चण्डीगढ़, 19 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने छछरौली और जगाधरी में सफेदा और पॉपुलर के लिए प्लाईवुड उद्योग के लाइसेंस देना शुरू किया है जिससे उद्यमियों को और यहां के लोगों को लाभ हुआ है।
श्री मनोहर लाल जन-आशीर्वाद-यात्रा के दौरान कल देर सायं जिला यमुनानगर के लेदी, खिजराबाद और छछरौली में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 4000 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके अलावा, 2 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली के दामों में कमी की गई है और बिजली चोरी को भी रोका गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गन्ने का 340 रुपये प्रति क्विंटल का देश में सबसे अधिक भाव दे रही है। उन्होंने लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जो भी काम बच गए हैं उन्हें आगे पूरा करवा दिया जाएगा।
इस मौके पर जगाधरी के विधायक व हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री कंवर पाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रभारी डा. अनिल जैन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुभाष बराला, केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, सांसद नायब सिंह सैनी सहित कई सांसद व विधायक भी उपस्थित थे।