चंडीगढ़, 1 सितम्बर-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज नारनौल निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को 40.77 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने आज नारनौल से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने से पहले रेस्ट हाऊस से इन आठ परियोजनाओं में से चार का उद्घाटन और चार का शिलान्यास रखा।
मुख्यमंत्री ने कनीना में लगभग 1423.92 लाख रुपये की लागत से बने 50 बैड के अस्पताल, लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बने एकीकृत बागवानी विकास केंद्र, लगभग 318.04 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन हसनपुर और नारनौल के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में लगभग 325 लाख रुपये की लागत से बने खेल सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।
इसी प्रकार, उन्होंने नागरिक अस्पताल नारनौल में लगभग 656.41 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ट्रामा सेंटर, बलाह कलां में लगभग 360 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन, मालड़ाबास में लगभग 363.63 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन और महेंद्रगढ़ में लगभग 130.75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एनवीएम का शिलान्यास किया।
उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत पांच वर्षों में वर्तमान राज्य सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ हर वर्ग व क्षेत्र का विकास किया है। हमने जितना विकास किया है उतनी पिछली सरकारों में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर परिवार को समृद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री समृद्धि योजना चलाई है,जिसके तहत 1.8 लाख रुपये से कम की वार्षिक आय वाले पात्र परिवार को हर वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बने एकीकृत बागवानी विकास केंद्र से जिला के किसानों को बागवानी से संबंधित तकनीकी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा खेती से संबंधित नई खोजे, संरक्षित खेती, पोली हाऊस, नेट हाऊस, वाक-ईन-टनल, टपका सिंचाई पद्धति, जैविक खेती को इस क्षेत्र में बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्रीमती संतोष यादव, नारनौल के विधायक श्री ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।