ने कहा कि चुनाव के नामांकन तक नए वोट बनाने की प्रफ्यि जारी रहेगी। उन्होंने ईआरओ को निर्देश दिए कि वे नए वोट बनाने के बाद इनकी सूची को अपडेट भी करते रहें। उन्होंने बताया कि वोट काटने के नियमों को सख्त किया गया है ताकि राजनीतिक दुर्भावना के चलते कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के वोट न कटवा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना वोट नहीं काटे जा सकेंगे। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों के अंदर ही नहीं बल्कि उनके बाहर भी मतदान केंद्र नंबर लिखवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि सामान्य मतदाता को अपने मतदान केंद्र की जानकारी बाहर से ही मिल सके।
- सभी जिलों में लगवाए गए टोल फ्री नंबर 1950 के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया जाए और इस नंबर पर फोन करने वाले लोगों को मांगी गई जानकारी देकर पूरी तरह से संतुष्ट किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाने, सभी सूचनाएं त्वरित गति से अपडेट करने तथा वाट्स-अप गु्रप के माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान के बारे में अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला में शनिवार को आने वाले खास मेहमानों में हरियाणा विधानसभा के सदस्य विधायकों का प्रतिनिधिमंडल, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर सहित हरियाणा व केंद्र सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वहीं अर्जेंटीना, फिलिस्तीन, इजिप्ट फिलिपिंस आदि देशों के राजदूतों ने भी सूरजकुण्ड मेला का भ्रमण किया।
- हरियाणा विधानसभा के सदस्य विधायक श्री बलवंतसिंह, श्रीमती किरण चौधरी, श्री पिरथी सिंह, श्रीमती बिमला चौधरी, श्री कुलवंत बाजीगर, श्री बिशंबर सिंह वाल्मीकि, श्री राजदीप सिंह फोगाट, श्री बलकौर सिंह कालांवाली, श्री रहीसा खान ने सूरजकुण्ड मेला का भ्रमण किया। इनके अलावा,केंद्र सरकार में कृषि मंत्रालय के सचिव श्री संजय अग्रवाल, निवेश विभाग के सचिव श्री योगेंद्र त्रिपाठी के साथ-साथ डा.अवतार सिंह, फरीदाबाद की आयुक्त जी.अनुपमा कुमार सहित अनेक विशिष्ट जन मेला में पहुंचे। विदेशों से आने वाले खास मेहमानों में अर्जेंटीना के राजदूत डेनिएल छुबरू, फिलीस्तीन के अदनान माबु आलहायजा, इजिप्ट से डॉ. हेबा अल मरासी, फिलीपींस से मारिया टेरेसिता आदि प्रमुख रहे।
- वीकेंड होने के चलते मेला परिसर के आस-पास की सडक़ों पर शनिवार की सुबह से ही पर्यटकों की भारी भीड़ रही।
- मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री खुल्लर ने सूरजकुंड मेला की मुख्य चौपाल में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यफ्मों का भी जायजा लिया। उन्होंने मेला परिसर में लगाई गई श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दूधौला, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ सहित विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले के संबंध में अधिकारियों के साथ बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- हरियाणा सरकार द्वारा शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कालेजों,पंचायती राज संस्थाओं एवं लोगों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग,हरियाणा ने वर्ष 2018-19 के लिए शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु पुरस्कार देने के लिए व्यक्तियों/संस्थानों से आगामी 16 फरवरी 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें बेहतर पंचायतीराज संस्थान व बेहतर नगर निकाय के अलावा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने वाले कालेजों तथा उत्कृष्ट उपलब्धि वाले व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपए, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार फ्मशर् 30,000 व 20,000 रूपए का प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक व्यक्ति या संस्थान अपने जिला के जिला सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय में सभी प्रमाण-पत्रों तथा वांछित विवरण समेत 16 फरवरी तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- 33 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में श्रीलंका के राष्ट्रीय दिवस को मनाने के लिए श्रीलंका के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक मंडलों ने मनमोहक नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी ।
- इस अवसर पर श्रीलंका के गणमान्य लोगों की उपस्थिति देखी गई। श्रीमती उपरेखा समरतुंगा, मंत्री (वाणिज्यिक), श्रीलंका, दिल्ली के उच्चायोग और शिल्प परिषद के समन्वयक, श्री समिंडा, अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन समारोह में शामिल हुए।
- स्कूली बच्चे भी सूरजकुंड मेले में कई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। कालका पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद के एक समूह ने प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण मुक्त दुनिया बनाने के संदेश का प्रसार किया। बच्चों ने रचनात्मक पोशाक पहनी और इस संदेश के लिए बैनर भी लगाए। शौकीनों और पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए 33 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में बहुप्रतीक्षित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी 23 फरवरी को जींद में मैराथन दौड़ का शुभारम्भ करेंगे।
- हरियाणा पुलिस के एडीजीपी श्री ओ.पी सिंह ने कहा कि ने आज यह जानकारी जींद में आयोजित एक कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर उन्होंने गांव धमतान साहिब के 70 वर्षीय बुजुर्ग आत्माराम, गुलकनी गांव के बुजुर्ग रामरतन तथा कॉलेज की छात्राओं से संयुक्त रूप से ‘रन-फोर यूनिटी’ वैबसाईट का लैपटॉप का बटन दबवाकर लांच करवाया। इस साईट पर मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
- उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ व्यक्ति के अन्दर उत्साह एवं आत्म विश्वास जगाने का शानदार माध्यम है, इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को जींद में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ भीड़ के मामले में यमुनानगर का रिकॉर्ड तोड़ने का काम करेगी, क्योंकि यहां के लोगों में मैराथन दौड़ के प्रति काफी जुनून है।
- उन्होंने कहा कि यह मैराथन दौड़ 5, 11, 21, 42 किलोमीटर चार श्रेणियों में आयोजित करवाई जायेगी। दौड़ के विजेताओं को पांच लाख रूपये की राशि के ईनाम दिये जायेंगे। इस दौड़ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा रूट भी तैयार कर लिये गये हैं।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 फरवरी को दोपहर बाद 3.45 बजे नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को राष्ट्र के शहीदों को समर्पित करेंगे तथा वहां उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों, वीरता पदक विजेताओं, वीर माताओं व वीर नारियों को संबोधित करेंगे।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रीपरिषद की आगामी बैठक 13 फरवरी 2019 को सुबह 10 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में चौथी मंजिल पर स्थित सभा कक्ष में होगी।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी-हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति दुनिया में सर्वोपरि है। सभ्यता और संस्कृति की बदौलत भारत वर्ष ने विश्व में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। सूरजकुंड क्राफ्ट मेला विभिन्न देशों व प्रदेशों की संस्कृति का सांझा मंच बन चुका है, जिसे यहां आने वाले पर्यटक खूब पसंद कर रहे हैं।
- श्री शर्मा 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का अवलोकन करने के उपरांत बड़ी चौपाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने, प्रचार एवं प्रसार करने के लिए कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला ने भारत वर्ष ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है। इस मेले में विभिन्न देशों के अतिरिक्त हमारे देश के सभी राज्य भाग ले रहे है।
- राष्ट्रीय स्तर की कलाकार मालिनी अवस्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मालिनी ने गायन के माध्यम से पूरे भारत की संस्कृति का एक मंच पर वर्णन किया है।
- उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन भी मौजूद थे।
- चंडीगढ़, 9 फरवरी- ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ’ हरियाणा के पदाधिकारियों को 11 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के निदेशक एवं स्वास्थ्य सचिव के सैक्टर-17 चंडीगढ़ में स्थित कार्यालय में बातचीत के लिए बुलाया गया है।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के कुछ कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गत 5 फरवरी 2019 से निरंतर हड़ताल पर चल रहे हैं। उनकी मांगों पर बातचीत के लिए ही 11 फरवरी को 3 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के निदेशक एवं स्वास्थ्य सचिव के कार्यालय में बातचीत के लिए बुलाया गया है।