चंडीगढ़, 20 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने निष्पक्ष, ईमानदारी और बिना भ्रष्टाचार के विकास के काम करवाये है और लोगों के जीवन को सुखमय करने के साथ साथ सामाजिक दिशा देने का काम किया है।;
इसी कड़ी में पिहोवा में कुल 107 करोड़ 79 लाख रुपये के विकास करवाये गए या चल रहे है जिनमें से 66 करोड़ 22 लाख के विकास कार्य पूर्ण कर लिए गए है और 41 करोड़ 57 लाख रुपये के विकास कार्य चल रहे है।
मुख्यमंत्री आज यहां जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन पिहोवा विधानसभा में जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने समाज में नई दिशा देने का काम किया है चाहे वो स्वच्छता हो, प्रदूषण से संबंधित हो, किसान की बात हो, व्यापारी हो, दुकानदार हो, महिलाओं की बात हो, सभी के विकास को ध्यान में रखते हुए सरकार ने काम किये है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के स्तर को बढाने का काम किया है जिसके तहत विभिन्न कालेज खोले गए है। इसी प्रकार सीएचसी और पीएचसी को अपग्रेड करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 2.5 करोड़ जनता मेरा परिवार है और इनकी सेवा करना मेरा धर्म है।
उन्होंने कहा कि पिहोवा धार्मिक नगरी है और यह स्थान पिंड दान करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के ;स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का संदेश दिया था और उन्होंने अर्जुन को पारदर्शिता और निष्पक्ष भाव के साथ काम करने का संदेश दिया था, हम भी उसी अनुरूप कार्य कर रहे है।
उन्होंने बताया कि पिहोवा में कई करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्य पूर्ण करवाये गए है जिनमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 9.92 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित,पिहोवा चीका रोड़ एस.एच. 06 का कार्य 8.22 करोड़ रुपये की राशि से पूरा, ग्राम झांसा के पास मारकंडा नदी पर थानेसर झांसा रोड़ पर एच.एल. पुल 7 सपैन 23.50 एम का निर्माण कार्य 9.86 करोड़ रुपये से पूर्ण, थानेसर से वाया सुरमी होकर अम्बाला-हिसार सडक़ का सुदृढ़ीकरण का कार्य 7.17 करोड़ रुपये की राशि से पूर्ण, थानेसर-पिहोवा सडक़ की मरम्मत का कार्य 6.41 करोड़ रुपये से पूर्ण, पिहोवा माइनर का 5.88 करोड़ रुपये की लागत से सुधार किया गया।
इसी प्रकार, नरवाना ब्रांच से सरस्वती तीर्थ तक 8 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से आर.सी.सी. पाइप लाइन बिछाई गई। उन्होंने बताया कि 10.15 करोड़ रुपये की लागत से मारकण्डा डिस्ट्रब्यूटरी का सुधार किया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कई करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्य प्रगति पर है जिनमे 50 बिस्तर का अस्पताल सरस्वती खेरा भट्टा माजरा 18.01 करोड़ रुपये की राशि से निर्माणाधीन, 7.01 करोड़ रुपये की राशि से वितरण नेटवर्क का पुनर्वास और योजना के लिए स्त्रोतों का विस्तार किया जा रहा है।
इसी प्रकार, इस्माईलाबाद में सीवरेज़ वितरण नेटवर्क का पुनर्वास व योजना का विस्तार 16.55 करोड़ रुपये से किया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद नायब सैनी, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, ओएसडी अमरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।