बुधवार, July 24, 2019

चण्डीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने फील्ड में तैनात सभी सर्कल अधीक्षक अभियंताओं को निर्देश दिए है कि मानसून के कारण कई सडक़ों पर गड्ढदुर्घटना का कारण बन रहे है इसलिए इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। जहां-जहां गड्ढकी शिकायतमिलती है उसकी जानकारी हरपथ एप्प पर डाले। गड्ढों को तुरन्त भरने के लिए एक विशेष अभियान चलाए और हर सप्ताह इसकी कार्य प्रगति रिपोर्ट मुख्यालयों को भिजवाना सुनिश्चित करे।

राव नरबीर आज यहां हरियाणा सिविल सचिवालय नौवीं मजिल स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र से विडियो कान्फेसिंग के माध्यम से सर्कल अधीक्षक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

बैठक में राव नरबीर सिंह ने कहा कि सडक़ों पर गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी कड़ा संज्ञान लिया है जहां तक संसद में चल रहे मौनसून सत्र में भी यह मुददा उठ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का मंत्री होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि लोग सडक़ों पर सुरक्षित यात्रा करे और कम से कम दुर्घटना हो। उन्होंने सर्कल अभियाताओं को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि 18 फुट बनाई जा रही सडक़ों के दोनों और तीन-तीन फुट बर्मबनाया जाए अर्थात कुल 24 फुट में सडक़ बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जो-जो सडक़ें चाहे वह राष्टरीय राजमार्ग प्राधिकरण की है या विभाग की अपनी सडक़ें है। चार वर्ष की ठेकेदार की डीएलपी या कमी देयता अवधि होती है उस अविध में अगर सडक़ में गड्ढ;े होता है तो ;सम्बन्धित ठेकेदार से भरवाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी अधीक्षक अभियांता सडक़ों के गड्ढों की एक कार्य प्रोग्राम बनाए तथा विशेष निरीक्षण करे तथा इसकी रिपोर्ट हर-पथ पर लोड करवाए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां नई सडक़ें बनती है उनके दोनों और पौधा रोपण का कार्य भी एनजीओ या किसी अन्य संस्था के माध्यम से करवाएं बहुत सी संस्थाएं इस नेक कार्य के लिए तैयार है और इसके लिए अधीक्षक अभियंता ऐसे संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवाएं और कार्य को आगे बढ़ाए।

बैठक में सोहना के विधायक तेज पाल तंवर, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलोक निगम, अभियंता प्रमुख राकेश मनोचा, तकनीकी सलाहकार विशाल सेठ के अतिरिक्त मुख्यालय के सभी अधीक्षक अभियंता उपस्थित थे।