चण्डीगढ़, 27 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज झज्जर जिला में स्थापित दो किसान मॉडल स्कूलों को कौशल विकास केंद्र के रूप में विकसित करने की घोषणा की। इसी प्रकार, उन्होंने हरियाणा के आईएएस अधिकारी स्वर्गीय श्री रामनिवास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि झज्जर जिला के गांव सुभाना में उनके नाम से किसी ना किसी प्रकल्प का नाम रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज बादली हलके में जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध किया कि वे अपने पशुओं का बीमा अवश्य करवाएं क्योंकि बीमे की राशि केवल 10 पैसे प्रतिदिन है अर्थात 100 रुपये में 3 वर्ष के लिए पशुओं का बीमा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि बादली हलके के सुबाना गांव न केवल स्वतंत्रता सेनानी खिलाडिय़ों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि सैनिकों प्रशासनिक अधिकारियों के नाम से भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने इसी गांव के पूर्व आईएएस अधिकारी श्री रामनिवास को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बड़े महत्वपूर्ण विभागों में अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया और वे पिछले कुछ दिनों बीमार चल रहे थे और उनका निधन हो गया।
मुख्यमंत्री ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओ.पी. धनखड़ की विशेष सराहना की जिन्होंने कृषि एवं ग्रामीण विकास को एक नई दिशा दी है, इस कारण से लोग उन्हेें छोटा स्वामीनाथन भी कहने लगे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं और ई दिशा, अटल सेवा केंद्र व सरल केंद्रों के माध्यम से नागरिक सेवाएं लें।
उल्लेखनीय है कि पिछली सरकार के समय गांव सुभाना, चरखी दादरी के भैरवी गांव में किसान मॉडल स्कूल खोले गए थे परंतु उनके भवन का प्रयोग नहीं हो रहा और वे बेकार पड़े हैं, किसानों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने उपरांत कोई न कोई हुनर का कार्य सीखें, इसीलिए कौशल विकास केंद्र बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर सांसद डॉ अरविंद शर्मा व संजय भाटिया, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद श्रीमती सुधा यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।