गुरूवार, August 29, 2019

चण्डीगढ़, 29 अगस्त - हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में लाखों परिवारों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया करवाकर ‘सुरक्षित परिवार-सशक्त परिवार-समृद्ध परिवार’ की परिकल्पना को अमलीजामा पहनाने के मकसद से ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ की शुरुआत की जा रही है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 30 अगस्त को पंचकूला के सैक्टर-1 स्थित रैड बिशप, पर्यटन परिसर से इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पात्र परिवारों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए जीवन बीमा/दुर्घटना बीमा की सुविधा, फसल बीमा तथा पैंशन संबंधी लाभ प्रदान करने लिए यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ‘परिवार पहचान पत्र’ आवश्यक होगा क्योंकि उसमें दर्ज परिवार की जानकारी के आधार पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा।