चंडीगढ़, 28 जुलाई- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारत में गरीबों की हालत में सुधार करने का काम किया है जिसके कारण भारत का नाम विदेशों में विख्यात हुआ।
श्रीमती जैन रविवार को दी अम्बेडकर एजुकेशनल सोसायटी की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोनीपत में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि हमें भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिखाए गए रास्ते पर आगे बढऩा चाहिए। बाबा साहेब को भारतीय संविधान का रचयिता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने उस समय समाज में फैले भेदभाव को दूर कर देश को समानता के मंच पर खड़ा करने का काम किया।
श्रीमती जैन ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में हमेशा महिलाओं व लड़कियों को शिक्षित करने पर बल दिया और आज प्रदेश में भाजपा सरकार ने उनके रास्ते पर चलते हुए महिलाओं की शिक्षा के लिए अनेक स्कूल व कॉलेजों का निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि 2014 में प्रदेश में भाजपा सरकार के आने से पहले पूरे प्रदेश में केवल 32 महिला कॉलेज थे लेकिन भाजपा सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में 40 महिला कॉलेजों का निर्माण करवाया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों में ही जींद में गरीब बच्चों के लिए एक करोड़ की लागत से छात्रावास बनाने का निर्णय लिया है तथा आने वाले दिनों में प्रदेश के पांच जिलों में भी इन छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी ढंग से सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 25 दिसंबर 2018 को सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में एक ही छत के नीचे 37 विभागों की 485 सेवाएंं व योजनाओं का लाभ देना शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि सरल केंद्र व अंत्योदय भवन पर विभिन्न पेंशन योजनाओं, कृषि, भवन एवं निर्माण विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन, अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम, बागवानी विभाग, श्रम विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, सैनिक/ अद्र्ध सैनिक की सेवाएं, सांईंस एंड टैक्नोलॉजी, हरेडा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली वितरण निगम, पशु पालन, वित्त एवं विकास निगम, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, स्थानीय शहरी निकाय विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, पर्यटन विभाग, कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार में आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धनपत सिंह, भारत सरकार मे मानव संसाधन मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. जीएस चौहान, यूबीआई के चीफ मैनेजर श्याम प्रकाश, एमडीयू रोहतक से डॉ. आरएस सांगवान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।