-
आज हम कह सकते हैं कि देश हो या प्रदेश हमने जो कहा था वो किया है और जो रहा है वो आगे भी ऐसे ही करेंगे
-
हरियाणा में बापू-बेटा, पोते-परपोते कई परिवार मठाधीश बनकर बैठ गए,केवल बाप-दादा बड़े औहदे पर थे इसलिए वो भी बड़ा औहदा लेकर जाए ये आगे से बंद होगा
-
2014 में सरकार में आते ही हमने व्यवस्था परिवर्तन किया I भ्रष्टाचार को खत्म कर हम सिस्टम में पारदर्शिता लाएI
-
हमने सभी विधानसभाओं में बिना भेदभाव के विकास के कार्य किये I
-
2013-14 के दौरान हरियाणा में प्रति व्यक्ति की सालाना आय ₹1 लाख 36 हजार थी जो 5 साल में बढ़कर ₹2 लाख 26 हजार हो गई है I
-
हमने युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी साथ ही सक्षम योजना के तहत ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं के लिए महीने में 100 घंटे के काम के बदले ₹9000 की धनराशी का प्रावधान किया I
-
पानीपत की धरती पर ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने लिंगानुपात की समस्या को भांपते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कि शुरुआत की थी, जिसके तहत आज लिंगानुपात 930 पहुंच गया है जो 2014 तक सिर्फ 871 था I
-
विदेश के लोगों का कहना है की उनके लिए मोदी का अर्ह है ' मैन ऑफ डेवलपमेंट इन इंडिया ' I
-
कांग्रेस ने पहले सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राईक पर सवाल उठाया और अब कहते हैं हमने भी यूपीए सरकार में सर्जिकल स्ट्राईक की थी I
-
हमने मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी और पिछली सरकारों के एक नेता जेबीटी भर्ती घोटाले के आरोप में अभी भी जेल में हैं I