चण्डीगढ़, 11 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला भिवानी में 12 सडक़ों की विशेष मरम्मत के लिए 3.70 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन सडक़ों की 20 एमएम प्रीमिक्स कारपेट मुहैया कराकर मरम्मत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इनमें 2.25 किलोमीटर दुर्जनपुर से ढाणी दुर्जनपुर सडक़ 20.93 लाख रुपये की लागत से, 0.73 किलोमीटर बादी चांग अपरोच रोड़ को 4.68 लाख रुपये की लागत से, 2 किलोमीटर बरवा रेलवे स्टेशन अपरोच रोड़ 13.41 लाख रुपये की लागत से, 6.45 किलोमीटर लोहानी कैरु ओबरा बेहाल झुम्पा रोड पर 92.92 लाख रुपये की लागत से, 41.31 किलोमीटर सडक़ सिवनी सिंघानी से बखतावरपुर तक 41.31 लाख रुपये और 4 किमी तोशाम बाई पास (पुराना) से तोशाम रोड़ के लिए 8.17 लाख रुपये की लागत की सडक़ें शामिल हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह, अन्य सडक़ों की मरम्मत की जाएगी, जिनमेेंं अजीतपुरा से कितलाना तक 2.40 किलोमीटर की सडक़ 15.68 लाख रुपये की लागत से, 6.70 किलोमीटर तोशाम बाई पास-कनेक्टिंग तोशाम भिवानी और बवानी खेड़ा और हांसी रोड को 128.87 लाख रुपये, 4.35 किलोमीटर कालोद से कलाली तक 28.58 लाख रुपये की लागत से, 0.33 किलोमीटर पीएचसी चंाग अपरोच रोड़ 2.36 लाख रुपये, 0.69 किलोमीटर छोटी चांग अपरोच रोड़ 4.69 लाख रुपये की लागत से और 1.40 किलोमीटर की कालूवास से नाथुवास तक की सडक़ पर 9.25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस बीच, मुख्यमंत्री ने पानीपत-सफीदों-जींद-भिवानी सडक़ से पानीपत- गोहाना सडक़ पर एलसी नंबर 58 सी पर रेलवे ओवर ब्रिज और एनएच- 709 तक डाहर से जीटी रोड़ पानीपत क्रॉसिंग पर रोहतक-पानीपत सेक्शन पर आरओबी एलसी नंबर 59 ए के निर्माण के लिए 110.81 करोड़ रुपये की प्रशासिनक अनुमति भी प्रदान की है। यह आरओबी रेलवे के साथ 50:50 अनुपात के आधार पर निर्मित किए जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने जिला फतेहाबाद में रतिया फतेहाबाद रोड (स्टेट हाईवे -21) पर 42.86 से 50.60, 51.55 से 53.00 और 64.20 से 65.45 के बीच एस / आर के लिए 3 करोड़ रुपये से अधिक राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।