चण्डीगढ़, 25 अगस्त - हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने और सडक़ यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से नाबार्ड सहायता के तहत 138.33 करोड़ रुपये की लागत से 40 सडक़ों के सुधार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के एक प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उन्होंने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में 279.52 लाख रुपये की लागत से कुरुक्षेत्र ढांड रोड से बारणा से हथीरा तक सम्पर्क मार्ग जबकि जिला भिवानी में 606.95 लाख रुपये की लागत से झांवरी मिरान सिवानी रोड (किलोमीटर 4.85 से 25.00) तक सम्पर्क मार्ग तथा जिला दादरी में 292.94 लाख रुपये की लागत से रनकोली से सांकरोड़ रोडतक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला हिसार में 337.57 लाख रुपये की लागत से बालसमंद से खारिया तक सम्पर्क मार्ग, 359.89 लाख रुपये की लागत से बालसमंद से गाल्लर तक राजस्थान सीमा तक सम्पर्क मार्ग, 313.90 लाख रुपये की लागत से कोहली से सारंगपुर वाया खैरामपुर सम्पर्क मार्ग, 354.79 लाख रुपये की लागत से सादलपुर से खैरामपुर तक सम्पर्क मार्ग तथा 161.97 लाख रुपये की लागत से सातरोड खुर्द से लाडवा तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा।
इसी प्रकार, जिला सिरसा में 534.08 लाख रुपये की लागत से कालुआना से गंगा रोड तक सम्पर्क मार्ग, 328.30 लाख रुपये की लागत से खैरकां से ढाणी खेओवाली (किलोमीटर 0.00 से 4.825) तक सम्पर्क मार्ग तथा 462.95 लाख रुपये की लागत से गोरीवाला से घोकनवाली रोड (किलोमीटर 1.00 से 17.59) तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा। इसी प्रकार, जिला सिरसा में ही 346.27 लाख रुपये की लागत से रूपावास से निरबन तक सम्पर्क मार्ग के कुछ हिस्सों का भी सुधार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद में जिन सडक़ों का सुधार किया जाना है, उनमें 443.95 लाख रुपये की लागत से जांडली कलां से गोरखपुर नहर सडक़ (किलोमीटर 0 से 7.77) तक सम्पर्क मार्ग, 207.39 लाख रुपये की लागत से गोरखपुर से काजलहेड़ी रोड (किलोमीटर 0 से 3.00) तक सम्पर्क मार्ग, 439.35 लाख रुपये की लागत से रतिया फतेहाबाद रोड से शेखूपुर सोत्तर रोड (किलोमीटर 0 से 5.70 तथा 6.81 से 8.25) तक सम्पर्क मार्ग तथा 313.75 लाख रुपये की लागत से पिरथला से थारवा-थारवी रोड (किलोमीटर 0.30 से 4.63) तक सम्पर्क मार्ग का सुधार करना शामिल है।
इसके अलावा, जिला नूंह में 51.79 लाख रुपये की लागत से पीएसआर रोड से चाहलका (किलोमीटर 0.00 से 5.05) तक सम्पर्क मार्ग, 164.41 लाख रुपये की लागत से पीएसआर रोड से राठीवास तक (किलोमीटर 0.00 से 4.12) तक सम्पर्क मार्ग, 292.35 लाख रुपये की लागत से पीएसआर रोड से जोरासी से खानकलां-सुनारी(किलोमीटर 0.00 से 4.65) तक सम्पर्क मार्ग, 165.70 लाख रुपये की लागत से तावड़ू भोगीपुर रोड से गांव बावला नानूका (किलोमीटर 0.00 से 5.20) तक सम्पर्क मार्ग तथा 209.50 लाख रुपये की लागत से नगीना से करहेड़ा (किलोमीटर 0.00 से 3.45) तक सम्पर्क मार्ग का सुधार भी किया जाएगा। इसी प्रकार, जिला महेन्द्रगढ़ में 1631.93 लाख रुपये की लागत से बोंद कलां-दादरी-चिडिय़ा-कनीना-अटेली रोड, खण्ड जिला सीमा से कनीना (किलोमीटर 48.57 से 66.92) तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला रोहतक में 191.22 लाख रुपये की लागत से किलोई से पोलंगी वाया मंढाक पूजा स्थल रोड (किलोमीटर 0.00 से 3.450) तक सम्पर्क मार्ग, 240.61 लाख रुपये की लागत से आरकेडीबी रोड से पाक्समा-नोनंद-खरावड़ रोड (किलोमीटर 0.00 से 11.150) तक सम्पर्क मार्ग, 203.05 लाख रुपये की लागत से घिलौड़ से छिछड़ाना रोड (किलोमीटर 0.00 से 4.820) तक सम्पर्क मार्ग तथा 302.68 लाख रुपये की लागत से रोहतक बेरी रोड (किलोमीटर 0.00 से 12.80) से सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा।
इसी प्रकार, जिला सोनीपत में गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 257.97 लाख रुपये की लागत से आहुलाना से चुलकाना (किलोमीटर 0.00 से 4.80) तक सम्पर्क मार्ग, 120.62 लाख रुपये की लागत से सोनीपत पुरखास रोड से थारिया वाया जाहरी रोड (आरडी 0.00 से 3.50) तक सम्पर्क मार्ग, 201.21 लाख रुपये की लागत से देवीलाल चौक गन्नौर से गढ़ी गुलामा रोड (किलोमीटर 0.00 से 4.25) तक सम्पर्क मार्ग, 140.10 लाख रुपये की लागत से तेओड़ी से सरधाना रोड (आरडी 0.00 से 2.45) तक सम्पर्क मार्ग तथा 580.09 लाख रुपये की लागत से कथूरा से धनाना रोड तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला झज्जर में 208.66 लाख रुपये की लागत से डायवर्जन रोड झज्जर से सम्पर्क मार्ग, 182.59 लाख रुपये की लागत से खातीवास से ग्वालीसन तक सम्पर्क मार्ग तथा 109.14 लाख रुपये की लागत से बेरी गेट से आरजेआर (एमएलए रोड) तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला अम्बाला में 296.92 लाख रुपये की लागत से एसएच 01 से भूड तक सम्पर्क मार्ग तथा जिला पंचकूला में 472.83 लाख रुपये की लागत से पंचकूला-मोरनी रोड (किलोमीटर 0.00 से 17.700) तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा। इसी प्रकार, जिला पलवल में 192.32 लाख रुपये की लागत से होडल से खांबी वाया पमगालतू सम्पर्क मार्ग तथा 1142.55 लाख रुपये की लागत से पृथला से धातिर रोड तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा। इसके अलावा, जिला जींद में 319.31 लाख रुपये की लागत से कटवाल से पेगां रोड (आरडी 0.00 से 5.80) तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा। इसी प्रकार, जिला करनाल में 372.18 लाख रुपये की लागत से असंध से मलिकपुर (किलोमीटर 0.00 से 7.70) तक सम्पर्क मार्ग का सुधार किया जाएगा।