रविवार, August 18, 2019
  • चंडीगढ़, 18 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने जो वायदे किए थे उन्हें तो पूरा किया ही है, लेकिन जिन बातों का उल्लेख नहीं भी किया था उन्हें भी पूरा किया। 
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज 90 विधानसभाओं में जाने वाली जन-आशीर्वाद-यात्रा के दौरान बिलासपुर में पहुंचे जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
  • मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने ऐसे काम भी किए हैं, जो हमारे वायदों में शामिल नहीं थे जैसे कि पढ़ी-लिखी पंचायतों का चुनना, इससे पंचायतों का स्तर उठा है और पंचायतों के कार्यों को देखते हुए स्टार रेटिंग सरकार देने लगी है ताकि पंचायतों का हौंसला बढ़ सके। 
  • उन्होंने कहा कि हमने जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया  और पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा भ्रष्टाचार को जड़मूल से समाप्त करने का भी हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार की पहचान के लिए परिवार पहचान पत्र बनाया जाएगा ताकि लोगों को उनके घर द्वार पर उनकी जरूरत के अनुसार सेवा उपलब्ध हो सके। 
  • उन्होंने उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि वे इस सभा में चुनौती देते हैं कि यदि किसी भाई या बहन के पास गैस सिलेंडर नहीं है तो संबंधित एसडीएम कार्यालय या खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय में अपना नाम दे दे तो उसे 48 घंटों के भीतर गैस सिलेंडर मिल जाएगा। 
  • इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुभाष बराला, केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, सांसद नायब सिंह सैनी सहित कई सांसद व विधायक भी उपस्थित थे।