<
चंडीगढ़, 14 मार्च- हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान पहली बार पेालिंग स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती एक व्यवस्थित व गोपनीय प्रणाली के अंतर्गत रैन्डम्ली की जाएगी। इसके लिए एनआईसी द्वारा एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्य निवार्चन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के नोडल अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। बैठक में एनआईसी के अधिकारी भी मौजूद थे।
श्री रंजन ने कहा कि इस चुनाव में एनआईसी द्वारा एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मियों के नाम व पते के साथ पूर्ण डाटा तैयार होगा और पोलिंग स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रैन्डम्ली की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के कारण किसी भी पुलिसकर्मी को पहले से यह नहीं पता होगा कि उसकी तैनाती किस पोलिंग स्टेशन पर की जानी है।
उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर में दर्ज पुलिसकर्मियों का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित और गोपनीय होगा और इस तरह पुलिसकर्मियों की तैनाती से सिस्टम में और अधिक पारदर्शिता आएगी।