मंगलवार, April 7, 2020

चण्डीगढ़, 7 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से लडऩे के लिए स्थापित ‘हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड’ में हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (हारट्रोन) ने आज 30 लाख रुपये की राशि का योगदान किया।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एवं हारट्रोन के चेयरमैन श्री अंकुर गुप्ता ने आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को इस राशि का चैक सौंपा।

श्री गुप्ता ने बताया कि हारट्रोन ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आह्वïान पर मानवता की सेवा तथा कोविड-2019 से जूझने के प्रयासों में योगदान देने के उद्देश्य से कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत यह राशि प्रदान की है। उन्होंने बताया कि हारट्रोन राज्य सरकार के कोरोना उन्मूलन के प्रयासों में सहभागी बनकर इस संघर्ष में हर तरह की सेवा को तत्पर रहेगा।

गौरतलब है कि हारट्रोन प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी तथा सम्बद्घ पहलों के प्रोत्साहन और क्रियान्वयन का दायित्व निभा रहा है।