चण्डीगढ़, 9 जुलाई - हरियाणाके मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने युवा पीढी पर दिन प्रतिदिन बढ़ते पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें महापुरुषों की जीवनी, शिक्षाओं व उनके दार्शनिक विचारों से प्ररित करने के लिए पहली बार महापुरुषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मनाने का निर्णय लेकर देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसी कड़ी सिक्ख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के मानवता भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनके 550वें प्रकाशोत्सव को 4 अगस्त, 2019 को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित कार्यकारी कमेटी की बैठक में लिया गया। मुख्य सचिव ने बैठक पहुंचने के लिए सभी विशेष आमंत्रित सदस्यों का हरियाणा सरकार की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि अगर को सदस्य समारोह और अधिक सफल बनाने के लिए सुझाव देता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।
बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी 29 अगस्त, 2018 को गठित की गई थी, जिसकी पहली बैठक कुरुक्षेत्र में 30 नवम्बर, 2018 को हुई थी, जिसमें 6 सिक्खी शोधकर्ताओं ने गुरु नानक देव महाराज जी की जीवनी व शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला था। उसके उपरांत 20 दिसम्बर, 2018 को तत्कालीन मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी की अध्यक्षता में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीतचीत की गई थी और इस समारोह के बारे जानकारी दी गई थी ताकि महापुरुषों की जीवनियों पर ज्यादा से ज्यादा शोध किया जा सके।
उन्होंने इस बात से अवगत करवाया कि रूहानी राहगीर नाम से श्री गुरु नानक देव जी महाराज का यह 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा और प्रदेश के कौने-कौने से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। सिरसा चलो नाम से गुरु नानक देव जी की जीवनी पर होर्डिंग लगाई जाएंगी।
बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं हरियाणा से पूर्व राज्यसभा सांसद सरदार त्रिलोचन सिंह ने हरियाणा सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह एक अच्छी पहल है तथा यह गुरु नानक देव जी महाराज के भाईचारे व मानवता के सिद्धांत को पहुंचाने के लिए हरियाणा ने भारत को एक अच्छा संदेश दिया है।
बैठक में विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन श्री जगदीश चौपड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, कला एवं संस्कृति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी सी गुप्ता, सिरसा के उपायुक्त श्री अशोक कुमार गर्ग के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में फरीदाबाद से आर सी खन्ना, गुरु प्रसाद सिंह, करनाल से हरप्रीत सिंह नरुला, लखविंद्र सिंह ग्रेवाल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।