चंडीगढ़, 29 मई- हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान कोविड पीडि़तों की निष्काम सेवा कर रहे डॉक्टरों और अर्ध-चिकित्सीय स्टाफ को अपने पर्यटक परिसरों में ठहरने एवं भोजन आदि की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय के एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर 24 मार्च,2020 से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकार ने निर्णय लिया था कि कोविड पीडि़तों का उपचार कर रहे डॉक्टरों को पर्यटक परिसरों में नि:शुल्क ठहराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि में शून्य के बराबर राजस्व प्राप्ति और वर्ष 2017-18 में 13.95 करोड़ रुपये का घाटा जो वर्ष 2018-19 में कम होकर 2.04 करोड़ रुपये रह गया है, के बावजूद भी कोविड के इस संकट के दौरान पर्यटन निगम इन कोविड योद्घाओं के प्रति अपनी एकजुटता दिखाते हुए उन्हें यह सेवा उपलब्ध करवा रहा है।