चण्डीगढ़, 18 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कल 19 जुलाई को गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में उद्यमियों के साथ वार्तालाप करेंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे। ,,
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा गुरुग्राम के सैक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल तथा लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के अलावा स्थानीय नेता भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उन उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है जो देश की पहले श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ जुडक़र हरियाणा के युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू के अनुसार आज देशभर में उद्योगों के साथ तालमेल करके इंडस्ट्री इंटिग्रेटिड दोहरी शिक्षा प्रणाली चर्चा का विषय बनी हुई है। इस प्रणाली में युवा शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ उद्योगों में जाकर हैंड्स ऑन टेऊनिंग लेते हैं जिसके लिए उन्हें स्टाइपेण्ड भी मिलता है। विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के साथ कमाते भी हैं। इस प्रकार, उद्योग प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने और उनको रोजगार देने में सहयोग दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, अपैरल हाउस में ही विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा इंडस्ट्री पार्टनर्स का सम्मान समारोह भी रखा गया है जिसमें मुख्यमंत्री इन उद्यमियों को सम्मानित भी करेंगे। सरकार द्वारा अपने विभागों तथा उद्योगों में कर्मचारियों की कुल संख्या का 10 प्रतिशत तक अपे्रंटिस रखने का प्रावधान किया गया है जिसमें उद्योग सहयोग दे रहे हैं, उन्हें भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के लगभग 70 उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।