चंडीगढ़, 20 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जिला में 31 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 9 विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से पूर्ण की गई 5 विकास परियोजनाओं का उदघाटन तथा 18 करोड़ 94 लाख रुपये से अधिक की धनराशि से पूर्ण की जाने वाली 4 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के आज तीसरे दिन यात्रा के कैथल में पहुंचने पर स्थानीय कोयल कॉम्पलैक्स में 9 विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा 12 करोड़ 19 लाख 5 हजार रुपये की धनराशि से पूर्ण करके लोकार्पण की गई विकास परियोजनाओं में 6 करोड़ रुपये की लागत से स्थानीय पुलिस लाईन परिसर में नव निर्मित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का भवन, कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ी शेरू मेंपीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने हेतू 1 करोड़ 54 लाख 50 हजार रुपये से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में नव निर्मित जलघर एवं बिछाई गई पाईपलाईन, गांव नरड़ में स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने हेतू 2 करोड़ 25 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि से नव निर्मित जलघर एवं बिछाई गई पाईपलाईन, कलायत विधानसभा क्षेत्र में 76 लाख 67 हजार रुपये की धनराशि से खरक माईनर का जीर्णोद्धार तथा ढांड में 1 करोड़ 62 लाख 48 हजार रुपये की धनराशि से नव निर्मित उप तहसील के भवन का निर्माण कार्य शाामिल हंै।
श्री मनोहर लाल ने 18 करोड़ 94 लाख 39 हजार रुपये की धनराशि से पूर्ण की जाने वाली 4 विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिनमें कलायत में 13 करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि से लघु सचिवालय के भवन का निर्माण, कैथल विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 34 लाख 28 हजार रुपये की धनराशि से कुलतारण सब माईनर का जीर्णोद्धार, 1 करोड़ 48 लाख 22 हजार रुपये की धनराशि से गुहणा सब माईनर का जीर्णोद्धार तथा 1 करोड़ 27 लाख 89 हजार रुपये की धनराशि से पूर्ण होने वाला भानपुरा सब माईनर का जीर्णोद्घार शामिल हंै।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।