सोमवार, जनवरी 14, 2019
  • चण्डीगढ़, 14 जनवरी -  जींद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित खत्री ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र केउप चुनाव को लेकर डयूटियां निर्धारित कर दी है। जींद शहर के अंदर पांच उप पुलिस अधीक्षकों की डयूटी लगाई गई है। तीन अन्य ऑबर्जवर को तैनात किया गया है। ऑबर्जवर के साथ पुलिस विभाग के एक अधिकारी को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • चण्डीगढ़, 14 जनवरी -  जींद विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 जनवरी को हो रहे उप चुनाव के मद्दे नजर आज 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि आज नामांकन लेने का आखिरी दिन था। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस नही ले सकेगा।
  • उन्होंने बताया कि नामांकन वापिस लेने वालों में तैलियान मोहल्ला जींद के हरीश कुमार,गांधी नगर जींद के अंशुल कुमार सिंगला,गांधी नगर के अशोक गोयल,गांव बधाना के कर्मवीर सिंह,गांव रूपाना जिला भिवानी के राजेन्द्र सिंह और श्याम कॉलोनी जींद के पवन जैन ने अपना नामांकन वापिस लिया है।
  • चण्डीगढ़, 14 जनवरी - जींद जिला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री कल 15 जनवरी को जींद के ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण करेगें। गौरतलब है कि चुनाव में प्रयोग की जाने वाली ई वी एम को वेयर हाऊस में सुरक्षित रखा गया है। उपायुक्त द्वारा समय-समय पर ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण कर ईवीएम की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाता है।
  • चण्डीगढ़, 14 जनवरी - मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता 17 जनवरी को बाद दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन देंगे।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. राकेश गुप्ता सभी जिलों के उपायुक्तों व विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रूबरू होंगे और उनके जिलों में परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे पीएनडीटी, एमटीपी एक्ट, पोक्सो एक्ट, सीएम विंडो, शिवधाम नवीकरण योजना, स्ट्रे कैटल मैनेजमेंट, हरपथ योजना, अंत्योदय सरल परियोजना, स्वच्छ सर्वेक्षण,  सार्वजनिक पुस्तकालयों का नवीकरण व सक्षम हरियाणा योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
  • चंडीगढ़, 14 जनवरी- लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत राज्य के सभी चुनाव कार्यालयों में कॉल सैंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी चुनाव कार्यालयों में कॉल सैंटर स्थापित करके-टॉल फ्री न0 1950 की सेवाएं दी जाएंगी जिसके माध्यम से मतदाताओं को अपने वोट से संबंधी हर जानकारी मिल सकेगी।
  • उन्होंने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयार की जा रही मतदाता सुचियों मे 18 वर्ष के सभी युवाओं के नाम दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं को मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें नए युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा और वोट बनाने के अभियान को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी सम्मानित किया जाएगा।
  • चंडीगढ़, 14 जनवरी- हरियाणा के झज्जर जिला में मकर सक्रांति के अवसर पर पहली बार मतदाता सूची में दर्ज जिला के हजारों युवा मतदाताओं ने रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री के जरिए पहली वोट देश के नाम पर डालने का संकल्प लिया।
  • खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, विकास एवं पंचायत, ग्रवित (ग्रामीण विकास के लिए तरूण) व गैर सरकारी संस्था समर्था द्वारा संयुक्त रूप से मकर सक्रांति के अवसर रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने इस ‘रन’ को हरी झंडी दिखाने से पहले युवा एवं नव मतदाताओं को अपने संबोधन में कहा कि आपकी पहली वोट भारत माता व देशभक्ति के लिए होनी चाहिए। जब आप वोट डालने जाओ तो विचार करना कि देश के लिए कौन ठीक है। किसको वोट देने से देश आगे बढ़ेगा और किसको वोट देने से देश पीछे जाएगा। उन्होंने रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री में भागीदारी करने आए युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए यह संकल्प दिलाया कि फर्स्ट वोट फॉर नेशन, फर्स्ट वोट फॉर भारत, भारत के लिए आपकी वोट होनी चाहिए। किसको वोट देने से देश जीतेगा यह संकल्प आपके मन में होना चाहिए।
  • देश की पहली रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री के अवसर पर देशभक्ति के हिलोरे मारती युवा शक्ति को देख कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दुनिया में भारत जैसी युवा शक्ति किसी के पास नहीं है। उन्होंने मकर सक्रांति के अवसर पर आयोजित रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री को नवमतदाताओं को समर्पित कर दिया।
  • रन फॉर कंट्री-वोट फॉर कंट्री में लड़कियों के वर्ग की विजेता बबली पुत्री पवन निवासी गांव धौड़ तथा लड़कों के वर्ग में सुनील पुत्र जयभगवान निवासी गांव कुलासी विजेता बने।
