रविवार, August 4, 2019
- चंडीगढ़, 4 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जींद में पानी को लेकर धरना दे रहे किसानों की समस्या का हल गत दिवस देर रात कर लिया गया है। अब धरोदी, फरैनकलां, बेलरखा इत्यादि गांवों के किसानों को भाखड़ा से 38 क्युसिक पानी दिया जाएगा।
- मुक्चयमंत्री ने बताया कि इन गांवों को जो पानी दिया जाएगा उसकी बजह से किसी अन्य गांव या किसान के हिस्से के पानी में कटौती नहीं की जाएगी।
- उल्लेखनीय है कि मुक्चयमंत्री ने राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी की धरने पर बैठे किसानों की समस्या को हल करने के लिए कहा था, जिस पर बेदी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया और कमेटी के सदस्यों के प्रयासों से इस समस्या का निदान हो गया।
- इस कमेटी के तहत इस समस्या का हल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जींद के उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया व धरने पर बैठे किसानों में से धरोदी के किसान अमित, यशपाल, बेलरखा के सतबीर, फरैनकलां के ईश्वर व कर्मगढ़ के सतपाल किसान की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।
- इस मौके पर किसानों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का मुंह मीठा किया, वहीं मुख्यमंत्री ने भी सभी किसानों को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई।
- राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने देर रात बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान पिछले कईं दिनों से धरने पर बैठे थे, उनके साथ बातचीत हो गई है और अब धरोदी, फरैनकलां, बेलरखा इत्यादि गांवों के किसानों को भाखड़ा से 38 क्युसिक पानी दिया जाएगा।