रविवार, December 16, 2018
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त डा० दलीप सिंह ने कहा कि हरियाणा में पांच नगरनिगमों हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर के सभी 110 वार्डों और दो नगरपालिकाओं जाखलमण्डी (फतेहाबाद) और पुण्डरी (कैथल) के 25 वार्डों में आज मतदान हुआ। नगरपालिका जाखलमण्डी (फतेहाबाद) के वार्ड नम्बर 13 से एक उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया है।
- उन्होंने बताया कि मेयर की सीटों के लिए 40 पुरुष और 19 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 59 उम्मीदवारों और इन सभी निगमों के वार्डों से सदस्य की सीट के लिए 232 पुरुष और 270 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 592 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। नगरपालिका जाखलमण्डी (फतेहाबाद) और पुण्डरी (कैथल) की सदस्य सीट के लिए 35 पुरुष और 54 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 89 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। चुनाव में मतदाताओें को नोटा का विकल्प दिया गया।
- मेयर की सभी सीटों और नगर निगमों के 107 वार्डों के सदस्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा, जबकि बीएसपी ने मेयर की एक सीट यानि यमुनानगर के लिए और सीपीआई (एम) ने रोहतक की एक मेयर सीट के लिए और राज्य पार्टी आईएनएलडी ने हिसार, पानीपत और रोहतक से मेयर की तीन सीटोें के लिए चुनाव लड़ा। बीजेपी को छोड़कर किसी भी पार्टी ने पार्टी आधार पर निगम सदस्य की सीट का चुनाव नहीं लड़ा।
- डा० सिंह ने बताया कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करवाया गया और आदर्श आचार सहिंता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। ईवीएम के खराब होने के सम्बन्ध में कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। चुनाव और पुलिस पर्यवेक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया पर सतर्क नजर रखी और समस्त चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने में योगदान दिया। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए 24 घण्टे काम किया। उपायुक्तों, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और मतदान स्टाफ ने मतदान सफलतापूर्वक करवाने के लिए बहुत अच्छा कार्य किया। रिटर्निंग अधिकारियों के सचेत रहने के कारण कोई भी पररूपधारक, बोगस मतदाता, प्रोक्सी वोट इत्यादि की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जिला प्रशासन और पुलिस के प्रयासों से चुनाव शांति पूर्ण ढंग से करवाए गये और कोई अप्रिय घटना की रिपोर्ट नहीं मिली।
- उन्होंने बताया कि नगरनिगम हिसार में 62.7 प्रतिशत मतदान, करनाल में 61.8 प्रतिशत, पानीपत में 62 प्रतिशत, रोहतक में 62.4 प्रतिशत और यमुनानगर में 65.2 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार नगरपालिका जाखलमण्डी (फतेहाबाद) में 89.5 प्रतिशत और पुण्डरी (कैथल) में 82.1 प्रतिशत मतदान हुआ। निगम और नगरपालिकाओं में कुल मतदान प्रतिशत 69.39 प्रतिशत रहा।
- एनआईसी हरियाणा के सहयोग से आयोग द्वारा मतदान शुरू करने, घण्टे दर घण्टे की बूथ अनुसार वोट टर्नआउट, मतदान समाप्त होने इत्यादि की निगरानी के लिए ई-डैश बोर्ड विकसित किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति www.secharyana.com पर प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रगति को देख सकता है।
- उन्होंने कहा कि इन नगरपालिकाओं के मतों की गणना सम्बन्धित उपायुक्त द्वारा निर्धारित स्थलों पर 19 दिसम्बर, 2018 को प्रात: 8 बजे की जाएगी और गणना पूरी होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
- डा० सिंह ने उम्मीदवारों (विजेता और हारने वाले) को खर्च का विवरण सम्बन्धित उपायुक्त को चुनाव परिणाम की घोषणा के 30 दिनों की अवधि के भीतर जमा करने के लिए सचेत किया। ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को चुनाव के अयोग्य घोषित किया जाएगा।
- राज्य चुनाव आयुक्त ने सभी मतदाताओं और समाज के सभी वर्गों और चुनाव में लगे सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम में तीन दिवसीय गीता उत्सव-2018 तथा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का विधिवत् उदघाटन किया और कहा कि श्रीमद भागवत गीता एक ज्ञान है, सभी लोग इसके महत्व को समझते हुए इसका जीवन में उपयोग करें।
- गुरूग्राम में यह तीन दिवसीय गीता उत्सव तथा जिला स्तरीय प्रदर्शनी सैक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने आज इस उत्सव के साथ-साथ प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया जिसमें विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा 25 स्टॉल लगाए गए हैं। यह प्रदर्शनी तीनों दिन लगी रहेगी और इसमें प्रवेश नि:शुल्क है। इस उद्घाटन के समय हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक उमेश अग्रवाल व तेजपाल तंवर, मेयर मधु आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चैहान भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
- मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गीता धार्मिक ग्रंथ नहीं है बल्कि इसमें व्यवहारिकता बहुत है। उन्होंने गीता के श्लोक ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन‘ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका सार है कि कर्म करना हमारा फर्ज है, ड्यूटी है, इसका फल हमें जरूर मिलेगा। हमें फल की लालसा में कर्म नहीं करना है। उन्होंने कहा कि गीता हर वर्ग के लिए उपयोगी है, चाहे विद्यार्थी हों, आम नागरिक, कर्मचारी या व्यापारी हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता प्रबंधन भी सिखाती है, जिससे कम समय में ज्यादा काम हो सकता है, इसलिए हावर्ड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में गीता को अपने पाठ्यक्रम में जोड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि गीता के महत्व को देखते हुए इसके कुछ श्लोकों को इस बार स्कूलों के पाठ्यक्रम में लगाया है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग उनसे कहते हैं कि आप गाय, गीता और गंगा की बात करते हैं इससे क्या लाभ। इसके जवाब में मुख्यमंत्री का कहना था कि इससे मनुष्य में संस्कार जागृत होते हैं और अच्छे समाज का निर्माण होता है। हम एक अनजान व्यक्ति को भी अपना भाई मानते हैं, जब ऐसे भाव हमारे मन में आएंगे तो हम उसके अहित के बारे में नहीं सोच सकते। इसके साथ श्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि गीता से हमें समाज के लिए काम करने की पे्ररणा मिलती है। उन्होंने बताया कि जब सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा को श्रीमद भागवत गीता की प्रति भेंट की थी और बहुत से विदेशियों ने भी गीता पर टिप्पणियां की हुई हैं, तब उनके मन में विचार बना कि गीता उत्सव मनाया जाना चाहिए ताकि इसकी उपयोगिता के बारे में सभी जाने। उन्होंने बताया कि सन् 2016 में पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया और अब तीसरा महोत्सव मनाया जा रहा है। पिछले वर्ष कुरूक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 25 देशों के लोग आए तथा 25 लाख लोगों का वहां पदार्पण हुआ। इस बार मोरीशस को कंट्री पार्टनर बनाया गया है और गुजरात को स्टेट पार्टनर। मोरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति श्री प्रामाशिवम पिल्ले वयापरे चार दिन की यात्रा पर आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोरीशस एक हिंदु राष्ट्र है और बहुत से भारतीय वहां बसे हुए हैं। इसी प्रकार, गुजरात के द्वारका के राजा रहे भगवान रहे श्रीकृष्ण ने वहां से आकर हरियाणा के कुरूक्षेत्र में अर्जुन के माध्यम से संपूर्ण मानवता को गीता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गीता में मानव जीवन जीने का सार दर्शाया गया है और दुनिया में इसी गं्रथ मे शस्त्र और शास्त्र दोनों का एकसाथ प्रसंग मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी जगह मर्यादाएं चाहिए। पहले युद्ध के दौरान भी सांयकाल के बाद दूसरे खेमे में जाकर कुशल क्षेम पूछते थे। वैसी ही मर्यादाएं समाज में कायम होनी चाहिए।
- इससे पहले अपने विचार रखते हुए पटौदी हरि मंदिर आश्रम के महामण्डलेश्वर आचार्य धर्मदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्रीमद भागवत गीता की जयंती को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया है। उन्होंने कहा कि 5 हजार साल पहले लिखी गई गीता में कहा गया है कि पृथ्वी पर यदि स्वर्ग धारण करता है तो वह हरियाणा है। आचार्य धर्मदेव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में बातचीत करते हुए उनसे कहा है कि हम रहें या ना रहे पर यह गीता का प्रवाह चलता रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी अधिकारों की मांग जोर-शोर से करते हैं परंतु गीता में भगवान कृष्ण ने मनुष्य को कर्तव्य का बोध करवाया है और कहा है कि तेरा अधिकार कर्म करना है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि यह गीता हमारे जीवन में उतरनी चाहिए और हम गीता के उपदेश को आत्मसात करें। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने भी मुख्यमंत्री तथा अन्य विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया और तीन दिवसीय गीता उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, जिला परिषद अध्यक्ष कल्याण सिंह चैहान, पुलिस आयुक्त के के राव, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, एचएसवीपी के प्रशासक चंद्र शेखर खरे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर- केंद्र सरकार ने जिला झज्जर के गांव मातनहेल में हरियाणा के तीसरे सैनिक स्कूल की स्थापना को मंजूरी दी है, जिससे राज्य के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी हो गई है। इस स्कूल की स्थापना के लिए राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के बीच जल्द ही एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार मातनहेल की ग्राम पंचायत द्वारा प्रदान की गई 38 एकड़ भूमि पर सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाएगी और डीड का डेढ करोड़ रुपये वार्षिक प्रदान करेगी।
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर को पत्र लिखकर गांव मातनहेल में एक सैनिक स्कूल स्थापित करवाने का अनुरोध किया था ताकि राज्य के युवाओं का रक्षा बलों में भर्ती होकर राष्ट्र की सेवा करने का सपना पूरा हो सके। इसलिए, पत्र में कहा गया कि हरियाणा से बड़ी संख्या, लगभग 10 प्रतिशत युवा नियमित आधार पर सशस्त्र बलों में भर्ती होते हैं। तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री जॉर्ज फर्नांडीस ने 7 सितंबर, 2003 को स्कूल की आधारशिला रखी थी। हालांकि, वर्ष 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के एक प्रयास के बावजूद यह परियोजना फलीभूत नहीं हुई।
