शुक्रवार, जनवरी 18, 2019
- चण्डीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के यमुनानगर में धुंध और कडक़ड़ाती ठंड की भी परवाह न करते हुए आज यमुनानगर ड्राइव सेफ मैराथन रन फॉर रोड सेफ्टी 2019 के आयोजन को अनेक खेलों के खिलाडिय़ों, ब्राण्ड एम्बेस्डरों, विभिन्न स्कूल व कालेजों के विद्यार्थियों, समाज के अनेकों संगठनों, पंचायतों सहित पूरे यमुनानगर के लोगों ने सफल बना कर एक नया कृतिमान स्थापित किया है।
- आज सुबह 5.00 बजे से ही मैराथन के मुख्य कार्यक्रम स्थल रक्षक विहार में मैराथन में भाग लेने वालों का आना शुरू हो गया था और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जैसे ही झण्डी दिखा कर मैराथन प्रारम्भ की घोषणा की और अनगिनत लोग मैराथन के लिए दौड़ पड़े। मैराथन में 5,11,21 और 42 किलोमीटर के वर्गों में यमुनानगर के लगभग 40 हजार लोगों ने मैराथन की दौड़ लगाकर न केवल यमुनानगर बल्कि पूरे प्रदेश, देश व विश्व को यह संदेश दिया है कि सडक़ पर चलते समय, वाहन चलाते समय हम सजग रहे और यातायात नियमों की पालना संकल्प के साथ करें ताकि खुद व अन्य की जिन्दगी सुरक्षित रह सके, जिस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मैराथन के मुख्य कार्याक्रम स्थल में पहुंचे, जिला प्रशासन व उपस्थित विशाल जन समुदाय के द्वारा उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
- मैराथन दौड़ के शुभारम्भ अवसर पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव के जीवन की सुरक्षा को समर्पित और सडक़ सुरक्षा नियमों की जागरूकता को लेकर आयोजित इस विशाल मैराथन में भाग लेने आए विदेशों, अन्य प्रदेशों व हरियाणा के अनेक जिलों के धावकों की इतनी भारी उपस्थिति को देखकर वह गदगद है। उन्होंने कहा कि इतनी भारी संख्या को देखकर उन्हें पूरा यकीन है कि इस मैराथन का जो उदेश्य है वह पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जब-जब समाज और राष्टï्र में कोई भी दिक्कत आई है तो हरियाणा के लोगों ने उस समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके पूर्व भी प्रदेश के अनेक जिलों में भव्य मैराथनों का आयोजन ड्रग्स के खिलाफ, राष्टï्रीय एकता व अन्य महत्वपूर्ण मुददों को लेकर की गई है और उसका व्यापक असर सामाज में देखने को मिल रहा है।
- उन्होंने कहा कि हरियाणा के नागरिक खेल-कूद, खेती-किसानी, पढ़ाई-लिखाई, इंजीनियरिंग, उद्योग-धंधों, व्यवसायों के क्षेत्र में शुरू से ही अग्रणी रहे हैं मगर अब उनकी गति और ज्यादा तेज हो गई है। इसके साथ-साथ हरियाणा के नागरिक समाज और देश की चिंता करते हुए अपना भरसक योगदान दे रहे है। उसी कड़ी में सामाज में व्याप्त समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने और उसके निदान के लिए इन मैराथनों का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि नशे के कारण एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है। जब परिवार तबाह होंगे तो सामाज और राष्ट्र की क्या स्थिति होगी, इसकी हम सहज ही कल्पना कर सकते है।
- मनोहर लाल ने कहा कि आज सडक़ों में बेगुनाहों का जितना खुन बहता है और बेशकीमती जिंदगियां खत्म हो रही है वह बहुत ज्यादा चिंता का विषय है। इसी बात को लेकर यमुनानगर सडक़ सुरक्षा मैराथन के भव्य आयोजन का संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया। इससे पूर्व, सांस्कृतिक दल में शामिल कलाकारों के द्वारा मैराथन में भाग ले रहे धावकों के लिए शानदार व ऊर्जावान कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी सभी ने जम कर तारीफ की।
- यमुनानगर मैराथन के पुरस्कारों की घोषणा करते हुए उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि 21 किलोमीटर मैराथन के पुरूष वर्ग में रीनू कुमार, राजिन्द्र नाथ व अमरप्रीत सिंह विजेता रहे और महिला वर्ग में केन्या की केरन और अम्बाला की ममता व यमुनानगर की प्रतिभा विजेता रही जबकि 42 किलोमीटर मैराथन के पुरूष वर्ग में इथोपिया के टॉय बबेकर, उत्तर प्रदेश के जिंतेन्द्र और अंकित कुमार विजेता रहे। इसी वर्ग की महिला मैराथन धावकों में यमुनानगर की दिव्यांका, उत्तरप्रदेश के लखनऊ की लक्ष्मी और अम्बाला की अमनदीप कौर विजेता घोषित किए गए।
- इन विजेता मैराथन धावकों को मुख्यमंंत्री हरियाणा के विशेष अधिकारी एडीजीपी व मैराथन के मुख्य सूत्रधार ओ.पी. सिंह, उपायुक्तश्री गिरीश अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव ने क्रमश: 50 हजार, 30 हजार, 20 हजार, 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार रुपयों के चैक देकर सम्मानित दिया।
- इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा के स्पीकर कंवर पाल, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, सढौरा के विधायक बलवंत सिंह, मेयर मदन चौहान, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा, सिडनी ओलम्पिक 2000 में कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी, सभी ब्रांड एम्बेसडर खिलाड़ी, डॉ. उदयभान सिंह सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के जींद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने कहा कि जिला में 18 साल से ऊपर के सभी दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में शामिल कर उनके वोट बनवाने जैसी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जायेगी। वे आज हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बात कर रहे थे।
- उपायुक्त ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों में चुनाव पाठशालाओं की स्थापना का कार्य किया जा रहा है और जिला में 153 चुनाव पाठशालाएं बनाई जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इलैक्ट्रोल लिटे्रसी क्लबों का गठन यथाशीघ्र कर लिया जाना चाहिए। उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रैसिंग में बताया कि जिला में 120 इलैक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब बनाये जा चुके है। उपायुक्त ने बताया कि जींद जिला में 1005 बूथ है और जिला में 543 लोकेशन है, इन सभी को कवर किया जायेगा।
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा गया कि टोल फ्री नम्बर 1950 की कार्य प्रणाली की टेस्टिंग कर लें, दिव्यांगजनों की मतदाता सूची में मार्क कर लें। इस काम में बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग लिया जा सकता है। मतदाता सूचियों में डैमोग्राफीकली एक जैसी प्रविष्ठियों के चैकिंग कर ली जानी चाहिए। जिला में 315 इस प्रकार के केसों की फिल्ड वैरिफिकेशन करवाई जानी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी दिव्यांगजनों को रैम्पस, व्हील चैयर जैसी सुविधाएं जो भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई है, उन्हें उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अति विशिष्ठ व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इस मौके पर नरवाना तथा सफीदों के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ० किरण सिंह, मंदीप कुमार, नगराधीश सत्यवान सिंह मान, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, चुनाव उप-तहसीलदार रवि शंकर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी उपस्थित रही।
- चंडीगढ, 18 जनवरी- हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला सिरसा में गश्त व चैकिंग के दौरान ऑटो मार्किट, कगंनपुर रोड़ क्षेत्र से स्कूटी सवार युवक को काबू कर उसके कब्जे से 7 किलो 320 ग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
- पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान तेजिंद्र सिंह निवासी हरि विष्णु कालोनी, कीर्तिनगर सिरसा के रूप मे हुई है। पकड़े गये युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस सम्बध में दो लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
- सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चैंकिग के दौरान आटो मार्किट कगंनपुर रोड़ क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से स्कूटी पर आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडक़र भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 7 किलो 320 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। पकड़े गये आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और विस्तार से पूछताछ कर तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
- चण्डीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 19 से 22 जनवरी, 2019 तक गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान 19 जनवरी को वे नर्मदा (गुजरात) में बनाए जाने वाले हरियाणा भवन की आधारशिला रखेंगे, 20 जनवरी को गांधीनगर में आयोजित ‘वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट 2019’ में एवं 21 जनवरी को वाराणसी में आयोजित युवा प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेंगे और 22 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करेंगे।
- मुख्यमंत्री के गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के दौरे की विस्तृत जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 19 जनवरी को दोपहर एक बजे नर्मदा में हरियाणा भवन की आधारशिला रखने के उपरांत वे विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ और संग्रहालय का दौरा करेंगे। इसके उपरांत, इसी दिन सायं 6.30 बजे मुख्यमंत्री अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर निदेशक, आईएनडीईएक्सबी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि 8.00 बजे उन द्वारा गुजरात में बसे हरियाणा मूल के उद्योगपतियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा।
