चंडीगढ़, 1 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि बच्चों को पढ़ाई के बाद उनके हुनर के अनुरूप रोजगार के अवसर मिल सके इसके लिए किसान मॉडल स्कूल में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा ताकि किसानों के बच्चे भी शिक्षा के बाद कृषि क्षेत्र में मांग के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री आज दादरी में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चरखी मोड पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनकी सरकार का मुख्य फोकस सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य पर रहेगा इसके लिए कार्यक्रम व योजनाएं तैयार की जा रही हंै। उन्होंने कहा कि चरखी दादरी को प्रदेश का 22वां जिला बनाने का सौभाग्य भी मुख्यमंत्री के रूप में उनको ही मिला है। इसका श्रेय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़ को जाता है जो जिला पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष थे ।
उन्होंने कहा कि चरखी दादरी में नया लघु सचिवालय बनाने के लिए जमीन चिह्निïत कर ली गई है और शीघ्र ही इसकी आधारशिला रखी जाएगी । उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के उपरान्त 8 सितंबर को रोहतक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेशवासियों को सम्बोधित करेंगे।