चंडीगढ़, 15 जून- हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वर्ष 2019 से 2024 के बीच के 5 वर्ष का समय भारत का स्वर्णकाल साबित होगा। इस अवधि में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर होगा और इसके बाद भारत कभी भी पीछे मुडकऱ नहीं देखेगा।
वे आज हिसार जिला के गांव नारनौंद में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ हिसार के नवनिर्वाचित सांसद श्री बृजेंद्र सिंह भी थे ।
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने श्री बृजेंद्र सिंह के सांसद चुने जाने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने हिसार में पहली बार भाजपा का सांसद बनाकर एक नया इतिहास रचते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा का सांसद होने से जिला का विकास तेज गति से हो सकेगा। अब हम एक और एक ग्यारह बनकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
वित्तमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही देश और प्रदेश में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने नाम लिए बिना एक पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने अहंकार के चलते पार्टी और कुनबे का काम तमाम कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने चुनाव में जो झूठ बोले उनके बारे में भी जनता को जागरूक किया जायेगा ।
उन्होंने लोगो को आह्वान किया कि वे कल 16 जून को जींद में होने वाली संत कबीर जंयती के राज्यस्तरीय समारोह में पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विचार सुनें।
नवनिर्वाचित सांसद श्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व के चुनावों में पार्टियां जात-पात या धर्म के आधार पर धुव्रीकरण करने में कामयाब हो जाती थी लेकिन यह उनके जीवन का पहला चुनाव था जब 36 बिरादरी के मतदाताओं ने श्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए खुद उनकी तरफ से चुनाव लड़ा