- प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 20 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित ‘वाईब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मिट 2019’ में हरियाणा राज्य सम्मेलन में भाग लेंगे तथा इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी में हरियाणा राज्य मंडप का दौरा करेंगे। प्रदर्शनी के दौरे के उपरांत मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग करेंगे और मीटिंग के उपरांत दांडी कुटीर-गांधी संग्रहालय का दौरा करेंगे।
- मुख्यमंत्री 20 जनवरी को सायं 6.00 बजे वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से भेंट करेंगे और भेंट के उपरांत मुख्यमंत्री प्रतिष्ठित एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडविजुअल) से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री 21 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे वाराणसी में आयोजित युवा प्रवासी भारतीय दिवस में भाग भी लेंगे और युवा प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर लगाए गए हरियाणा राज्य मंडप का दौरा करेंगे। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री फ्रेंकोफोन (जीओपीआईओ) के शिष्टमंडल से भेंट करेंगे और गैर-हरियाणवी लोगों से परस्पर बातचीत करेंगे। इसके उपरांत जहां पर युवा प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित किया जाएगा, में प्रतिष्ठित एचएनआई से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। इन कार्यक्रमों के उपरांत मुख्यमंत्री 21 एवं 22 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करेंगे।
- चण्डीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यमुनानगर मे मुख्यमंत्री घोषणाओं के जिला यमुनानगर के विकास के लिए की गई 317 घोषणाओं की विधानसभा अनुसार समीक्षा की व सीएम एनाउंसमैंट की घोषणाओं के तहत विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
- मुख्यमंत्री ने सीएम एनाउंसमैंट की समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला से सम्बधित जिन शेष घोषणाओं पर कार्य किया जाना है, उनके टैंडर 15 फरवरी, 2019 तक अवश्य कर दें और टैंडर होते ही काम शुरू करवाएं ताकि जनता को विकास कार्यों का लाभ शीघ्र मिले। मुख्यमंत्री को सीएम एनाउंसमैंट के क्रियान्वयन से संबंधित अधिकारी टीसी गुप्ता ने जिले की लम्बित घोषणाओं से अवगत करवाया।
- यमुनानगर के उपायुक्त श्री गिरीश अरोड़ा ने बैठक में विश्वास दिलाया कि इन घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सीएम एनाउंसमैंट के तहत बिलासपुर से छछरौली मार्ग को 10 मीटर चौड़ा करने के निर्देश दिए।
- इस अवसर पर विधानसभा स्पीकर एवं जगाधरी के विधायक कंवर पाल, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, सढौरा के विधायक बलवंत सिंह, नगर निगम के मेयर मदन चौहान, सीएम एनाऊंसमैंट इम्पलीमैंटेशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता, अर्बन लोकल बॉडी के निदेशक शेखर विद्यार्थी, पंचायत विभाग के निदेशक विजय कुमार सिद्धपा सहित जिला के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के जींद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि इस बार 28 जनवरी, 2019 को जींद विधानसभा उप-चुनाव में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाना है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के प्रयोग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी, 2019 को यह ट्रेनिंग दी जायेगी और ट्रेनिंग सुबह 9 बजे शुरू हो जायेगी।
- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चूंकि इस बार ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का प्रयोग इस उप-चुनाव में होगा, इसलिए यह प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए आठ सैक्टर मैजिस्ट्रेट लगाये गये है। इन्हें एरिया आंबटित कर उसमें चुनाव से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पाबंद किया गया है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ हवा सिंह खोबड़ा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता हरभजन सिंह, नगर परिषद के एमई सतीश गर्ग, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी वीरेन्द्र हुड्डा, उप-कृषि निदेशक सुरेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी ऊषा मुवाल को सैक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
- उन्होंने बताया कि चार फ्लाईंग स्काउड बनाये गये है, इनमें जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नवनीत, जल सेवाएं विभाग के कार्यकारी अभियंता धर्मवीर सिंह तथा पशुपालन विभाग के उप निदेशक रविन्द्र हुड्डा को फ्लाईंग स्काउड अधिकारी बनाया गया है।
