चण्डीगढ़, 11 नवम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर हार्दिक बधाई दी है।
आज यहां जारी एक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्सव सामाजिक एकता एवं समानता का प्रतीक है। श्री गुरु नानक देव जी ने एक सादा व धर्मनिष्ठ जीवन व्यतीत किया। उन्होंने धर्म, जाति एवं रंग के भेद-भाव के बिना गरीबों के हितों तथा एक जाति विहिन समाज के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
श्री गुरु नानक देव जी को एक महान आध्यात्मिक संत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्यार, शांति और साम्प्रदायिक सदभावना का उपदेश देकर मानवता को मोक्ष का मार्ग दिखाया। उन्होंने लोगों से श्री गुरु नानक जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने का आग्रह करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी द्वारा स्थापित किए गए आदर्श और सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं और आने वाली पीढिय़ों को भी प्रेरित करते रहेंगे।