- प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार सैनिक स्कूल के लिए आवश्यक भूमि, भवन, फर्नीचर, परिवहन और शैक्षणिक उपकरणों पर होने वाले समस्त पूंजीगत खर्च के अलावा बाद के खर्चों का एक बड़ा हिस्सा वहन करेगी।
- उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए उपलब्ध करवाई गई मौजूदा भूमि को पट्टे पर सैनिक स्कूल सोसाइटी को सौंपा जाएगा और रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार समय-समय पर उसका नवीनीकरण किया जाएगा। राज्य सरकार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सभी लडक़ों (केवल हरियाणा के छात्र) को गवर्नर्स बोर्ड द्वारा समय-समय पर तय दरों और आय स्लैब के आधार पर छात्रवृत्तियां भी प्रदान करेगी।
- उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रिंसिपल, हेडमास्टर और रजिस्ट्रार के पदों के लिए सेवा अधिकारी उपलब्ध करवाए जाएंगे। मंत्रालय सभी सैनिक स्कूलों के लिए लागू मौजूदा मानदंडों के अनुसार राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीओ) स्टाफ और सेना शारीरिक प्रशिक्षण कोर (एनसीसी) गैर-कमीशन अधिकारी भी उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय मौजूदा मानदंडों के अनुसार छात्रवृत्ति का केंद्र का हिस्सा भी प्रदान करेगा। इसके अलावा, रक्षा मंत्रालय के तहत कार्य कर रही सैनिक स्कूल सोसाइटी के माध्यम से स्कूल का पर्यवेक्षण और नियंत्रण भी किया जाएगा।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर- हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में ब्लाक स्तर पर पांच-पांच श्रमिक मित्र लगाए जाएंगें और इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ये श्रमिक मित्र श्रमिकों और निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी व उनका पंजीकरण विभाग में करवाएगें ताकि श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सकें।
- श्री सैनी आज यहां गुरूग्राम के खांडसा रोड पर स्थाई रूप से खोली गए अंतोदय आहार योजना के अंतर्गत रियायती भोजनालय का उदघाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, गुरूग्राम के विधायक श्री उमेश अग्रवाल व भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित थे।
- उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर रखे जाने वाले श्रमिक मित्रों को 50 रूपए प्रति पंजीकरण पर कमिशन दिया जाएगा ताकि वे देहात, शहर व कस्बों में निर्माण कार्य व अन्य कार्यों में लगे श्रमिकों का पंजीकरण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रमिक को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकें इसके लिए गत दिनों श्रमिक जागरूकता सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
- श्री सैनी ने कहा कि राज्य सरकार सभी जिलों में अंतोदय आहार योजना के अंतर्गत रियायती भोजनालय खोलेगी और इसके दूसरे चरण में कुछ जिलों में यह भोजनालय कैंटीन खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि इन कैंटीन में श्रमिकों व अन्य आम जनता को पोष्टिक भोजन मिलें, इसके लिए श्रम विभाग की ओर से एक अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, संबंधित उपायुक्त की देखरेख में भोजन इत्यादि की जांच की जाएगी तथा संबंधित विधायक भी समय-समय पर भोजना की जांच करेंगे, यदि कोई कमी पाई जाएगी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।
- इस मौके पर डीसी यादव, श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक अनुराग अहलावत, सहायक निदेशक दीपक मलिक, उप निदेशक जितेन्द्र खरब सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह की उपस्थिति में कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) के तहत देश के लगभग 10 करोड परिवारों को पांच लाख रूपए तक का ईलाज निशुल्क किया जाएगा और इस कडी में सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना-2011 (एसईसीसी) के अनुसार गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 175 प्राईवेट अस्पतालों को पैनल में लिया है ताकि ऐसे सभी लाभार्थी अपना ईलाज यहां पर जाकर करवा सकें। इसके अलावा, राज्य में जिन श्रमिकों के पास श्रम विभाग की कापी है और वे एससईसीसी में दर्ज नहीं हैं, उनको भी प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना (आयुष्मान योजना) के तहत कवर किया जाएगा।
- श्री सैनी आज गुरूग्राम के खांडसा रोड पर स्थाई रूप से खोली गए अंतोदय आहार योजना के अंतर्गत रियायती भोजनालय का उदघाटन करने के अवसर पर उपस्थित श्रमिकों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, गुरूग्राम के विधायक श्री उमेश अग्रवाल व भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित थे।
