मंगलवार, August 20, 2019

चंडीगढ़, 20 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगभग साढ़े चार साल के कार्यकाल में 1300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास के कार्य किए हैं। इतने विकास के कार्य पिछली किसी भी सरकार में नही हुए।

स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज, कार्यकर्ताओं व आमजन ने सोमवार सायं मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का गर्मजोशी व उत्साह से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री विज ने क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मांग रखी, उसे पूरा किया गया है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी के लोगों का जोश एवं उत्साह सडक पर उतरकर देखने योग्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अम्बाला छावनी का अभूतपूर्व विकास हुआ है।

श्री विज ने कहा कि अम्बाला छावनवी को उपमंडल का दर्जा दिया गया है। अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 30 करोड़़ रुपये की लागत से 32 एकड़ 6 कनाल क्षेत्र में नई अनाज, सब्जी और चारा मंडी का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि 22 करोड़़ रुपये की राशि से सडक़ों का पुनर्निर्माण किया गया है तथा 50 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल का 5 मंजिला भवन बनाया गया है। टांगरी नदी के बांध पर नन्हेड़ा से रामगढ़ तक 815.62 लाख रूपये से सडक़ का निर्माण किया गया है। आनन्द स्पोटर््स कॉम्पलैक्स, अम्बाला में 4 करोड़़ रुपये की लागत से बैडमिंटन हॉल का निर्माण किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 35 करोड़़ रुपये की राशि से केन्द्र सरकार के सहयोग से अम्बाला-दिल्ली मार्ग पर 5 एकड़ भूमि में रिजनल साईंस सेंटर और म्यूजियम निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि 12 करोड़ रुपये की राशि से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 42 करोड़ रुपये की राशि से उपमंडल स्तर के लघु सचिवालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 220 करोड़ रुपये की राशि से एन.एच.-444ए पर महेशनगर से साहा तक 14.840 किलोमीटर लम्बाई की सडक को चारमार्गी किया जाएगा।

श्री विज ने बताया कि अम्बाला छावनी क्षेत्र में सीवरेज सुविधा के द्वितीय चरण के लिए 90 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। सुभाष पार्क के नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण 18 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। लघु सचिवालय का भवन 41 करोड़ 52 लाख रुपये की राशि से निर्माणाधीन है। वॉर हीरोज मैमोरियल स्टेडियम, अम्बाला में 85 करोड़़ रुपये की लागत से फुटबॉल खिलाडिय़ों के लिए एस्ट्रोट्रफ के निर्माण और एथलैटिक सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अम्बाला छावनी में 13 करोड़़ रुपये की राशि से स्पोटर््स हॉस्टल निर्माणाधीन है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी बैंकों और बीमा कम्पनियों के कार्यालयों को एक स्थान पर लाने के लिए बैक स्क्वेयर स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी में 1370.25 लाख रुपये की लागत से ऑल वैदर स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जाएगा।