चण्डीगढ़, 22 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पवित्र त्योहार लोगों को भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं का स्मरण करने और सार्वभौमिक भाईचारे व शांति की भावना को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध में अपने स्वजनों को देखकर विमुख हुए अर्जुन को आत्मा की अमरता का संदेश दिया, जो हिन्दुओं का धार्मिक ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ बना। यही ग्रंथ आज दार्शनिक परम्परा की आधारशिला है और समस्त मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्रीकृष्ण का चरित्र हमें लौकिक और आध्यात्मिक शिक्षा देता है । गीता में उन्होंने स्वयं कहा है कि व्यक्ति को मात्र कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को इस पवित्र अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लेना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं और दर्शन आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एक सफल जीवन जीने के लिए उनका पालन करना चाहिए।