सोमवार, July 15, 2019

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज रोहतक में जलशक्ति अभियान के तहत पानी बचाने का संदेश लिए हुए स्कूली बच्चों की रैली को जाट भवन के सामने झंडी दिखाकर रवाना किया।

चंडीगढ, 15 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज रोहतक में जलशक्ति अभियान के तहत पानी बचाने का संदेश लिए हुए स्कूली बच्चों की रैली को जाट भवन के सामने झंडी दिखाकर रवाना किया। जलशक्ति अभियान को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए गुरुग्राम की तर्ज पर ‘क्लेंडर आफ एक्टिविटीज’ तैयार की जाएगी जिसके आधार पर जल संरक्षण के उपायों पर कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर जागरूकता रैली में सैंकड़ों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लेते हुए जल संरक्षण की शपथ ली। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी बच्चों का होंसला बढ़ाते हुए रैली मे हिस्सा ले रहे शुरू से लेकर अंतिम बच्चे को रवाना करके ही वहां से प्रस्थान किया। यह जागरूकता रैली रोहतक के जाट भवन से आरंभ होकर दिल्ली बाईपास स्थित सेक्टर एक के प्रवेश द्वार पर समाप्त हुई। इस मौके पर हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर, सांसद डॉ अरविंद शर्मा भी उपस्थित थे।