चंडीगढ़, 6 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने गत देर सायं यहां कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 87 लाख 73 हजार 903 रूपए की राशि के चेक भेंट किए।
यह राशि शिक्षा मंत्री को विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थाओं के संगठनों, ट्रांसपोर्ट संगठनों, औद्योगिक संगठनों, उद्योगों के प्रतिनिधियों, लकड़ी व प्लाईवुड उद्योगों से जुडे पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ-साथ धार्मिक संगठनों के अलावा अन्य लोगों ने कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए योगदान स्वरूप दी, जिसे गत देर सायं उन्होंने मुख्यमंत्री को भेंट किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने व इससे लडऩे में सहयोग के लिए सामाजिक संगठनों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आगे आए हैं और इसके साथ-साथ वे व्यवस्था में सुधार के लिए भी सहायता कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि हरियाणा शीघ्र की इस महामारी को मात देगा ।