-
आज आपके इलाके में बहुत से ऐसे नौजवान होंगे जो बिना किसी रिश्वत से बिना किसी की चापलूसी किए हुए पुलिस, कॉन्स्टेबल, एएसआई, ग्रुप-डी, जेई व अन्य कई नौकरियों में लग गए
-
मैं ऐसे सभी परिवारों को बधाई देता हूं जिन्होंने ना पर्ची के कारण से, ना खर्ची के कारण से बल्कि इस सरकार की पारदर्शिता की पॉलिसी से नौकरी पाई
-
पहले सरकारी मशीनरी को गुंडा राज के लिए प्रयोग किया जाता था आज सरकारी मशीनरी गुंडा राज से मुक्त है। हमने ऐसी पारदर्शी पॉलिसी बनाई है जो जनता के हित में है
-
सैनिक स्कूल 2003 से फाइलों में था, हमने 2015 में इसकी घोषणा की और ₹ 50 करोड़ इसके लिए जारी कर दिए हैं
-
आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹5 लाख तक इलाज की सहायता है। अब गरीब व्यक्ति को इलाज अभाव में अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी उसका इलाज संभव है
-
इस देश को जिस प्रकार के मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है, वो आज हमें मिला हुआ है अब उसको दोबारा से लाने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार ये संकल्प लेकर हमको चलना है।
-
जल, थल और वायु के बाद अब हमने अंतरिक्ष पर भी काबू पा लिया है। अंतरिक्ष में शक्ति अभियान के जरिए भारत ने अपनी शक्ति बढ़ाई
-
हम अपनी आत्मिक सुरक्षा चाहते हैं। हम दुनिया के किसी भी देश पर आक्रमण नहीं करना चाहते हैं। दूर का खतरा भांपकर मजबूत से उसका इंतजाम करना हर किसी का अधिकार होता है। उसी अधिकार का हमने भी इस्तेमाल किया।
-
शक्ति परिक्षण पर दुनिया का कोई देश कुछ नहीं बोला क्योंकि भारत की शक्ति को आज दुनिया के सभी देश पहचानते हैं, ये जानते हैं कि भारत उनकी बराबरी में खड़ा है इसलिए कोई देश टीप्पणी करने से पहले सौ बार सोचेगा
-
मैं शक्ति परिक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं