मंगलवार, June 4, 2019

 

  • चंडीगढ़, 4 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) को 250 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की स्वीकृति के समक्ष आंध्रा बैंक को 250 करोड़ रुपये की राज्य सरकार गारंटी मुहैया करवाने हेतु बिजली विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • आंध्रा बैंक ने डीएचबीवीएन को राज्य सरकार गारंटी के समक्ष 250 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत की है। बैंक राज्य सरकार गारंटी उपलब्ध करवाने पर एमसीएलआर से जुड़ी ब्याज दर में 8.45 प्रतिशत तक कटौती करने के लिए डीएचबीवीएन के आग्रह पर अनुग्रह पूर्वक विचार करने पर भी सहमत हुआ है। ब्याज दर में कटौती के बाद डीएचबीवीएन को पूरे वर्ष के लिए 250 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट में ब्याज में कटौती पर 2.38 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत होगी।