चंडीगढ़, 30 अक्तूबर - हरियाणा सरकार ने 1 नवंबर, 2020 को हरियाणा दिवस के अवसर पर करनाल में राज्य स्तरीय समारोह और जिला सोनीपत को छोड़कर शेष सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, इस दिन ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ भी मनाया जाएगा, जो हर वर्ष 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता शपथ भी दिलवाई जाएगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करनाल में और उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला रोहतक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता व खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह पंचकूला में, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज अंबाला में, शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल कुरुक्षेत्र में तथा परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद में मुख्य अतिथि होंगे।
बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह व सांसद श्री धर्मबीर भिवानी में, सहकारी मंत्री श्री बनवारी लाल रेवाड़ी में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव महेन्द्रगढ़ में, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा कैथल में और पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री श्री अनूप धानक हिसार में मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम के बाद जिला पंचकूला व भिवानी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
इसके अलावा, राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल श्री डी. पी वत्स गुरुग्राम में, सोनीपत के सांसद श्री रमेश चंद कौशिक जींद में, रोहतक के सांसद श्री अरविंद शर्मा झज्जर में, सिरसा की सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल पानीपत में, विधायक श्री सोमबीर सांगवान चरखी दादरी में, विधायक श्री दुराराम फतेहाबाद में, विधायक श्री जगदीश नय्यर मेवात (नूंह) में, विधायक श्री दीपक मंगला पलवल में, विधायक श्री ईश्वर सिंह सिरसा में तथा विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा यमुनानगर में मुख्य अतिथि होंगे।