रविवार, August 25, 2019

चण्डीगढ़, 25 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा 26 अगस्त को जिला झज्जर में पहुंचेगी। जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 26 व 27 अगस्त को जिले के चारों विधासभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद लेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के जिला झज्जर में तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पहले दिन 26 अगस्त को बेरी, झज्जर व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा 27 अगस्त को बादली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़, विधायक श्री नरेश कौशिक तथा सांसद श्री अरविंद शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता भी मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दूसरे दिन के कार्यक्रम में गांव सिलाना की सीमा में दुलीना चौकी के समीप जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का भूमि पूजन करेंगे। जिले में सबसे बड़े खेल परिसर के निर्माण पर करीब 19.77 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

उन्होंने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा कल दोपहर 2.50 बजे जिला रोहतक के गढ़ी-सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से बेरी विधानसभा क्षेत्र में भापड़ौदा मोड़ से दाखिल होगी। इसके उपरांत गांव बरहाणा, गांगटान, डीघल, डीघल बाइपास, धांदलान, गोच्छी से बेरी में हर्बल पार्क, दुजाना चौक, देवी चौक, शिव चौक, धौड़ चौक, वजीरपुर, जहाजगढ़ के उपरांत झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव छुछकवास, मारौत, ग्वालिसन, तलाव, झज्जर शहर में बाइपास, कर्ण स्कूल, मॉडल टाऊन, जहांआरा बाग स्टेडियम, भगत सिंह चौक, छिक्कारा चौक, अंबेडकर चौक, बेरी गेट, मंगलीराम पार्क, छारा चुंगी, शहीदी पार्क, राशल वाला चौक, कबलाना के उपरांत बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ा, डाबोदा में मुख्यमंत्री जगह-जगह अपना संबोधन देंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा सांय गांव मांडोठी से बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इसके उपरांत गांव रोहद, आसौदा मोड़, आसौदा, जसौर खेड़ी, कुलासी, कानोंदा, बामडोली होते हुए बहादुरगढ़ शहर में पैट्रोल पंप, अटल मंडल, शहर, झज्जर मोड़ होते हुए सब्जी मंडी में आयोजित जनसभा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में 27 अगस्त को सुबह 8.30 बजे बहादुरगढ़ विधासभा क्षेत्र के नया गांव चौक से आरंभ होकर जन आशीर्वाद यात्रा वाया सोलधा बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगड़वा, गुभाना-माजरी, बादली बस स्टैण्ड पर सभा संबोधन, लाडपुर, बामड़ौला, कुकड़ौला, मुनीमपुर, कलोई, खेल स्टेडियम सिलाना नजदीक दुलीना चौकी में सभा संबोधन, दादनपुर, माछरौली, कुलाना, कोका, अहरी, छप्पार, सुबाना, बाबेपुर-गिरधरपुर, तूंबाहेड़ी से धारौली होते हुए जिला रिवाड़ी की कोसली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी।