बुधवार, May 29, 2019

 

  • चंडीगढ़, 29 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 30 मई को गुरुग्राम में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक लघु सचिवालय के प्रथम तल पर दोपहर बाद 3 बजे होगी। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में शिकायतकर्ताओं द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित 11 शिकायतें रखी जाएंगी, जिन पर शिकायतकर्ता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी का पक्ष सुनने के बाद मुख्यमंत्री फैसला सुनाएंगे। 
  • बैठक में मुख्य रूप से आरटीए कार्यालय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, पुलिस विभाग, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय आदि से संबंधित शिकायतें रखी जाएंगी। इस बार की बैठक में गुरुग्राम में काफी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाए जाने तथा निर्धारित संख्या से ज्यादा सवारियां बैठाने का मामला भी पुन: रखा जाएगा। इस बैठक में जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति के सभी सरकारी तथा मनोनीत सदस्य आमंत्रित किए गए हैं।