शुक्रवार, August 30, 2019

चण्डीगढ़, 30 अगस्त- हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां डिजीटल लिंक के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से आज हरियाणा के दस आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्रों को उदघाटन किया। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूला स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

वीडियो लिंक के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सर्वप्रथम हरियाणा में इन केन्द्रों को खोलने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणावासियों को बधाई दी तथा कहा कि आज हरियाणा में दस आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र खोले गए हैं, जिनमें जिला पंचकूला के सैक्टर-9, जिला अंबाला के बारा, जिला कैथल के बरसाना, जिला करनाल के सटौन्डी, जिला जींद के सुलेहडा, जिला हिसार के राखी शाहपुर, जिला सोनीपत के माहरा, जिला गुरूग्राम के कासन, जिला फरीदाबाद के शाहजांपुर और जिला नूंह के कैराका शामिल है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में आवश्यक अवसरंचना पर सरकार काम कर रही है और इसी कडी में 75 नए मैडीकल कालेज बनाए जाएंगें। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक मैडीकल कालेज हो। इन कालेजों के बनने से एमबीबीएस की लगभग 16000 सीटें बढेंंगी।

श्री मोदी ने कहा कि उन्हें आज योग साधकों और योग व आयुर्वेंद के क्षेत्र में योगदान देने वाले महान हस्तियों को पुरस्कार देने का मौका मिला है, जिनमें इटली और जापान के योग साधक भी शामिल है, जो वर्षों से योग के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। उन्होंने इटली और जापान के योग साधकों को जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने अपने-अपने देश में योग के कई सेंटर स्थापित करके वहां नागरिकों को योग के प्रति जागरूक किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने योग व आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 12 हस्तियों के नाम से डाक टिकट भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि परपरांगत भारतीय चिकित्सा प्रणाली में अपना जीवन खपाने वालों की डाक टिकट जारी होना एक बहुत ही बड़ा बदलाव हैं इससे आयुर्वेंद के प्रति देशवासियों में एक नया दृष्टिïकोण आएगा। उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों पर डाक टिकट जारी हुआ है उनमें राष्टï्रपिता महात्मा गांधी जी के निजी चिकित्सक दिनशॉ मेहता भी शािमल हैं। उन्होंने कहा कि ‘गांधी जी कहते थे कि प्राकृतिक चिकित्सा जीवन जीने का तरीका है’। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक बहुत बडी ताकत हैं और इसका हमें अनुसरण करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पास हजारों सालों की अध्ययन सामग्री है और वेदों में बीमारियों की चर्चा है, परंतु ज्ञान की इस विरासत को हम आधुनिकता के साथ जोडने में सफल नहीं रहे हैं लेकिन पिछले पांच सालों से हम इसे जोडऩे के लिए प्रयासरत हैं और आयुष इसका हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि देश की स्वास्थ्य प्रणाली को स्वास्थ्य सम्मान निर्माण के लिए समग्र प्रणाली के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना एक निवारक और किफायती मॉडल है जो लोगों को निवारक करने के साथ-साथ इलाल भी करती है, जिसमें आयुष को भी साथी बनाया गया है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने 12500 आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर पूरे देश में स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत आज हरियाणा में 10 आयुष हैल्थ एण्उ वैलनेस सेंटर खोले जा रहे है। उन्होंने कहा कि इनमें से एक तिहाई यानि लगभग चार हजार आयुष हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर इसी साल में खोलने का लक्ष रखा गया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश के प्रत्येक खण्ड में कम से कम ऐसा एक सेंटर होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना न होती तो इस योजना के तहत अब तक जितने भी मरीजों को निशुल्क उपचार हुआ है, उन पर लगभग 12 हजार करोड रूपए का खर्च आया है अर्थात कितना लाभ इन लाखों गरीब परिवारों को इस योजना से मिला है।

उन्होंने कहा कि तकनीक आयुष की मदद करेगी और यह देश में आयुष को बढावा देगी। आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर खुलने से रोजगार के अवसर पैदा होगेे क्योंकि सेंटर के आसपास के युवाओं को रोजगार मिलेगा और देश निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि निवारक स्वास्थ्य देखभाल बाजार को विकास होने वाला है हमें आयुष को एक ब्रांड के रूप में विकसित करना होगा इसके लिए हमनें लगभग 70 देशों के साथ इस प्रकार के समझौते भी किए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सदियों से हमारे महापुरूषोंं ने दुनिया में आयुर्वेद और परांपरागत चिकित्सा पद्घति में बहुत बड़ा योगदान दिया हैं और अब दुनिया में योग के प्रति अद्घभुत उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि योग वैलनेस के साथ-साथ दुनिया को भारत के साथ जोड़ता है और शरीर-बुद्घि को भी जोडने का काम करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें योग के साथ जुडी विधाओं को दुनिया तक पहुंचाने का काम करना है। इस मौके पर उन्होंने बाजरे का जिक्र करते हुए कहा कि यह हर प्रकार की मिटटी में उत्पन्न हो सकता है और हम दुनिया के लिए बाजरे का उत्पादन कर सकते हैं क्योंकि यह एक प्रकार की गुणी फसल है।

श्री मोदी ने आयुष के एक ओर पहलू का जिक्र करते हुए कहा कि मैडीकल पर्यटन बढ़ रहा है और राज्य सरकारें मैडीकल और मैडीटेशन की ओर ध्यान दे रही हैं। यहीं कारण है कि अब 5-स्टार होटलों में जिम के साथ-साथ योग का रूम भी विकसित हो गया है। उन्होंने कहा कि हमें मैडीकल पर्यटन को देश के हर हिस्से में ले जाना और इस परंपरागत चिकित्सा पद्घति से नए भारत की छवि बनेगी।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर हरियाणा के मेहनती मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे आजकल हरियाणा के गांवों के दौरों पर हैं और कठोर परिश्रम कर रहे हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने चयनित लोगों को आयुष अवार्ड देकर सम्मानित भी किया और आयुष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 12 चिकित्सकों के नाम से एक साथ 12 डाक टिकटों को विमोचन भी किया। इस मौके पर केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियो लिंक के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा में दस आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर खोलने के लिए धन्यवाद व अभिनंदन किया कि उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा से की है।

इस मौके पर पंचकूला स्थित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, विधायक ज्ञान चंद गुप्ता व लतिका शर्मा, मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान श्री वी. उमाशंकर, सचिव स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण, ग्राम एवं आयोजना विभाग के प्रधान सचिव श्री ए के सिंह, श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री विनित गर्ग, मिशन निदेशक श्रीमती पी अमनीत कुमार, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीरपाल सरो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व राज्य सरकार के वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।