गुरूवार, जनवरी 24, 2019
- चंडीगढ, 24 जनवरी- हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री बी.एस.संधू ने कहा कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को हरियाणा पुलिस व एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रतिवर्ष पांच-पांच लाख रुपये की राशि स्कॉलरशिप अवार्ड के रूप में प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, आने वाले अगले साल में पुलिस व एचडीएफसी बैंक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बैस्ट टीचर को 11,000 रुपये का कैश अवार्ड सभी 22 पुलिस स्कूल में दिया जायेगा ताकि शिक्षकों को भी प्रोत्साहन मिल सके।
- श्री संधू आज डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर में स्कॉलरशिप अवार्ड समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। समारोह का आयोजन एचडीएफसी बैंक द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस विभाग के साथ किए गए एक समझौते के तहत किया गया था।
- इस अवसर पर नौवीं से बारहवीं कक्षा में विद्यार्थियों द्वारा पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने पर 59 विद्यार्थियों को एचडीएफसी स्कॉलरशिप अवार्ड दिए गए। इसमें 6 विद्यार्थियों को 11000-11000 रुपये, 15 विद्यार्थियों को 5100-5100 रुपये, 18 विद्यार्थियों को 3100-3100 तथा 20 विद्यार्थियों को 2100-2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसमें बच्चों को मोमेन्टो और सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ वैल्कम सांग के द्वारा किया गया।
- विद्यार्थियों को बधाई देते हुए श्री संधू ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे पुलिस पब्लिक स्कूल एक सोशल प्रोजेक्ट के रूप में कार्य कर रहे है, जिसमें बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने सभी पुरस्कृत बच्चों को जीवन में आगे बढऩे और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
- इस अवसर पर ए.डी.जी.पी. अम्बाला रेंज, डॉ० आर. सी. मिश्रा ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने एच. डी. एफ. सी. बैंक के साथ मिलकर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप अवार्ड और अन्य कई अच्छे कार्यक्रम शुरू किये है।
- पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर के प्राचार्य डॉ० विकास कोहली को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बी. एस. संधू द्वारा सम्मानित किया गया ।
- इस अवसर पर एसपी अम्बाला श्रीमती आस्था मोदी, एसपी जीआरपी , श्री धीरज सेतिया श्री राजिंदर नाथ (उप प्रधान, डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली), मैनेजर श्रीमती सुमन निझावन, एच.डी.एफ.सी. बैंक से श्री विनीत अरोड़ा, श्री ललित बतरा, श्री मनीष मंगलेश, श्री राजीव मेहरा व श्री अनूप वर्मा सहित स्कूल के टीचर व विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
- जिन विद्यार्थियों को 11 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई उनमें कोमल, संजना, पायल, समृति, विनीता यादव तथा सिमरन शामिल हैं। इसी प्रकार, जिन विद्यार्थियों को 5100 रुपये की राशि प्राप्त हुई उनमें सिमरनप्रीत कौर, काजल, दीक्षांत, कनिष्का, नेहा कुमारी, अनन्या, जतिन गुलाटी, परमिंदर कौर, तुषार सोहल, साक्षी, दृष्टि, सुरभि यादव, अनन्तवीर सिंह, प्रेरणा और कोमल दुदी शामिल हैं। 3100 रुपये की राशि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में रणवीर सिंह ,दिव्या, यशमन, श्रेया, देव तुरन, रूपल, मानव बंगोत्रा, विशवजीत सिंह, मनप्रीत कौर, शवेता, प्रतीक राय, युक्ता सैनी, पल्लवी गुलाटी, अरपन, खुशी, रूचि शर्मा, हर्षित मेहरा और विवेक एस.यादव शामिल हैं, जबकि 2100 रुपये की राशि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में नितीश प्रकाश, पलक सैनी, अंशिका सैनी, मनसहज नरवाल, जतिन कुमार, हर्षल, मुस्कान, हरमनप्रीत सिंह, चारू मौदगिल, सौरव कुमार, लवप्रीत सिंह, रमन कुमार, हर्ष कुमार, कोमल, रीतिश सैनी, जशन, दीपिका, रितिका, ऋतिक सांगवान और मोनिका शामिल हैं।
- चंडीगढ़, 24 जनवरी- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
- हरियाणा ट्रेड फेयर प्राधिकरण, नई दिल्ली की प्रशासक, फरीदाबाद की मंडल आयुक्त, स्वास्थ्य एवं पोषण, मेवात क्षेत्र की विशेष आयुक्त और मेवात विकास एजेंसी, नूंह की चेयरपर्सन जी. अनुपमा को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा ट्रेड फेयर प्राधिकरण, नई दिल्ली की मुख्य प्रशासक लगाया गया है।
