शनिवार, August 31, 2019

चंडीगढ़, 31 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने पिछले 5 वर्षों में अपने किए गए वायदों से बढकऱ कार्य किया है, चाहे वह गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देना हो या मैरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से नौकरियों देना हो, ऐसे कई व्यवस्था परिवर्तन के कार्य जनता के कल्याण के लिए किए गए हैं।

मुख्यमंत्री आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नारनौल हलके के गांव मीरपुर में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 4137 गांव में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वह अगर 24 घंटे अपने गांव में बिजली चाहते हैं तो उन्हें अपने मीटर बाहर लगवाने होंगे, कुंडी कनेक्शन लगाना बंद करना होगा और बिजली के बकाया बिल भरने होंगे। इसके लिए अंतिम 1 वर्ष के बकाया बिल की 6 किस्तों में अदायगी करने की सुविधा सरकार प्रदान करेगी, यदि यह सभी औपचारिकताएं पूरी करते हैं तो 30 दिन के अंदर अंदर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का उनका वायदा है।

उन्होंने कहा कि हमने राजनीति की सुचिता बदली है। हरियाणा में युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि अगर नेता, अधिकारी और कर्मचारी ईमानदार है तो जनता को भी ईमानदार बनकर आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि आमजन को अफसरों व दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। अब कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ले सकता है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में उठान सिंचाई परियोजना पर 143 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके पुराने पंप व मशीनरी का नवीनीकरण किया गया है। इसके फलस्वरूप 300 से अधिक नहरों के अंतिम छोर पर हम पानी पहुंचाने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 11 वर्षों बाद बीपीएल राशन कार्ड को बनाने की प्रक्रिया आरंभ की गई है, अब कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी मासिक आय 15 हजार रुपए तक है, वह अपना नाम बीपीएल सूची में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत भी 25 हजार से अधिक लोगों को फायदा मिला है और इसके तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज करवाए जा रहे हैं।

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री धर्मवीर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में मुख्यमंत्री ने नया हरियाणा बनाकर लोगों को दिखा दिया है कि किस प्रकार क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर ईमानदारी से काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में पानी पहुंचने के बाद अब यह जिला भी अंबाला कुरुक्षेत्र करनाल जैसे जिलों की तरह खेती करने में आगे बढ़ रहा है।