सोमवार, August 26, 2019

चंडीगढ़, 26 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 27 अगस्त को झज्जर जिले के बादली हल्के में पहुंचेगी। गंगड़वा से धारौली तक जन आशीर्वाद यात्रा जाएगी और इसके बाद बादली बस स्टैंड, सिलाना, कुलाना और सुबाना में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सिलाना गांव में खेल स्टेडियम का भूमि पूजन करके जिलावासियों को बड़ी सौगात देंगे।

प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार 27 अगस्त को सुबह लगभग आठ बजे बहादुरगढ़ हलके के गांव सौलधा से बादली हलके के गांव गंगड़वा पंहुचेगी। गंगड़वा में प्रवेश करते ही बादली-बहादुरगढ़ सडक़ मार्ग पर स्थित लुकसर विद्यालय में गांव गंगड़वा, लुकसर, बुपनियां, जरदकपुर, शाहपुर व देशलपुर के ग्रामीण जन आशीर्वाद यात्रा जाएगी । गुभाना-माजरी में गांव गुभाना व माजरी के बाद लगभग सवा आठ बजे बादली बस स्टैंड पर बादली, बाढ़सा, देवरखाना, मुंडाखेड़ा, इसमाईलपुर, फतेहपुर, सौंधी, निमाणा, पेलपा, एमपी माजरा, खेड़ी जटट, खुंगाई, खेडक़ा गुर्जर, गोयला कला, पाहसौर, दरियापुर, लगरपुर, लोहट व जहांगीरपुर जाएगी । मुख्यमंत्री बादली बस स्टैंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि बादली के बाद जन आशीर्वाद यात्रा का गांव लाडपुर, बामडौला, कुकडौला, मुनीमपुर ,कलोई पंहुचेगी। लगभग सवा नौ बजे यात्रा सिलानी केसों, सिलानी जालिम, रईया, डावला, सुलौधा, गिजाडौद, नंगला, कुतानी, दादरी तोय, याकुबपुर, बोडिया, वाजिदपुर, कोट, सिकंदरपुर, जाहिदपुर, नोरंगपुर, सुहरा और बाबरा से होती हुई दुलीना चौकी के पास पहुंचेगी। मुख्यमंत्री सिलाना में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सिलाना में दुलीना चौकी के पास जिले के सबसे बड़े खेल स्टेडियम का भूमि पूजन करेंगे।

कृषि मंत्री ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा गांव दादनपुर में रायपुर, खखाना, छबीली, किलडौद, पटासनी, ऊंटलौधा, काहड़ी, चांदपुर, माछरौली से होती हुई कुलाना गांव पहुंचेगी। यहा मुख्यमंत्री ग्रामीणों को संबो‌धित करेंगे। इसके बाद यात्रा भटेड़ा, घाटौली, अमादलपुर, खेड़ी सुल्तान, पाटौदा, पाटौदा खेड़ा व लुहारी से होती हुई कोका गांव, अहरी, खेड़ा असदपुर, गांव छप्पार, खुड्डïन, न्यौला और सरोला पहुंचेगी। जन आशीर्वाद यात्रा लगभग पौने दस बजे गांव सुबाना पंहुचेगी। मुख्यमंत्री सुबाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबाना में ढाकला, चांदौल, कासनी, कन्हवा, फतेहपुरी, बिलोचपुरा, शाहजहांपुर, भिंडावास, कुंजिया, हसनपुर, सुरहेती व समसपुर माजरा, बाबेपुर, गिरधरपुर, जटवाड़ा, गांव तुंबाहेड़ी में मुबारिकपुर, जैतपुर व तुंबाहेड़ी तथा गांव धारौली जाएगी ।