- हरियाणा सैनिक एवं अद्र्ध-सैनिक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव और अंबाला की मंडल आयुक्त, श्रीमती दीप्ति उमाशंकर को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा निगरानी व समन्वय विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
- चण्डीगढ़, 24 जनवरी-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्र द्वारा हरियाणा को एक राज्य स्तरीय व तीन जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा सतत रूप से प्रयास किए जाते रहेंगे।
- राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में नई दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी द्वारा केंद्र की ओर से राज्य स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किए गए पांच राज्यों में हरियाणा राज्य भी शामिल रहा। देश के विभिन्न राज्यों के पुरस्कृत किए गए 25 जिलों में हरियाणा के तीन जिले, झज्जर, करनाल व कुरुक्षेत्र भी शामिल रहे।
- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम में सर्वांगीण सहायता, मार्गदर्शन मॉनिटरिंग व लक्ष्य प्राप्ति के लिए हरियाणा राज्य को प्रदान किया गया राज्य स्तरीय पुरस्कार हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी से प्राप्त किया।
- राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह को संबोधन के दौरान हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक अभियान की संज्ञा दी।उन्होंने कहा कि हरियाणा सदैव गर्व करेगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की धरती से इस अभियान का शुभारंभ किया था। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर किए गए ठोस प्रयासों व नीतिगत परिवर्तनों के परिणामस्वरूप हरियाणा प्रदेश का असंतुलित लिंगानुपात उल्लेखनीय रूप से संतुलित हुआ है।
- बालिकाओं की शिक्षा को सुनिश्चित किया जाना हरियाणा सरकार की अहम प्राथमिकता है। हरियाणा में विद्यालयों से बालिकाओं की ड्राप आउट प्रकिया को पूर्णतया नियंत्रित करने सफलता मिली है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इस दिशा में हरियाणा को राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। श्रीमती कविता जैन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने की दिशा में सभी के सहयोग व योगदान की अपील की।
- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हरियाणा के झज्जर जिला को एनेबलिंग गर्ल चाइल्ड एजुकेशन श्रेणी, करनाल जिला को इफेक्टीव कम्युनिटी एंगेजमेंट श्रेणी व कुरुक्षेत्र जिला को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के बेहतर कार्यान्वयन श्रेणी में जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। हरियाणा के झज्जर, करनाल व कुरुक्षेत्र जिलों को प्रदान किए गए जिला स्तरीय पुरस्कार केंद्रीय मंत्री से संबंधित जिलों के उपायुक्तों श्रीमती सोनल गोयल, डॉ० आदित्य दहिया व डॉ० सत्यवीर सिंह फूलिया ने प्राप्त किए। राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू भी मौजूद रहे।
- चंडीगढ़, 24 जनवरी- हरियाणा सरकार ने राज्य में (जींद जिले को छोडक़र) विभिन्न सडक़ों पर लेवल क्रॉसिंग के स्थांन पर 51 रोड ओवर ब्रिज अथवा रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। इन आरओबी या आरयूबी के बनने से न केवल रेल का सुचारू रूप से संचालन होगा बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है। जिन लेवल क्रॉसिंग पर ट्रेन व्हीकल यूनिट (टीवीयू) एक लाख से अधिक हैं, उन लेवल क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज या रोड अंडर ब्रिज बनाये जाएंगे।
- उन्होंने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में आरओबी और आरयूबी के कार्यों को हरियाणा राज्य सडक़ एवं पुल विकास निगम (एचएसआरडीसी) और गैर-एनसीआर क्षेत्र को लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग द्वारा रेलवे के साथ लागत साझाकरण के आधार पर बनाया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि अंबाला जिले में पांच स्थानों पर, जिला हिसार में दो स्थानों पर, जिला कुरुक्षेत्र में तीन स्थानों पर, जिला गुरुग्राम में पांच स्थानों पर, जिला झज्जर में तीन स्थानों पर, जिला रोहतक में आठ स्थानों पर, जिला कैथल में तीन स्थानों पर, जिला पानीपत में सात स्थानों पर, जिला रेवाड़ी में छ: स्थानों पर, जिला सिरसा में दो स्थानों पर, जिला भिवानी में तीन स्थानों पर, जिला सोनीपत में एक, जिला फतेहाबाद में एक, जिला महेंद्रगढ़ में एक और जिला चरखी दादरी में एक आरओबी या आरयूबी बनाए जाएंगे।
