सोमवार, August 26, 2019

चण्डीगढ़, 26 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने राज्य के लोगों के जीवन को सरल किया है और राज्य सरकार अब गरीब आदमी के जीवन को खुशहाल करने के लिए कार्य करेगी तथा इसके लिए आगामी 30 अगस्त से ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ की शुरुआत की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गढ़ी-संापला किलोई में की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भावी पीढ़ी के लिए पानी बचाना होगा और इसके लिए मुहिम चलानी होगी।

उन्होंने कहा कि हम सरकार में गीता का उपदेश-‘काम करते रहो फल की चिंता मत करो’ के अनुसार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने लोगों का दृष्टिकोण बदला है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विंडो पर छह लाख से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनका अधिकांश का निपटारा कर दिया गया है।
इसके उपरांत बेरी हलके के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरियों में जो पारदर्शिता हमने दिखाई है उससे नौकरी न मिलने वाले भी नाराज नहीं है क्योंकि वे स्वयं मानते हैं कि सही व्यक्तियों को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिली हैं।