- उपायुक्त के अनुसार 13 अधिकारियों को सुपरवाईजर की डयूटी सौंपी गई है, इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरा के प्रधानाचार्य होशियार सिंह, अलेवा के सतेन्द्र सिंह, रायचन्दवाला के राजेन्द्र सिंह, शामदों के प्रदीप कुमार, पेगां स्कूल के घासी राम, नगूरा के कृष्ण कुमार, डाईट ईक्कस के नवीन नारा, ईंटल कलां स्कूल के कल्याण सिंह चहल, अहिरका के राजपाल देशवाल, घिमाना के कृष्ण सिंह, जाजवान के जयराम, मनोहरपूर के सुशील कुमार जैन तथा बीबीपूर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शामिल है। उपायुक्त ने इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे 21 जनवरी को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण लें।
- चंडीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा से आज चंडीगढ़ में गवर्नमैंट पोलिटैक्नीक गैस्ट फैकल्टी एसोसिएशन,हरियाणा का एक प्रतिनिमंडल मिला और अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल कुमार भी उपस्थित थे।
- श्री शर्मा ने बताया कि गवर्नमैंट पोलिटैक्नीक गैस्ट फैकल्टी ने 12 माह के काम व वेतन का पत्र जारी करने तथा हटाए गए गैस्ट फैकल्टी को पुन: लगाए जाने की मांग की है जिस पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस बारे में समीक्षा करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में समुंदर सिंह,एकता, दीया,बलराज समेत अन्य सदस्य शामिल थे।
- इनके अलावा, ऑल गवर्नमैंट कॉलेजिज मिनिस्ट्रियल स्टॉफ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने सभी सरकारी कॉलेजों में अधीक्षक के पद स्वीकृत करने ,वर्ष 2006 के बाद लिपिकीय वर्ग की वरिष्ठïता सूची तैयार करवाने, लिपिक के पद पर पांच वर्ष पूर्ण होने पर प्रमोशन केस मांगने, सहायक से उप-अधीक्षक के पदों पर प्रमोशन करने एवं लिपिक के खाली पदों को नई भर्ती व प्रमोशन से भरने बारे मांग की गई। शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रधान मनीष कुमार,सुनील, अशोक,सन्नी व मनोज शामिल थे।
- चण्डीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा के जींद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि जींद विधानसभा उप-चुनाव के मतों की गणना करने के लिए अर्जुन स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। इस मतगणना केन्द्र में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। मतगणना से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों को सुनने के लिए 39 कर्मियों की डयूटी लगाई गई है जो राऊण्ड दी क्लॉक डयूटी देंगे।
- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना केन्द्र में स्थापित किये जा रहे। इस कंट्रोल रूम में 01681- 253005 नंबर का टेलिफोन लगाया जा रहा है। मतगणना से सम्बन्धित शिकायतें इस नम्बर पर उपलब्ध करवाई जा सकती है। यहां तैनात कर्मी प्राप्त शिकायतों को रिटर्निंग अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे। मतगणना केन्द्र पर स्थापित किये जा रहे इस कंट्रोल रूम पर 19 जनवरी से डयूटियां शुरू की जा रही है। ये कर्मी 31 जनवरी को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक इस कंट्रोल रूम में डयूटी देंगे।
- चण्डीगढ़, 18 जनवरी- हरियाणा बागवानी विभाग द्वारा आगामी 23 जनवरी, 2019 को हिसार के गांव टोकस में राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के किसानों को कीटनाशकों के दुष्प्रभावों व इनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इस संंबंध में जानकारी देे हुए विभाग के प्रवक्ता नेे बताया कि खेती व बागवानी में कीटनाशकों का बढ़ता इस्तेमाल सभी प्राणियों के लिए काफी घातक साबित होता जा रहा है। कीटनाशकों के प्रभाव के चलते मानव में अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा होने लगी हैं। कीटनाशकों के दुष्परिणामों के संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए आर्यनगर बाइपास के समीप स्थित गांव टोकस में 23 जनवरी को सुबह 11.00 बजे राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें किसानों को कीटनाशकों के विकल्प व इसके बचाव के संबंध में विस्तार से समझाया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उद्यान विभाग के महानिदेशक डॉ० अर्जुन सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उनके अलावा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ अधिकारी भी कार्यक्रम में किसानों के कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से आह्वान किया है कि वे इस सेमिनार में पहुंचकर इसमें दी जाने वाली जानकारियों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।