- प्रवक्ता ने लेवल क्रॉसिंग के स्थांन पर आरओबी या आरयूबी बनाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला जिले में पांच स्थानों जिसमें एक सैन्य क्षेत्र में, एक अंबाला शहर में, अंबाला कैंट में शाहपुर, मचौंदा, धूलकोट/सुल्तानपुर शामिल हैं। इसी प्रकार, जिला हिसार में दो स्थानों पर नामत: हिसार सिटी तथा हिसार में, जिला कुरुक्षेत्र में तीन स्थानों नामत: शाहबाद के समालखी, थानेसर में अंबेडकर चौक से थानेसर शहर तथा थानेसर में, जिला गुरुग्राम में पांच स्थानों नामत: फरुखनगर में हयातपुर, धनवास, पाटली, सुल्तानपुर तथा गढ़ी साधराणा में, जिला झज्जर में तीन स्थानों नामत: परनाला, सांखोल, जाखोडा में आरओबी या आरयूबी बनाए जाएंगे।
- प्रवक्ता ने बताया कि जिला रोहतक में आठ स्थानों नामत: शिमली भन्भे वा रोड (रोड आईडी 1780), ड्रेन नं 8 पर उच्च तटबंध सडक़, दक्षिणी बाईपास रोड, सांपला से करैंती सडक़ मार्ग, लखन माजरा से करैंती रेलवे स्टेशन, रोहतक शहर से गुजरने वाले पुराने एनएच-10, रोहतक शहर से गुजरने वाली रोहतक-सोनीपत एसएच-18 सडक़ तथा कलानौर बसाना रोड (रोड आईडी 1764) पर आरओबी या आरयूबी बनाए जाएंगे। इसी प्रकार, जिला कैथल में तीन स्थानों पर नामत: पुंडरी में टीक तथा कैथल शहर में दो, जिला पानीपत में सात स्थानों नामत: दीवाना, फरीदपुर, गंजबार, मडलौडा, समालखा में मनाना तथा बिंझौल में दो, जिला रेवाड़ी में छ: स्थानों नामत: राजकीय आईटीआई के पास, रेवाड़ी-नारनौल रोड से गोविंदपुरी नांगल मंडी के पास और ज़ैनाबाद में दाहिना, अहिर कॉलेज के पास तथा रेवाड़ी में दो आरओबी या आरयूबी बनाए जाएंगे।
- प्रवक्ता ने बताया कि जिला सिरसा में दो स्थानों नामत: मंडी डबवाली और सिरसा, जिला भिवानी में तीन स्थाानों नामत: लोहारू सिटी और भिवानी शहर में दो, जिला सोनीपत में गन्नौर सिटी, जिला फतेहाबाद में भट्टू, जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल शहर, जिला चरखी दादरी में चरखी दादरी शहर में आरओबी या आरयूबी बनाए जाएंगे।
- चण्डीगढ़, 24 जनवरी- हरियाणा में कल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी द्वारा अम्बाला शहर से वोटर हैल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1950 की शुरूआत की जाएगी।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री राजीव रंजन ने बताया कि वोटर हैल्पलाइन टोल फ्री नबंर 1950 के माध्यम से मतदाताओं को अपने वोट के संबंध में हर प्रकार की अपटुडेट जानकारी घर बैठे मिल सकेगी। उन्हें इसके लिए दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं पडेगी। इस टोल फ्री नंबर पर एसएमएस या काल करके जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया है।
- उन्होने कहा कि मतदाताओं को ईलैक्टोरल फोटो आईडी कार्ड (ईपीआईसी) नबंर डालने पर मतदाता का नाम, पता और बूथ आदि सारी जानकारियां मिल जायेंगी। उन्होने बताया कि अगर कोई मतदाता किसी अन्य जिले से भी एसटीडी कोड लगा कर टोल फ्री नम्बर से जानकारी लेना चाहे तो भी जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। उन्होने कहा टोल फ्री नम्बर पर आई सभी कॉल्स की रिकार्डिंग तथा वाइस मैसेज की सुविधा भी दी जाएगी ताकि मतदाताओं को सभी तरह से जानकारी प्रदान की जा सके। इसके अलावा, मतदाता अपनी चुनाव से संबधित समस्याओं के निवारण एवं अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकेंगे।
- चंडीगढ़, 24 जनवरी- हरियाणा के करनाल में 25 जनवरी, 2019 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) कनक्लेव आयोजित की जाएगी और यह कनक्लेव करनाल के होटल उमंग में आयोजित होगी।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए करनाल के उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया ने बताया कि पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा यह कन्कलेव आयोजित की जा रही है और इस कन्कलेव को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना है।
- उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री जयदीप कपूर इस दौरान हरियाणा सरकार की उद्योग नीति पर एक प्रस्तुति देंगे और एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे। इस कन्कलेव में उद्योगों को दी जाने वाली फंडिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, इस कार्यक्रम के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बिजली निगम इत्यादि विभागों के अधिकारी व पदाधिकारी भी उपस्थित होंगें। इस कनक्लेव में लगभग सौ उद्यमी भाग लेंगें।