रविवार, June 23, 2019

चण्डीगढ़, 23 जून- हरियाणा सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस मनाने के लिए राज्य में आगामी 06 जुलाई को यमुनानगर में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के सहकारिता राज्यमन्त्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने बताया कि इस मौके पर सहकारी सस्थाओं, सहकारी समितियों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये प्रदर्शिनियां लगाई जाएगी और डेयरीफैड द्वारा दुग्ध सग्रंहण डाटा का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और विभिन्न सहकारी सस्थाओं से लगभग 12000 प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न सहकारी प्रसघों के अधिकारियों की कमेटियां बनाने का भी निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली तीन-तीन सहकारी समितियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर हेफैड द्वारा आकर्षक स्वागत द्वार बनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में सहकारिता की जनता तक पहुंच बनी है और अधिक से अधिक जनता सहकारिता से जुड़ रही है और सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सहकारी समितियां बना कर ग्रामीण- देहात के किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं को इन समितियों से जोड़ कर अन्त्योदय की भावना से गरीब से गरीब व्यक्ति तक सहकारिता की पहुंच सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पाद के ब्रांड बनाकर उनकी बिक्री करके आय में बढ़ोत्तरी करनी चाहिए। इससे किसानों को अपने उत्पाद के बेहतर मूल्य मिलने के साथ-साथ उनके उत्पाद की साख बढ़ेगी और लोगों का विश्वास बनेगा।