चण्डीगढ़, 23 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करते हुए प्रदेशवासियों की अपने परिवार की तरह सेवा की है।
मुख्यमंत्री आज जिला सोनीपत के गोहाना हल्के के विभिन्न गांवों में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी नौकरियों में पर्ची और खर्ची का धंधा बंद कर दिया है। अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन करने का काम किया गया है ताकि लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े और इसी कड़ी में अटल सेवा केंद्र व ई-दिशा केन्द्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज सुधार के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, नशामुक्ति अभियान, जल संरक्षण, और वृक्षारोपण जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दिया। इसी प्रकार, सरकार ने किसानों, छोटे दुकानदारों के अलावा अन्य वर्गों के लिए भी कार्य किये है, ताकि किस प्रकार से उनका जीवन सुखद हो।
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के अन्य हल्केां की भांति गोहाना हल्के में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं और अनेक विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि गोहाना हल्के में नई पंजीकृत कॉलोनियों में आधारभूत सुविधाओं के निर्माण पर 6 करोड़ 98 लाख रुपये, 132 के.वी. सब-स्टेशन हरसाना कलां से 220 के.वी. सब-स्टेशन गोहाना तक बिजली लाइन बिछाने पर 5.5 करोड़ रुपये, एनएच-71ए से पुठी मोई रिवाड़ा सडक़ से गोहाना-सिसाना तक 19 करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक, पिनाना से ककाना वाया दोदवा सरगथल सडक़ के कार्य पर 10 करोड़ 38 लाख रुपये से अधिक, जौली से दुभेटा सडक़ के निर्माण कार्य पर 8 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक, किलोई से पुगथला वाया गिवाना-आंवली-भैंसवाल-बीधल मोई-बजाना कला सडक़ पर लगभग 25 करोड़ 5 लाख रुपये, राजकीय कॉलेज बरोटा (गोहाना) के निर्माण पर 7 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक, रोहतक-गोहाना रेलवे लाइन क्रॉसिंग से गोहाना-जींद सडक़ पर द्विमार्गीय ओवरब्रिज के निर्माण पर 40.52 करोड़ रुपये, सोनीपत-गोहाना वाया माहरा, अगवानपुर, चुलकाना सडक़ के सुधार कार्य पर 14.52 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, नगर पालिका गोहाना में सीवरेज व्यवस्था सुधारने के लिए 21 करोड़ 98 लाख रुपये, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में सेन्ट्रल लाईब्रेरी भवन के निर्माण पर 7 करोड़ 58 लाख रुपये और खेल परिसर पर 9.5 करोड़ रुपये की राशि से कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार, गांव भैंसवाल कलां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 5 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से, गोहाना पुराना एनएच-71ए पर 12 करोड़ 12 लाख रुपये, गोहाना-बरोदा-जुलाना सडक़ पर 24 करोड़ 1 लाख रुपये से अधिक, गोहाना-जींद सडक़ पर 132 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से 2 लेन के पेवड शोल्डर का निर्माण तथा सोनीपत-मेहलाना-फरमाणा सडक़ का 11.11 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हंै।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और विधायक श्री सुभाष बराला ने कहा कि सरकार ने मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी हंै। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईमानदारी और निष्ठा से लोगों की सेवा की है।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन, सांसद श्री रमेश कौशिक और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।