चण्डीगढ़, 25 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पूर्व वित्त मंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री श्री अरूण जेटली को कुशल राजनीतिज्ञ, उच्च कोटि का विधिवेत्ता एवं अर्थवेत्ता और अत्यंत योग्य पार्लियामेंटरियन बताते हुए कहा कि उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
श्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पूर्व वित्त मंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत श्री अरूण जेटली के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व, उन्होंने श्री जेटली के निवास पर शोक-संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने भी शोक-संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि दिवंगत श्री अरूण जेटली एक प्रखर राजनेता थे। उनके निधन से राष्ट्र को एक अपूरणीय क्षति हुई है। वे हरियाणा के लोगों से सदैव अपनत्व रखते थे और समय-समय पर हरियाणा के संदर्भ में चर्चा भी करते थे।
श्री मनोहर लाल ने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।
हरियाणा के कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार तथा सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष ग्रोवर ने भी श्री अरूण जेटली के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी।