चण्डीगढ़, 3 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में लगभग 27 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत के 5 विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 11 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से बने 2 विकास कार्यों का उद्घाटन तथा करीब 15 करोड़ 30 लाख रुपये से बनने वाले 3 विकास कार्यों की आधारशिला शामिल हैै।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा लगभग 8 करोड़ 31 लाख रुपये राशि से घरौंडा शहर में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के गंदे पानी का शोधन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नगरनिगम करनाल की परिधि में आने वाले 8 राजकीय विद्यालयों में करीब 3 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि से आधुनिक शिक्षा प्रणाली पर आधारित स्मार्ट क्लास सैंटर का उद्घाटन किया।
इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 4 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से इंद्री विधानसभा क्षेत्र के गांव रम्बा में पीएचसी तथा करीब 4 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से गांव खुखनी में पीएचसी व 6 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से सैनिक स्कूल कुंजपुरा में बनने वाले कैडेट मैस की आधारशिला रखी।
इस मौके पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज, विधायक हरविन्द्र कल्याण, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, मेयर रेनू बाला गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र व वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।