- श्री सैनी ने कहा कि आज गुरूग्राम के खांडसा रोड पर स्थाई रूप से अंतोदय आहार योजना के अंतर्गत रियायती भोजनालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की लोकहित व लोकप्रिय योजना है, क्योंकि मुख्यमंत्री की सोच है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोएं। उन्होंने कहा िकइस कैंटीन में दस रूपए में 1150 कैलोरी को भोजन श्रमिकों व आम व्यक्ति को दिया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि हरियाणा के श्रम विभाग द्वारा 24 प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है और राज्य में वर्तमान भाजपा सरकार के आने के बाद से श्रमिकों को इन योजनाओं के बारे में जागरू करने के लिए विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी शहरों में लेबर चैक पर श्रमिकों को पंजीकरण किया गया है और इसी कडी में वे स्वयं भी लेबर चैक पर जाकर श्रमिकों को पंजीकरण करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के कार्य में पहले भ्रष्टाचार हुआ करता था लेकिन अब उस तथाकथित प्रथा को समाप्त कर दिया गया है और अब कोई भी श्रमिक अपना पंजीकरण संबंधित ग्राम सचिव, पटवारी, कानूनगो, तहसीलदार या लोक निर्माण विभाग के जेई इत्यादि से वैरिफाई होने पर करवा सकता है। इसके अलावा, केन्द्र की सात ट्रेड यूनियनों के दो ऐसे व्यक्तियों का भी चयन किया गया है जो श्रमिकों का वैरिफिकेशन कर पंजीकरण के लिए सिफारिश करेंगे ताकि श्रमिकों को शोषण न हों और उन्हें समाज की मुख्यधारा लाया जा सकें।
- उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रमिकों के कई योजनाएं फ्यिन्वित की है और इसी कडी में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत श्रमिक की बेटी के विवाह में 51 हजार रूपए की राशि के साथ-साथ 50 हजार रूपए की राशि विवाह की व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से दिए जा रहे है। इसके अतिरिक्त, श्रमिकों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक 8000 रूपए छात्रवृति, 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 10000 रूपए छात्रवृति, स्नातंक के लिए 15 हजार रूपए छात्रवृति और स्नातकोत्तर के लिए 20 हजार रूपए छात्रवृति का प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने बताया कि यदि श्रमिकों के बच्चे डाक्टर, इंजीनियर, वकील या आईएए बनना चाहता है तो सरकार की ओर से छात्रावास व फीस का खर्च उठाया जाएगा।
- श्री सैनी ने कहा कि श्रमिकों के बच्चे यदि 10वीं या 12वीं में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाते हैं तो ऐसे बच्चों के नाम 51 हजार रूपए की एफडी (फिक्सड डिपोजिट) की जाती है और यदि ये बच्चे 80, 70 या 60 प्रतिशत अंक लाते हैं तो फ्मशर् 41 हजार रूपए, 31 हजार रूपए व 21 हजार रूपए की एफडी करवाई जाती है ताकि ऐसे बच्चों को शिक्षित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि किसी श्रमिक की दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता राशि के साथ-साथ जो लाभ उसे मिल रहे थे, जारी रहेंगें।
- इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह ने अंतोदय आहार योजना के अंतर्गत रियायती भोजनालय की शुरूआत की प्रंशसा करते हुए कहा कि गुरूग्राम जैसे शहर में यह एक अच्छी शुरूआत है और इस प्रकार की कैंटीन शहर के अन्य स्थानों पर भी खोली जानी चाहिए और इस कैंटीन के समय में कुछ बदलाव भी किया जाना चाहिए ताकि श्रमिकों को इस कैंटीन का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सकें।
- इससे पहले, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि अंतोदय आहार योजना के अंतर्गत रियायती भोजनालय के खोले जाने पर श्रम मंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने अनेक अनुकरणीय कार्य किए हैं आज इसी कडी में यहां पर यह भोजनालय खोला गया है जिसमें 10 रूपए में श्रमिकों व आम जनता को भोजन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कैंटीन गुरूग्राम के अन्य स्थानों पर भी चल रही है परंतु इस प्रकार की ओर कैंटीन शहर के अन्य स्थानों पर भी खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम बडा शहर हैं और यहां पर प्रवासी श्रमिक रहते हैं जिनके लिए इस प्रकार की कैंटीन लाभप्रद रहेगी।
- इस मौके पर डीसी यादव, श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक अनुराग अहलावत, सहायक निदेशक दीपक मलिक, उप निदेशक जितेन्द्र खरब सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - हरियाणा के जिला गुरूग्राम के कादरपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अकादमी में आज सीधे नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के 50वें बैच का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया जिसमें देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
- इस समारोह में आज 48 ट्रेनी अधिकारियों को सेवा एवं निष्ठा भाव से काम करने की शपथ दिलाई गई जिसमें चार महिला अधिकारी भी शामिल थी। परेड का नेतृत्व सहायक कमांडेंट विफंत वेदवान ने किया। मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति श्री नायडू ने पासिंग आउट परेड में भाग ले रही टुकडि़यों का निरीक्षण किया और भव्य परेड की सलामी ली। उन्होंने 52 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान सराहनीय प्रदर्शन करने वाले टे्रनी अधिकारियों को सम्मानित भी किया और देश के विभिन्न भागों में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में वीरता का परिचय देने वाले सीआरपीएफ 18 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया।
- अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री नायडू ने कहा कि साईबर तकनीक ने देशों की सीमाओं को लांघ दिया है लेकिन इससे सुरक्षा के मामले में चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों को इन चुनौतियों को भी अवसर में तबदील करना है। उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा में उत्तर पूर्व के अलगाववाद से लेकर पंजाब के उग्रवाद को समाप्त करने में सीआरपीएफ का अतुलनीय योगदान रहा है और बल को अपनी वीरता की गौरवशाली परंपरा को आगे बढाते हुए देश की ऐकता और अखण्डता को बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथि है क्योंकि आज ही के दिन सन 1971 में पाकिस्तानी सेनाओं ने भारतीय सेना के समक्ष आत्म समर्पण किया था। श्री नायडू ने पासिंग आउट परेड में भाग ले रहे ट्रनी अधिकारियों से कहा कि आप भी आज ही के दिन राष्ट्र निष्ठा और कर्तव्य निष्ठा की उसी गौरवशाली परंपरा में सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की युवा पीढी व भावी नायकों को तैयार करने में सीआरपीएफ अकादमी की वे सराहना करते हैं। श्री नायडू ने कहा कि सीआरपीएफ का आदर्श वाक्य सेवा और निष्ठा न सिर्फ आपकी वर्दी पर अंकित होगा बल्कि आपकी अंतर् चेतना पर भी अंकित रहेगा। सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और वहां पर आम नागरिकों व युवाओं के साथ शांति और सौहार्द स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने 13 दिसंबर 2001 को हुए संसद हमले में सीआरपीएफ के जवानों की वीरता का भी उल्लेख किया।
- श्री नायडू ने कहा कि देश में ही नहीं सीआरपीएफ ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के अंतर्गत दूसरे देशों जैसे कोसावों तथा लाईबेरिया में भी शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग दिया, जिसमें महिला बटालियन को भी शामिल किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग अलगाववादियों के लिए भी मानव अधिकारों की बात करते हैं जबकि मानव अधिकार केवल मनुष्यों के लिए होते हैं, ना कि ऐसे संगठनों के लिए जो मानवता के खिलाफ काम करें। मानवता और संविधान की खिलाफत स्वीकार्य नहीं है।
- उन्होंने कहा कि वे अपेक्षा करते हैं कि सरकार केंद्रीय बलों के आधुनिकीकरण को बढावा देगी ताकि ये बल साईबर तकनीक से उत्पन्न नई चुनौतियों का सामना करने में और ज्यादा सक्षम हों। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि सरकार इन बलों में पदोन्नति के अवसर बढाने का भी प्रयास करेगी और दूरदराज के क्षेत्रों में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के कदम उठाएगी।
- इससे पूर्व सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने श्री नायडू तथा मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि सीआरपीएफ को बने हुए 78 वर्ष हो गए हैं और 246 बटालियन के साथ यह विश्व का सबसे बड़ा बल है। उन्होंने बताया कि इस बल के अब तक 2135 अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी कुर्बानी दी है। साथ ही बताया कि गत वर्ष बल के अधिकारियों व कर्मचारियों को वीरता व शौर्य के लिए 135 मैडल मिले जिसमें 60 शौर्यचफ् भी हैं। श्री भटनागर ने बताया कि अब सीआरपीएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों को तकनीकि रूप से कुशल किया जा रहा है जो देश के अंदर व बाहर शांति व्यवस्था बनाने में मददगार होगा।
- दीक्षांत समारोह में आल राउंड बैस्ट ट्रेनी के लिए निशांत यादव को स्वार्ड ऑफ आनर भेंट की गई। इसी प्रकार आउट डोर विषयों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए ज्ञानेंद्र कुमार गिरी तथा फायरिंग में अव्वल प्रदर्शन के लिए उज्जवल कुमार तिवारी को ट्रॉफी भेंट की गई। परेड कमांडर विफंत वेदवान को डायरेक्टर्स बैटन प्रदान की गई।
- इससे पहले समारोह में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उपराष्ट्रपति से पहले पहुंचकर परेड की टुकडि़यों की सलामी ली। श्री मनोहर लाल ने सीआरपीएफ अकादमी में ही बनाए गए हैलीपैड पर पहुंचकर उपराष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री नायडू तथा श्री मनोहर लाल ने दीक्षांत परेड समारोह में सीआरपीएफ की गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पीपिंग सेरेमनी में ट्रेनी अधिकारियों के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें पूर्ण अधिकारी का दर्जा दिया।
- इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल सहित पासिंग आउट परेड में भाग ले रहे ट्रेनी अधिकारियों के अभिभावक भी काफी संख्या में मौजूद थे।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने आज विजय दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ अकादमी कादरपुर में बने शहीद स्मारक पर पुष्पचफ् चढाकर देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- आज ही के दिन सन 1971 में पाकिस्तान की सेनाओं ने भारतीय सेनाओं के समक्ष समर्पण किया था और भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेनाओं ने विजय हासिल की थी। इस दिन को भारतवासी पाकिस्तानी सेनाओं पर भारतीय सेना की विजय के प्रतीक के रूप में विजय दिवस मनाते हैं।
- सूजसविह-2018
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल सोमवार को 151 कन्याओं के सामूहिक विवाह में शिरकत करने जिला हिसार के गांव खांडा खेड़ी पहुंचेंगे। इस अवसर पर वे खांडा खेड़ी में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के मुर्राह अनुसंधान एवं कौशल विकास केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे।
- सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल गांव खांडा खेड़ी में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा करवाए जा रहे 151 कन्याओं के सामूहिक विवाह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वे नव विवाहित जोड़ों को उनके सुखद भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद देंगे। सामूहिक विवाह समारोह 17 व 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें नारनौंद हलका के विभिन्न गांवों की 90 और अन्य जिलों की 60 बेटियों का वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा कन्यादान किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अलावा 17 दिसंबर को महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी बतौर विशिष्ट अतिथि सामूहिक विवाह में शिरकत करेंगे।
- उन्होंने बताया कि समारोह के दूसरे दिन 18 दिसंबर को स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज बतौर मुख्यातिथि होंगे जबकि परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन अपने उस संकल्प के तहत करवाया जा रहा है जिसके तहत उन्होंने सरकारी खजाने से किसी भी रूप में मिलने वाली धनराशि को समाज के जरूरतमंद वर्ग की भलाई में लगाने की सोची थी। वित्तमंत्री ने पिछले वर्ष भी सरकार से मिले वेतन आदि से एकत्र हुई राशि से 101 कन्याओं का सामूहिक कन्यादान किया था।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खांडा खेड़ी में लुवास के माध्यम से बनने वाले मुर्राह अनुसंधान केंद्र एवं कौशल विकास केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे। लगभग 9 एकड़ भूमि पर 34 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अनुसंधान केंद्र के लिए पिछले दिनों सरकार द्वारा 7.5 करोड़ रुपये जारी भी किए जा चुके हैं। इस अनुसंधान केंद्र में मुर्राह भैंसों के नस्ल सुधार पर शोध के अलावा विशेषज्ञों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आधुनिक पशु चिकित्सालय का भी निर्माण करवाया जाएगा। इस केंद्र में माइक्रो डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाई जाएगी जहां दुग्ध पदार्थों का उत्पादन होगा।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री कृष्ण मुरारी ने जिला गुरूग्राम के सोहना उपमंडल में आज नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उदघाटन किया। उन्होंने इस मौके पर नवनिर्मित न्यायालय परिसर में बनाए जाने वाले लायर्स चैंबर्स (वकीलों के चैंबर्स) का भी शिलान्यास किया और लायर्स चैंबर्स निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
- इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और गुरूग्राम सेशन डिवीजन के प्रशासनिक जज एवं बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति श्री महेश ग्रोवर, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रामेन्द्रा जैन, न्यायमूर्ति श्री राजवीर सहरावत, न्यायमूर्ति श्री अनिल क्षेत्रपाल, न्यायमूर्ति श्री अरूण मोंगा तथा गुरूग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रवि कुमार सोंधी भी उपस्थित थे।
- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री कृष्ण मुरारी ने कहा कि इस नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उदघाटन करने के अवसर के कारण उन्हें सोहना जैसे पवित्र एवं ऐतिहासिक शहर में आने का मौका मिला है। इसके लिए वे हरियाणा सरकार के लोक निर्माण विभाग, वास्तुकला विभाग और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की बिल्डिंग कमेटी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस सुंदर न्यायालय भवन का निर्माण करवाया है और इस आधारभूत संरचंना के लिए वे बधाई के पात्र हैं।
- मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस क्षेत्र में न्यायालय परिसर बनने से न्याय और सुनवाई की गति में तेजी आएगी और विवादियों व लोगों को एक साथ अपने-अपने मामले निपटाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विवादियों व लोगों की सुविधा के लिए लिटिगेंट हॉल भी बना हुआ है। उन्होंने सोहनावासियों व लोगों से आहवान करते हुए कहा कि इस न्यायालय परिसर को आप लोगों ने ही स्वच्छ व साफ सुथरा रखना है ताकि पर्यावरण के अनुकूल इस परिसर को रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हम सबका मौलिक कर्तव्य भी बनता है कि हम जहां भी हों उस क्षेत्र को साफ सुथरा रखें। उन्होंने विवादियों व बार एसोसिएशन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे न्यायालय परिसर में पानी, बिजली इत्यादि का उपयोग अपनी आवश्यकताअनुसार ही करें।
- उन्होंने कहा कि यह नवनिर्मित न्यायालय परिसर 4.43 एकड भूमि में बनाया गया हैं, जिसमें आठ कोर्ट रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए 21.68 करोड रूपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई थी लेकिन इसकी लागत 15 करोड रूपए आई है। उन्होंने बताया कि न्यायायल के सभी कमरें एयर कंडीशनड हैं। उल्लेखनीय है कि सोहना का नवनिर्मित न्यायालय परिसर तीन मंजिला हैं जिसमें आठ कोर्ट रूम, रिटायरिंग रूम, अहलमद रूम, पेशी रूम, स्टैनो रूम, लिटिगेंट रूम, लिटिगेंट कैंटीन, जेंटस बार रूम, लेडिज बार रूम, बार लाईब्रेरी, लॉकअप रूम, स्ट्रांग रूम, मालखाना, ज्यूडिशियल रिकार्ड रूम, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैम्प की सुविधा, दो लिफट, पुलिस गार्ड रूम, हाई स्पीड इंटरनेट कनैक्टिविटी, सीसीटीवी कैमरा, फायर अलार्म एवं फायर फाइटिंग और एनर्जी एफिशियिंट लाईटिंग का भी प्रावधान किया गया है।
- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और गुरूग्राम सेशन डिवीजन के प्रशासनिक जज एवं बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति श्री महेश ग्रोवर ने कहा कि आज सोहनावासियों को यह सुंदर नवनिर्मित न्यायालय परिसर मिला है ताकि वे यहां से न्याय पा सकें। उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने सोहना को बहुत करीब से देखा हैं और उनका यहां पर अकसर आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने कहा कि आज उन्हें खुशी है कि सोहना कस्बे से शहर में तबदील हो गया है और गुरूग्राम के पास होने से इसे चार चांद लग रहे है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस नवनिर्मित न्यायालय परिसर का सही इस्तेमाल करें और गरिमापूर्ण तरीके से यहां पर विवादों को निपटवाएं। उन्होंने कहा कि हमें जो भी इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलता है उसे साफ व स्वच्छ रखना चाहिए।
- गुरूग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रवि कुमार सोंधी ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस नवनिर्मित न्यायालय परिसर के निर्माण में लोक निर्माण विभाग, बार एसोसिएशन का बहुत सहयोग मिला है। इसके साथ ही पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की बिल्डिंग कमेटी के सहयोग और मार्गदर्शन में इस सुंदर न्यायालय परिसर का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है जिसके लिए वे इन सभी का धन्यवाद करते है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम इस परिसर को साफ सुथरा रखें।
- इससे पहले, सोहना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राज कुमार अवाना ने आए हुए अतिथियों को स्वागत किया। इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री कृष्ण मुरारी व अन्य इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री कृष्ण मुरारी व अन्य न्यायाधीशों ने भी ने लायर्स चौंबर्स (वकीलों के चौंबर्स) के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया और पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, सोहना बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 16 दिसम्बर - हरियाणा की महिला एवं बाल विकास तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि गीता जीवन की एक शैली है। सरकार द्वारा भावी पीढ़ी को संस्कार व संस्कृति से जोड़ने के लिए जिला स्तर व खंड स्तरों पर गीता जयंती महोत्सव आयोजित करवाए जा रहे हैं तथा कुरूक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का हर वर्ष आयोजन हो रहा है। सरकार के प्रयासों से फरवरी 2019 में मोरिसस में भी गीता जयंती महोत्सव का प्रथम बार आयोजन होगा।
- श्रीमती कविता जैन आज कैथल के भाई उदय सिंह किला परिसर में जिला प्रशासन तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन करने के उपरांत उपस्थितगण से बातचीत कर रही थी।
- उन्होंने हवन यज्ञ में आहुति डाली तथा समारोह के निर्विघ्न संचालन हेतू कामना की। हवन यज्ञ सुभाष शास्त्री, स्वामी राधेश्याम वेदपाठी, मनोज शर्मा आदि ने संपन्न करवाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि भगवान श्रीकृष्ण ने कुरूक्षेत्र की पवित्र धरती पर गीता का अमर संदेश दिया। गीता के 18 अध्यायों व श्लोकों के माध्यम से जीवन का सार मानवता के सामने प्रस्तुत किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा गीता के प्रचार-प्रसार तथा गीता के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए गत 4 वर्षों से जिला स्तर पर भी गीता जयंती महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।
- इससे पूर्व उन्होंने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का विधिवत रूप से शुभारंभ किया तथा प्रदर्शनी में गीता के अमर संदेश व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शित की गई प्रचार सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने श्रीकृष्ण कृपा समिति द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए प्रथम स्टाल पर दीप प्रज्ज्वलन, गीता आरती व पुष्प वर्षा में भी शामिल हुई। इसके उपरांत श्रीमती कविता जैन ने प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा लगाए गए 29 स्टॉलों का बारी-बारी से अवलोकन किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रदर्शनी के बारे में जानकारी भी हासिल की। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए तथा उपस्थितगण को इस अभियान को सफल बनाने के लिए कहा।
- सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संदेश के साथ-साथ विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों व धर्म गुरूओं द्वारा गीता के संदर्भ में दिए गए विचारों को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी स्थल पर विभाग की वीडियो वैन में एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं व गीता के संदेश को लगातार लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - गीता हमें संकुचन से विस्तार की ओर और सूक्ष्म से विराट की ओर ले जाती है। गीता का केवल अध्ययन, श्रवण ही नहीं उस पर मनन और उसके अनुरूप आचरण भी करना चाहिए।
- कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज चरखी दादरी में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान, आस्था और आचरण तीनों का स्त्रोत है। जीवन में ये तीनों ही तत्व आगे बढने के लिए आवश्यक है, किंतु इनका अनुपात संतुलन में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत पर विदेशी हमलों का बार-बार होना इस बात का द्योतक है कि हमने आक्रमणकारियों के खिलाफ एकजुटता नहीं दिखाई और लड़ने का काम कुछ विशेष वर्गों पर ही छोड़ दिया। यदि मिलकर मुकाबला करते तो हमें गुलामी के दौर से गुजरना नहीं पड़ता। इसका अर्थ यह है कि केवल आस्था के भरोसे नहीं रह सकते, प्रयास और परिश्रम भी आवश्यक है।
- श्री धनखड़ ने कहा कि गीता हमें यह सिखाती है कि पहले हम जीवन का लक्ष्य तय करें और फिर उसे प्राप्त करने के लिए पूरे मनोबल से आगे बढ़ें। जब तक हमें अपने स्वधर्म या ध्येय का भान नहीं होगा, सही दिशा में नहीं चल पाएंगे।उन्होंने कहा कि गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को यह भी कहा कि पार्थ तू मुनि हो जा। इसका आशय यह है कि मानव के दायरे से निकलकर एक ऋषि की तरह सबके कल्याण की सोच। यह जीवन का विराट दर्शन है और किसी महापुरूष के सानिध्य में ही इसकी अनुभूति हो सकती है।
- ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि अब हमें दुनिया के सुधार के लिए किसी अवतार की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, अपितु सभी को सामूहिक रूप से खुद का अवतरण कर मानव हित में कार्य करना चाहिए। मात्र एक व्यक्ति से बदलाव की उम्मीद रखने की बजाय मिलकर समाज, देश और विश्व को बदलने का संकल्प लें। यही गीता का सार है।
- इस अवसर पर आदर्श पब्लिक स्कूल ने गणेश वंदना, समूह गान शानदार प्रस्तुति दी।
- चण्डीगढ़, 16 दिसंबर - पाकिस्तान पर भारतीय सेना की सबसे बड़ी जीत का दिन आज विजय दिवस के रूप में मनाया गया। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज चरखी दादरी में शहीद स्मारक पर पुष्पांजति अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया व उन्हें सलामी दी।
- आज ही के दिन वर्ष 1971 में पूर्वी पाकिस्तान का बांग्लादेश के रूप में जन्म हुआ था और 95 हजार सैनिकों के साथ जनरल नियाजी को भारतीय कमांडर के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा था। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया व पुलिस जवानों ने देश के शहीद जवानों को सशस्त्र सलामी दी।
- चण्डीगढ़, 16 दिसम्बर - ...हे मेरे बंसीधर बांके बिहारी के भजनों से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2018 के सांस्कृतिक कार्यफ्मों का पूरा माहौल कृष्ण भक्ति के रस में रम गया। इस सांस्कृतिक संध्या में बांके बिहारी भगवान श्रीकृष्ण के भजनों का गुणगान करने के लिए सारेगामापा लिटिल चैम्प 2009 के विजेता व द राईजिंग स्टार 2018 के विनर प्रसिद्घ कलाकार हेमंत बृजवासी विशेष तौर पहुंचे। एचसीएस अधिकारी डा. किरण सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा की रासलीला तथा कलाकार आतशी मिश्रा ने भी डांस ड्रामा की प्रस्तुती में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रंग बिखेरने का काम किया। इतना ही नहीं भागीदारी देश मॉरीशिस के कलाकारों ने भी अपने कार्यफ्म की शानदार प्रस्तुती देकर सबको भाव-विभोर कर दिया। अहम पहलू यह है कि इस महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में ग्लोबल मिस इंडिया एशिया मनदीप शेरगिल ने पहुंचकर चार चांद लगाने का काम किया।
- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2018 गत दिवस सांस्कृतिक संध्या के तीसरे दिन का शुभारम्भ मॉरीशिस के राष्ट्रपति प्रामाशिव्यम पिल्लै वयापरे, हरियाणा के कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, विधायक डा. पवन सैनी, श्रृद्घानंद महाराज, उपायुक्त डा. एसएस फुलिया, ग्लोबल मिस इंडिया एशिया मनदीप शेरगिल, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, सीईओ केडीबी संयम गर्ग ने किया। इस सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत एचसीएस अधिकारी डा. किरण सिंह के राधा-कृष्ण डांस ड्रामा हुई। इस बेहतरीन प्रस्तुती के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण और राधा के जीवन को चरितार्थ करने का अनोखा प्रयास किया गया। इस प्रस्तुती के बाद आतशी मिश्रा की डांस ड्रामा प्रस्तुती ने भी खुब वाहवाही लूटी। इन दोनो प्रस्तुतियों के बाद सारेगामापा लिटिल चैम्प 2009 व द राईजिंग स्टार 2018 के विजेता हेमंत बृजवासी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो दर्शकों ने तालियां बजाकर हेमंत बृजवासी का जोरदार स्वागत किया।
- प्रसिद्घ गायक हेमंत बृजवासी ने सांवरे व बांके बिहारी के भजनों में हे मेरे बंसीधर..., करली अर्ज मेरी मंजूर..., सहित एक दर्जन से ज्यादा भगवान श्रीकृष्ण के भजनों को सुनाकर सांस्कृतिक कार्यफ्म के पूरे माहौल को कृष्णमय बनाने का काम किया। इन प्रस्तुतियों को जरिए कलाकार हेमंत बृजवासी ने दर्शाने का प्रयास किया कि बांके बिहारी भगवान श्रीकृष्ण को कभी नहीं भूलना चाहिए और सही सच्चाई ठाकुर जी ही है। इस सांस्कृतिक संध्या में मॉरीशिस के कलाकारों ने भी प्रस्तुती देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इस प्रस्तुती की भी जमकर सराहना की गई। इस कार्यफ्म के अंत में मॉरीशिस के राष्ट्रपति प्रामाशिव्यम पिल्लै वयापरे, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, विधायक डा. पवन सैनी व उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने ग्लोबल मिस इंडिया एशिया मनदीप शेरगिल, प्रसिद्घ गायक हेमंत बृजवासी, एचसीएस अधिकारी डा. किरण सिंह व आतशी मिश्रा को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।