चण्डीगढ़, 29 अगस्त - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ‘स्वस्थ भारत-सशक्त भारत’ के अभियान को आगे बढ़ाते हुए जनसाधारण को बेहतर और विश्वसनीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से, 30 अगस्त को देशभर के चयनित जिलों में स्थापित हैल्थ एण्ड वैलनैस सेंटर का राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल लिंक के माध्यम से शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही, हरियाणा के विभिन्न जिलों में स्थापित हैल्थ एण्ड वैलनैस सेंटर का भी शुभारम्भ किया जाएगा।
इस मौके पर 30 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह पंचकूला के सैक्टर-1 स्थित रैड बिशप, पर्यटन परिसर में आयोजित किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केन्द्रीय जल शक्ति तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया और विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने राष्टï्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत तीन साल में देशभर में 12500 आयुष हैल्थ एवं वैलनैस सैन्टर खोलने की योजना बनाई है। इस योजना के अन्र्तगत इस साल पूरे देश में 4200 आयुष हैल्थ एवं वैलनैस सैन्टर खोले जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह बड़े गौरव की बात है कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) की शुरुआत भी सबसे पहले हरियाणा से ही की गई थी और आयुष्मान भारत की दूसरी महत्वपूर्ण योजना आयुष हैल्थ एवं वैलनैस सैन्टर योजना का डिजिटल लिंक के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ भी प्रधानमंत्री के हाथों से सबसे पहले हरियाणा से ही किया जा रहा है।