  • चंडीगढ़, 14 जनवरी-  हरियाणा का नया जिला चरखी दादरी का जिला चुनाव कार्यालय  अलग से बना दिया गया है। यह कार्यालय जिला भिवानी से अलग होकर अब स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा। चरखी दादरी के उपायुक्त अजय सिंह तोमर अब चरखी दादरी के जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चरखी दादरी जिला के दादरी विधानसभा क्षेत्र में 232 मतदान केंद्र गठित किए गए हैं और यहां एक लाख 83 हजार 868 मतदाता हैं। इसी प्रकार बाढ़ड़ा विधानसभा क्षेत्र में 239 बूथ हैं और मतदाताओं की संख्या एक लाख 76 हजार 299 है। इस जिला के दादरी और बाढ़ड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 471 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दादरी में 3181 व बाढ़ड़ा में 3688 नए वोट बनाए गए हैं। आगामी एक सप्ताह में दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद इस पर दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी।
  • चंडीगढ़, 14 जनवरी- हरियाणा को राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए चार पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार आगामी 24 जनवरी को ‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। इनमें एक राज्य स्तरीय और तीन जिला स्तरीय पुरस्कार शामिल हैं।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सर्वांगीण सहायता, मार्गदर्शन, मॉनिटरिंग व लक्ष्य को हासिल करने’ की श्रेणी के तहत सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावा, हरियाणा के तीन जिलों को भी इस कार्यक्रम में सराहनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें करनाल जिला को ‘इफैक्टीव कम्यूनिटी एंगेजमैंट’ श्रेणी, झज्जर जिला को ‘एनेबलिंग गर्ल चाइल्ड एजूकेशन’ की श्रेणी में तथा कुरूक्षेत्र जिला को  ‘पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को सही ढ़ंग से लागू करने’ की श्रेणी में चुना गया है।
  • उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ को लागू हुए चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 24 जनवरी को ‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ मनाया जा रहा है, जिसका विषय‘उज्जवल भविष्य के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण’ है। उन्होंने बताया कि ‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ मनाने का उद्देश्य घटते कन्या शिशु लिंगानुपात के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना है।
  • उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान में अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाले 5 राज्यों व संघीय प्रदेशों तथा देश के 25 जिलों को ‘नेशनल गर्ल चाइल्ड डे’ के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
  • चण्डीगढ़, 14 जनवरी - सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरो ने कहा है कि विभाग द्वारा आयोजित रात्रि कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की फिल्में दिखाई जाएं ताकि जनता को इन योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके और लोग राज्य सरकार की स्कीमों का लाभ उठा सकें।
  • महानिदेशक पंचकूला में प्रदेश भर से आए विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जिला सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी फेस बुक, ट्विटर, वाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि को नियमित रूप से अपडेट करें और विभागीय बैवसाईट का भी अवलोकन करके बेहतर सुझाव भेंजे ताकि इनको विभागीय साईट को और बेहतर बनाया जा सके।
  • उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभाग द्वारा प्रदेश के सभी गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर वॉल पेंटिंग करवाई जाएंगी। इसके लिए अधिकारी हर गावं में 4-5 स्थानों का चयन करके मुख्यालय को सूची भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, प्रदेश के सभी पैट्रोल पम्पों पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाले होर्डिग्स भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सरकार की योजनाओं की वॉल स्क्रीन लगवाने के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं।
  • महानिदेशक ने कहा कि विभाग द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से पत्रकारों की मान्यता, हिन्दी आन्दोलनकारियों और पत्रकारों की पैंशन के आवेदन ऑनलाईन किए जा चुके हैं। जिला स्तर अधिकारी इनके आवेदन सरल पोर्टल के माध्यम से ही भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर गाडियों पर एलईडी लगाकर सरकार की योजनाओं एवं सामाजिक बुराईयों के प्रति सचेत करने वाली फिल्में दिखाने की योजना भी विभाग द्वारा तैयार की गई है। शुरूआत में करनाल, फरीदाबाद, अम्बाला व गुरूग्राम जिलों को इसमें शामिल किया गया है।
  • श्री सरो ने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी हर माह अंत्योदय भवन कीविजिट करें और उसमें विभाग की प्रचार सामग्री के वितरण की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले रात्रि कार्यक्रमों को भली भांति आयोजित करने के लिए सरंपच, संबधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, एसएचओ, उपायुक्त सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़।
  • इस अवसर पर महानिदेशक ने जिलों में विभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की।
  • अतिरिक्त निदेशक सतीश जैन व संयुक्त निदेशक प्रशासन गोरी मिढा ने महानिदेशक को आश्वस्त किया कि उन्होंने अधिकारियों को जो दिशा निर्देश दिए हैं वे सभी उनकी अनुपालना सुनिश्चित करेंगें।