सोमवार, June 3, 2019

 

  • चंडीगढ़, 3 जून- सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने विश्व साइकिल दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग और गांवों में साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अपने धन्यवादी दौरों के दौरान उन्होंने जनता का आभार जताने के साथ-साथ सिरसा को नशा मुक्त बनाने और हरियाली से युक्त करने की शपथ भी दिलवाई।
  • सांसद सुनीता दुग्गल ने आज डींग व कालांवाली की अनाज मंडी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया और क्षेत्रवासियों का आभार जताया। विशेष बात यह रही कि सांसद ने साइकिल यात्रा से अपने धन्यवादी दौरों का आगाज किया। उन्होंने लोगों को विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। 
  • श्रीमती दुग्गल ने बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति द्वारा पांच पौधे लगाने का भी संकल्प दिलवाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नशाखोरी को रोकने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी की राष्ट्रहितैषी और जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी मोहर लगाई है साथ ही प्रदेश के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पारदर्शी और लोकहितैषी नीतियों को अपना समर्थन दिया है। 
  • सांसद ने कहा कि देश में जहां प्रधानमंत्री की नीतियों की गूंज है, वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीति और नीयत की वजह से 10 की 10 सीटों पर भाजपा को कामयाबी मिली है। श्रीमती दुग्गल ने कहा कि पार्टी के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत से उन्हें इस क्षेत्र में कमल खिलाने का मौका मिला। जनता ने मुझमें अपना विश्वास व्यक्त किया और सबसे बड़े लोकतंत्र की महापंचायत में सिरसा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया।